
Singh Varshik Rashifal 2026: यह वर्ष स्टेज पर वापसी, आत्मविश्वास और पहचान का है। साल की शुरुआत में शनि की चाल गहरे डर, कर्ज़ या अचानक परिवर्तनों को सामने लाएगी, ताकि आप खुद को भीतर से मज़बूत कर सकें। गुरु के सीधा होने के बाद करियर और इमेज को नया स्पीड मिलेगा, फिर मध्य समय में आध्यात्मिकता, विदेश और एकांत आपके भीतर क्लैरिटी लाएँगे। साल के आख़िरी हिस्से में गुरु के सिंह राशि पर अनुकूल प्रभाव से व्यक्तित्व, प्रतिष्ठा और अवसर, तीनों एक साथ ऊंचाई पकड़ सकते हैं।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह साल आपको शरीर के साथ-साथ दिमाग और भावनाओं का भी ख्याल रखना सिखाएगा। शुरुआत में थकान, हार्मोनल गड़बड़ या ब्लड प्रेशर जैसी बातें सतर्क रहने को कहेंगी, ख़ासकर यदि आप बहुत देर तक बैठकर काम करते हैं। साल के बीच के महीनों में गुरु की स्थिति आपको आराम, ध्यान, योग, रीट्रीट या प्रकृति के बीच जाने के लिए प्रेरित कर सकती है, जिससे ओवरलोड निकलेगा। वर्ष के अंतिम भाग में जब आत्मविश्वास और जोश बढ़ेगा, तब किसी तरह की ओवरकॉन्फिडेन्स से बचें और नियमित हेल्थ चेकअप जारी रखें।
सिंह राशि वार्षिक राशिफल 2026 बताता है कि बिज़नेस में आपका ब्रांड और इमेज बहुत मायने रखेगी। साल की शुरुआती तिमाही में टैक्स, लीगल, पार्टनरशिप खर्चों को साफ़ करने पर जोर दें; पुराने कन्फ्यूज़न दूर होंगे तो ही ग्रोथ सस्टेनेबल रहेगी। बीच के समय में आप बैकएंड सिस्टम, टीम स्ट्रक्चर, ट्रेनिंग और डिजिटल प्रेज़ेंस पर काम कर सकते हैं। साल के अंतिम कुछ महीनों में आपके नाम से नया प्रोडक्ट, फ्रेंचाइज़, कंसल्टेंसी या प्रीमियम सर्विस लॉन्च करने के योग बनते हैं। कॉम्पिटिटिव मार्केट में भी आपका यूनिकनेस और क्वालिटी आपको अलग पहचान दिला सकती है।
सिंह राशि के लिए यह वार्षिक राशिफल 2026 नौकरी के क्षेत्र में जिम्मेदारी और प्रगति, दोनों का संकेत देता है। साल की शुरुआत में कठिन कार्य, गुप्त प्रोजेक्ट या दबाव भरे दायित्व आपके हिस्से आ सकते हैं, जिनसे आपकी कठिन परिस्थिति सँभालने की क्षमता सिद्ध होगी। वर्ष के मध्य भाग में आप स्वयं के कार्यक्षेत्र और दिशा पर गंभीरता से विचार करेंगे; कुछ जातक उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण या नई दिशा चुनने की योजना बना सकते हैं। वर्षांत के आसपास पद में वृद्धि, कार्यस्थल पर सार्वजनिक प्रशंसा, बड़े लोगों का सहयोग और दूरस्थ या प्रतिष्ठित संस्थान से जुड़ने की संभावनाएँ प्रबल होंगी।
धन की स्थिति पहले संयम और बाद में प्रसार की ओर इशारा करती है। आरम्भ में पुराने ऋण, बीमा, उपचार, कर या पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण व्यय अधिक हो सकता है, पर यदि आप दृढ़ रहें तो धीरे-धीरे राहत मिलती दिखेगी। वर्ष के बीच में आत्मविकास, आध्यात्मिक यात्राओं, प्रशिक्षण और स्वास्थ्य पर युक्तिसंगत खर्च भविष्य के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। वर्ष के अंतिम भाग में नियमित आय में वृद्धि, अतिरिक्त आय-स्रोत, परामर्श-कार्य, मानदेय या किसी विशेष परियोजना से अच्छा लाभ मिलने के संकेत हैं। अत्यधिक जोखिम भरे निवेशों से दूरी बनाए रखना बुद्धिमानी होगी।

प्रेम जीवन के लिए सिंह राशि वार्षिक राशिफल 2026 गहरे अनुभवों और आत्मचिंतन से भरा दिखता है। वर्ष के प्रारम्भ में अत्यधिक अधिकार-भाव, शक या गोपनीयता का उल्लंघन संबंधों में तनाव पैदा कर सकता है; यहाँ भरोसा और खुली बातचीत सबसे बड़ा उपाय रहेगा। मध्य भाग में आप स्वयं की भावनात्मक चोटों को समझने और भरने की दिशा में बढ़ेंगे, जिससे पुराने बोझ हल्के होंगे। वर्ष के आखिरी हिस्से में आपके व्यक्तित्व की चमक और आकर्षण बढ़ने से ऐसे साथी की ओर खिंचाव हो सकता है जो आपके सम्मान, व्यक्तित्व और स्वाभिमान की कद्र करता हो, केवल आकर्षण तक सीमित न हो।
इसे भी पढ़ें: सिंह राशि का वार्षिक राशिफल यहां विस्तार से पढ़ें
सिंह राशि वार्षिक राशिफल 2026 के अनुसार दांपत्य जीवन में साझा निर्णय और स्पष्ट संवाद अत्यन्त महत्वपूर्ण रहेंगे। विवाहित जातकों को प्रारम्भिक समय में संयुक्त वित्त, बच्चों की पढ़ाई या ससुराल पक्ष से जुड़े कुछ गंभीर विषयों पर बैठकर ठोस निर्णय लेने होंगे। यदि आप दोनों मिलकर योजना बनाएँगे तो संबंध में सुरक्षा-भाव और विश्वास दोनों गहराएंगे। वर्ष के बीच में आध्यात्मिक यात्रा, किसी पवित्र स्थान पर पूजा या परिवार के साथ विश्राम भरा समय दांपत्य को कोमलता देगा। इस साल सिंह राशि के लिए कुछ महीनों में विवाह के शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं और उस दौरान विवाह आपके लिए फलदायी होगा।
पारिवारिक जीवन में सिंह जातक इस वर्ष मार्गदर्शक और निर्णयकर्ता की भूमिका में रहेंगे। शुरूआती समय में पैतृक संपत्ति, परिवार में पुराने मतभेद या साझा व्यवसाय से जुड़े मुद्दे उठ सकते हैं, जिनमें सभी की भलाई देखते हुए आपको संतुलित रुख अपनाना होगा। मध्य अवधि में आप घर से थोड़ी दूरी या एकांत में समय बिताकर अपनी दिशा तय करेंगे, जिसके बाद परिवार के लिए नई योजनाएँ बनेंगी। वर्ष के अन्त में घर-परिवार की प्रतिष्ठा बढ़ने, किसी सदस्य की उपलब्धि, सम्मान या सामाजिक पहचान से गौरव की अनुभूति होगी और पारिवारिक उत्सवों का माहौल बन सकता है।
प्रत्येक रविवार प्रातः तांबे के लोटे में जल, थोड़ी लाल चन्दन या रोली मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें और “ॐ घृणि सूर्याय नमः” का ध्यान करें।
शनिवार को किसी श्रमिक, वृद्ध या निराश्रित व्यक्ति को भोजन तथा आवश्यकता की वस्तुएँ दान करें, साथ ही कौवों या काले कुत्ते को रोटी खिलाएँ।
प्रत्येक गुरुवार पीली दाल या पीली मिठाई किसी धार्मिक स्थल पर चढ़ाएं और किसी आदरणीय गुरु या बुज़ुर्ग का आशीर्वाद लें।
सोमवार या प्रदोष के दिन भगवान शिव का 'ॐ नमः शिवाय' जप करें और शिवलिंग पर जल तथा बिल्वपत्र चढ़ाएँ।
प्रतिदिन थोड़ी देर प्राणायाम, विशेषतः गहरी श्वास और अनुलोम-विलोम करें, तथा महीने में कम से कम एक बार किसी आश्रम, गौशाला या अनाथालय में सेवा-दान करें। किसी भी रत्न या विशेष अनुष्ठान से पहले अपनी कुंडली अवश्य दिखाएं।
इसे जरूर पढ़ें: Purnima Tithi 2026: साल 2026 में कब-कब पड़ेंगी पूर्णिमा तिथियां, यहां जानें शुभ मुहूर्त समेत अन्य बातें
यह वार्षिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।