mithun rashi vivah ke upay

Mithun Rashi की लड़कियों को मिल सकता है मनचाहा पति, ये अचूक उपाय जीवनसाथी से जल्‍द करा देंगे आपकी भेंट

काफी समय से अपने लिए सही जीवन साथी तलाश रही हैं, मगर कामयाबी नहीं मिल रही है, तेा मिथुन राशि के कन्‍याओं के लिए पंडित मनीष शर्मा बहुत ही सरल उपाय बता रहे हैं, जो इस लेख में आप पढ़ सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-10-28, 20:32 IST

शादी की उम्र में हर लड़की को अपने लिए एक अच्‍छे जीवनसाथी की तलाश रहती है, मगर कई बार पलक झपकाते ही अच्‍छा पार्टनर मिल जाता है, तो कभी चिराग लेकर तलाशने पर भी सही जीवनसाथी नहीं मिल पाता है। क्‍या आप भी उन्‍हीं में से एक हैं, जो काफी समय से अपने लिए सही पार्टनर की तलाश में हैं, मगर वह मिल नहीं रहा? यदि हां, तो आज हम आपको मिथुन राशि की लड़कियों के लिए कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिन्‍हें करने पर जल्‍दी ही आपकी हमसफर से भेंट हो जाएगी। यह उपाय हमें मध्‍य प्रदेश, उज्‍जैन निवासी पंडित मनीष शर्मा बता रहे हैं। वह कहते हैं, " मिथुन राशि वाली कन्‍याएं आकर्षक व्‍यक्तित्‍व की धनि होती हैं। इस राशि के लोग विपरीत लिंग की तरफ बहुत जल्‍दी आकर्षित होते हैं। इन्‍हें यह तय करने में दिक्‍कत आती हैं, किसे जीवनसाथी चुने।"

ऐसे में पंडित जी ने कुछ ऐसे उपाय बताए हैं, जो जीवनसाथी से आपको बहुत जल्‍दी मिला सकते हैं। चलिए कुछ उपाय के बारे में हम आपको बताते हैं-

मनचाहा पति मिलने के उपाय

मनचाहा पति चाहिए तो आपको पंडिता मनीष शर्मा द्वारा बताए गए इन उपायों को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए-

1-केले के पेड़ की पूजा

पंडित मनीष शर्मा बताते हैं कि गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। मिथुन राशि की कन्याओं को इस दिन केले के पेड़ की विशेष पूजा करनी चाहिए।

  • सुबह स्नान के बाद साफ पीले कपड़े पहनें।
  • फिर एक लोटा पानी में थोड़ा हल्दी मिलाकर केले के पेड़ पर चढ़ाएं।
  • 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का 11 बार जाप करें।

मान्यता है कि इस उपाय से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं और शीघ्र ही विवाह का योग बनता है। जिन कन्याओं की शादी में विलंब हो रहा है, उनके लिए यह उपाय बहुत प्रभावी माना गया है।

इसे जरूर पढ़ें- Astro Tips For Happy Married Life: वैवाहिक जीवन में मिठास लाने के लिए आप भी आजमाएं ये उपाय, जीवनसाथी से अनबन हो सकती है दूर

mithun rashi ke liye manchaha pati ke upay

2- हर सोमवार करें शिव-पार्वती की उपासना

शिव और पार्वती का विवाह प्रेम, समर्पण और अटूट विश्वास का प्रतीक है। मिथुन राशि की लड़कियां यदि हर सोमवार को शिव-पार्वती की पूजा करती हैं, तो उन्हें एक योग्य और प्रेमपूर्ण जीवनसाथी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

  • सोमवार के दिन उपवास रखें।
  • शिवलिंग पर दूध, जल और बिल्वपत्र चढ़ाएं।
  • पार्वती माता से प्रार्थना करें कि वे आपके लिए वही जीवनसाथी चुनें जो आपके लिए सर्वोत्तम हो।

यह उपाय न केवल विवाह के योग को मजबूत करता है, बल्कि मन की अस्थिरता को भी दूर करता है, जो मिथुन राशि की सबसे बड़ी कमजोरी मानी जाती है।

3- चंद्रमा को अर्घ्य दें

मिथुन राशि पर चंद्रमा का प्रभाव भी काफी गहरा होता है। जिन कन्याओं का मन अक्सर डगमगाता रहता है, उन्हें सोमवार और पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए।

  • चांदी के लोटे में दूध और जल मिलाकर चंद्रमा को अर्पित करें।
  • मन ही मन अपने भावी जीवनसाथी के लिए प्रार्थना करें।

यह उपाय आपके मन को स्थिर बनाता है और आपके विचारों में स्पष्टता लाता है, जिससे आप सही व्यक्ति को पहचान पाती हैं।

याद रखें, सच्चा प्यार तभी मिलता है जब मन शांत, विचार स्पष्ट और आस्था दृढ़ होती है। इसलिए इन उपायों को नियमित रूप से करें, भगवान पर भरोसा रखें और मुस्कान बनाए रखें। आपकी किस्मत के सितारे जरूर चमकेंगे।

इसे जरूर पढ़ें- Astro Tips: सुबह उठते ही करें सिर्फ ये 4 काम, सास और पति से अनबन होगी दूर

ऊपर दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;