herzindagi
pnb special  days fd scheme

पंजाब नेशनल बैंक की इस FD में निवेश कर आप पा सकते हैं अच्छा रिटर्न, जानें पूरी डिटेल्स

<span style="font-size: 10px;">पंजाब नेशनल बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।&nbsp;</span>
Editorial
Updated:- 2022-11-14, 16:45 IST

बचत करना आज समय की जरूरत है। अपने भविष्य को सुरक्षित करने से लेकर कुछ अच्छा हासिल करने के लिए जरूरी है कि आपकी फाइनेंशियल कंडीशन मजबूत हो। वहीं जब बात होती है सेविंग की तो तब भी लोगों को मन में घाटा हो जाने का डर रहता है।

यही कारण कारण है कि फिक्स डिपॉजिट में निवेश करने के लिए सबसे अच्छी स्कीम में से एक माना जाता है। हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा भी एक स्कीम की शुरुआत की गई है। चलिए जानते हैं इस स्कीम के बारे में।

स्पेशल FD स्कीम

पंजाब नेशनल बैंक ने 600 दिन की एफडी योजना शुरुआत की है। खास बात यह है कि इस योजना के तहत बहुत अच्छा ब्याज दिया जा रहा है। वहीं अगर बात करें कि इस स्कीम में कौन निवेश कर सकता है तो उसमें 60 साल से अधिक के लोग शामिल है। बता दें कि यह स्कीम इसी साल अक्टूबर महीने से लागू हुई है।

इसे भी पढ़ेंःपोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में मिलता है FD जितना ब्याज, आप भी उठाएं फायदा

कितना मिलेगा ब्याज

pnb special scheme for investment

मैच्योरिटी से पहले तौड़े जा सकने वाली स्कीम में निवेश करने पर आपको 7 प्रतिशत ब्याज दी जाएगी। वहीं अगर आप मैच्योरिटी से पहले पैसे नहीं निकालते हैं तो आपको 7.80% ब्याज मिलेगा। बिना किसी डर के सेफ साइड पर रहकर निवेश करने के लिए यह एक अच्छा ऑफर है।

हर स्कीम पर अलग होता है ब्याज

इस स्कीम में निवेश करने के अलावा अगर आप बैंक की किसी और स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपको इस दर पर ब्याज नहीं मिलेगा।

कैसे लें अधिक जानकारी

इस स्पेशल फिक्स डिपोजिट स्कीम में निवेश करने से पहले अधिक जानकारी लेने के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट पर मौजूद नंबर की मदद ले सकते हैं। साथ ही आसपास की किसी भी ब्रांच में जाकर भी जानकारी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःBusiness Idea: घर पर पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी खोलकर कमाएं पैसे

यह विडियो भी देखें

इस स्कीम के तहत निवेश कर आप अच्छा रिटर्न भी पा सकते हैं और आपको किसी तरह का जोखिम भी नहीं होगा। आपको इस स्कीम के बारे में क्या कहना है यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। साथ ही निवेश से जुड़े किसी भी तरह के प्रश्न के लिए आप इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल कर सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।