
सतीश शाह और रत्ना पाठक शाह की जोड़ी ने अपने समय में खूब धमाल मचाया था। इनका स्टार प्लस पर आने वाला शो साराभाई वर्सेस साराभाई न केवल सुपर डुपर हिट रहा बल्कि उस सीरियल के बाद इनकी जोड़ी का खूब नाम हुआ, लेकिन क्या आप जानती हैं कि इस हिट सीरियल से पहले भी इन्होंने एक साथ पति-पत्नी के रूप में काम किया था। जी हां, उस शो का नाम शायद ही आपको पता होगा। ऐसे में इस शो के बारे में इस लेख में बता रहे हैं। जानते हैं आगे...
इस शो का नाम था फिल्मी चक्कर (Filmy Chakkar)। 1990 के दशक में आने वाला यह शो ज़ी टीवी पर प्रसारित हुआ था। इसमें सतीश शाह ने प्रकाश जायसवाल का किरदार निभाया था जबकि रत्ना पाठक शाह उनकी पत्नी के रूप में पूनम जायसवाल की भूमिका में नजर आई थीं।
-1761821633886.jpg)
अगर इस शो के थीम की बात करें तो 'फिल्मों के प्रति एक परिवार के अत्यधिक जुनून' को इस शो में दर्शाया गया था जो कि एक मजेदार कॉमेडी के रूप में सामने आया था।
प्रकाश जायसवाल एक ऐसे व्यक्ति थे जो न केवल सिनेमा में अपनी रुचि रखते थे बल्कि फिल्मी हस्तियों के बारे में सोचते थे, खाते थे और बात करते थें। वहीं पूनम जायसवाल स्वभाव में शांत एक कुशल ग्रहणी थीं, जो अपने पति की फिल्म के प्रति प्रेम से बेहद ही परेशान रहती थीं। जिस तरह साराभाई शो में इन दोनों की प्यारी सी नोक झोंक दिखाई थी उसी तरह फिल्मी चक्कर में भी नोक झोंक और परफेक्ट कॉमेडी टाइमिंग से इन्होंने सभी का मन जीता था।
इसे भी पढ़ें -National Unity Day: 31 अक्टूबर को ही क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय एकता दिवस? जानें इस दिन से जुड़ा इतिहास
यह शो साल 1993 से 1995 के बीच में प्रसारित हुआ था। इसके बाद यह दोनों कॉमेडी पार्टनरशिप के एक अच्छे उदाहरण बने और फिर साराभाई वर्सेस साराभाई में इंद्रवदन और माया के रूप में नजर आए। बता दें कि सतीश शाह और रत्ना पाठक शाह ने अपने करियर में मुख्य रूप से तीन टीवी सीरियल्स में एक साथ काम किया।
-1761821651693.jpg)
जैसा कि हमने बताया पहला सीरियल फिल्मी चक्कर जो कि 1993 से 1995 में प्रसारित हुआ, वहीं दूसरा सीरियल साराभाई वर्सेस साराभाई जो कि 2004 से 2006 में टीवी पर आया, इसके बाद दोबारा साराभाई वर्सेस साराभाई टेक 2 रिलीज हुआ जो कि 2017 में आया। इस प्रकार इनकी हिट जोड़ी ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।
हालांकि, ये दोनों फिल्मों में भी नजर आए, लेकिन कभी मुख्य जोड़ी में ना आकर ये सह कलाकार के रूप में दिखे। यूट्यूब पर फिल्मी चक्कर के कुछ एपिसोड आपको सर्च करने पर मिल जाएंगे जो न केवल पुरानी यादों को ताजा करते हैं बल्कि सतीश शाह और रत्ना पाठक शाह जैसे बड़े कलाकारों की अदाकारी को हमारे मन में जिंदा भी रखते हैं।
इसे भी पढ़ें -महिमा चौधरी ने कर ली दूसरी शादी? दुल्हन बनी 'परदेस' एक्ट्रेस के साथ संजय मिश्रा की तस्वीर वायरल
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: youtube
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।