image

क्या आपकी राशि में भी चल रही है शनि की साढ़ेसाती? Margashirsha Amavasya के दिन आजमाएं ये उपाय

अगर आपकी राशि में भी शनि की साढ़ेसाती की वजह से कई समस्याएं आ रही हैं, तो आप मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन यहां बताए कुछ उपायों को आजमा सकती हैं। इससे आपके जीवन में समृद्धि आ सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-11-18, 17:14 IST

हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष अमावस्या का विशेष महत्व होता है। इस दिन ज्योतिष से जुड़े कुछ विशेष उपाय आपके जीवन में समृद्धि लाने में मदद कर सकते हैं। ऐसे ही इस साल की मार्गशीर्ष अमावस्या जिसे अगहन अमावस्या भी कहा जाता है उन लोगों के लिए बहुत खास है जिनकी राशि में शनि की साढ़ेसाती चल रही है। मुख्य रूप से मेष, कुंभ और मीन राशियों के जीवन में शनि की साढ़ेसाती चल रही है। ज्योतिष की मानें तो जब किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती चलती है, तो जीवन में कई चुनौतियां सामने आ सकती हैं जैसे काम में रुकावटें, आर्थिक तंगी, सेहत से जुड़ी समस्याएं, रिश्तों में तनाव और मानसिक तनाव बढ़ सकता है। ऐसे में यदि आप सही उपाय आजमाएं तो आपके जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कि जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है उन्हें मार्गशीर्ष अमावस्या पर कौन से उपाय आजमाने चाहिए।

मार्गशीर्ष अमावस्या पर मेष राशि के लिए उपाय

मेष राशि के जीवन में इस साल की शुरुआत में ही शनि की साढ़े साती शुरू हुई है। अगर आप मार्गशीर्ष अमावस्या पर यहां बताए उपाय आजमाएं तो आपको इसके शुभ फल मिल सकते हैं। आइए अजानें मेष राशि के लिए उपाय-

peepal tree upay

  • यदि मेष राशि के लोग मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएंगे और शाम के समय सरसों के तेल का दीपक जलाएंगे तो आपको लाभ मिलेगा।
  • इस दिन आप घर की दक्षिण दिशा में तिल के तेल का दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है। इससे जीवन में आने वाली रुकावटें दूर हो सकती हैं और मन शांत रहता है।
  • अमावस्या तिथि के दिन यदि आप किसी जरूरतमंद को लोहे की चीजों का दान करेंगी तो आपको इसके लाभ हो सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन करें इन 5 चीजों का दान, दूर हो सकते हैं सभी पितृ दोष

मार्गशीर्ष अमावस्या पर कुंभ राशि के लिए उपाय

कुंभ राशि के लोगों के जीवन ने शनि की साढ़ेसाती का आखिरी चरण चल रहा है और यदि आप मार्गशीर्ष अमावस्या पर शनि की साढ़ेसाती के लिए कुछ आसान उपाय आजमाएंगी तो आपके जीवन में लाभ हो सकता है।

shani sadhe sati upay

  • शनि की साढ़े साती में हनुमान जी का स्मरण विशेष रूप से फलदायी हो सकता है। अगर आप इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी तो आपको शनि साढ़े साती के प्रभाव को कम करने में मदद मिल सकती है।
  • यदि आप इस दिन जरूरतमंदों को भोजन कराएंगी और धन और वस्त्र का दान करेंगी तो आपको शनि साढ़े साती के प्रभाव से बाहर निकलने में मदद मिल सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: 20 या 21 नवंबर कब है Margashirsha Amavasya? जानें सही तिथि, स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और महत्व

मार्गशीर्ष अमावस्या पर मीन राशि के उपाय

मीन राशि वाले साढ़ेसाती के अंतिम चरण का सामना कर रहे हैं, जिसकी वजह से मन में भ्रम, आर्थिक अस्थिरता और रिश्तों में तनाव की स्थिति आ सकती है, लेकिन मार्गशीर्ष अमावस्या पर किए गए कुछ आसान उपाय आपके जीवन में खुशहाली ला सकते हैं।

  • इस दिन यदि आप शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं और थोड़े से काले तिल चढाएंगी तो आपको साढ़े साती के प्रभाव को कम करने में मदद मिल सकती है। इसके साथ ही आप शिवलिंग का जलाभिषेक भी करें।
  • मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन यदि आप शनि मंदिर में शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं तो आपके जीवन में इसके लाभ मिल सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;