
भारत में जैसे बॉलीवुड की फिल्में मशहूर हैं वैसे ही टीवी सीरियल्स भी। आज भी पुराने और नए टीवी सीरियल्स लोगों की दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हैं। टीवी सीरियल्स की खास बात यह है कि ये लोगों की भावनाओं से जुड़े हुए होते हैं। सीरियल्स के दर्शक इसे अपने जिंदगी से कनेक्ट कर पाते हैं शायद इसलिए भी टीवी सीरियल्स ज्यादा मशहूर हो पाते हैं। इंटरनेट और ओटीटी के बाद अब टीवी सीरियल्स का क्रेज पहले जितना नहीं रह गया है। 90's के समय में ऐसे कई टीवी सीरियल्स थे जिन्हें पूरा परिवार साथ मिलकर देखते थे, वहीं कुछ ऐसे भी सीरियल्स थे जो उस दौर के सभी बच्चों के फेवरेट हुआ करते थे। तो चलिए आज हम आपको उन सीरियल्स के बारे में बताएंगे जो बच्चों के दिलों पर राज किए हैं।

90 के दशक के बच्चों के फेवरेट सीरियल में से एक 'शक्तिमान'। इस सीरियल से उस दौर के सभी बच्चे परिचित होंगे। पढ़ाई खत्म कर बच्चे इस शो को देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहते थे। डीडी नेशनल पर यह शो साल 1997 में शुरू हुआ था जो कि साल 2005 तक चला था। उस समय बच्चों को यह लगता था कि शक्तिमान कोई सीरियल का किरदार नहीं बल्कि असली है जिसके पास जादुई शक्ति है।

जादुई पेंसिल और संजू की कहानी को भला कौन भूल सकता है। 90's के बच्चों की यह खास इच्छा थी कि उनके पास भी संजू की तरह जादुई पेंसिल हो। इसलिए बहुत से बच्चों के पास उस समय उनके स्टेशनरी में शाका लाका बूम बूम वाली पेंसिल होती थी। आज भी बाजार में ये पेंसिल देखने को मिल जाती है, जिसे देख बचपन की यादें तरोताजा हो जाती है। ये शो साल 2000 से 2004 तक चली थी।

नब्बे के दशक के बच्चों को इस सीरियल के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार रहता था। यह शो चार साल तक चला था, लेकिन बच्चों के मनोरंजन का बेहतरीन जरिया था। इस सीरियल में बच्चों की फेवरेट सोनपरी का रोल मृणाल कुलकर्णी ने प्ले किया था। सोनपरी, आलतू और फ्रूटी नाम की एक बच्ची की कहानी नब्बे के दशक के बच्चों को खूब पसंद आई थी।
इसे भी पढ़ें : ये हैं 90 के दौर के सबसे फेमस कार्टून शोज, आज भी हम सभी को आते हैं याद

शरारत शो में बच्चों को नानी के परिवार की कहानी देखने को मिली। ये नब्बे के दशक की फेमस और फेवरेट सीरियल में से एक थी। इस शो में नानी (फरीदा जलाल), और उनके परिवार की औरतें (नानी,बेटी और नातिन) तीनों महिलाएं परियां थीं। जो एक चुटकी बजाकर जादू से कुछ भी कर सकती थी। सीरियल में तीनों परियों की जादू की कहानी ने टीआरपी रेट काफी अच्छा बढ़ा था।

बच्चों के फेवरेट शो हातिम को भला कैसे भूल सकते हैं। हातिम और जैसमिन के जादुई कहानी उस दौर के बच्चों के फेवरेट शो में से एक थी। बंद होने के बाद भी इस सीरियल की लोकप्रियता कम नहीं हुई। इस बात का अंदाजा आप ऐसे भी लगा सकते हैं कि ये दूसरे अन्य चैनल जैसे लाइफ-ओके और स्टार प्लस में भी टेलीकास्ट हो चुके हैं।
ये सभी सीरियल नब्बे के दशक के बच्चों की फेवरेट शो थी। अगर आपके बचपन की भी कोई फेवरेट शो है तो हमें कमेंट कर बताएं और इस लेख को लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही एंटरटेनमेंट की खबर के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी।
Image Credit: social media and Hotstar
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।