
पढ़ाई पूरी होने के बाद हम सभी के मन में यही आता है कि किताबी ज्ञान को अब फील्ड में भी आजमाया जाए। इसके लिए सबसे जरूरी होता है कि किसी अच्छी कंपनी में इंटर्नशिप मिल जाए, क्योंकि असली प्रोफेशनल दुनिया की शुरुआत एक इंटर्नशिप से होती है। यही वो मौका होता है जब आप वास्तव में अपने स्किल्स व किताबी ज्ञान को आजमाते हैं और खुद को प्रोफेशनली तैयार कर पाते हैं।
अधिकतर लोग यह सोचते हैं कि पढ़ाई पूरी होने के बाद इंटर्नशिप तो मिल ही जाएगी। लेकिन वास्तव में एक अच्छी इंटर्नशिप पाना उतना भी आसान नहीं होता है। एक फ्रेशर को हर कंपनी मौका नहीं देती है। ऐसे में बहुत से बच्चे वर्क एक्सपीरियंस हासिल करने के लिए ही काफी जद्दोजहद करते हैं। हो सकता है कि आप भी ऐसी ही किसी स्थिति में हों तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस एक सही तरीका, थोड़ी सी प्लानिंग और अपने ऊपर भरोसा रखकर आप बेहद आसानी से अच्छी कंपनी में इंटर्नशिप कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं-
अक्सर यह देखने में आता है कि पढ़ाई पूरी होने के बाद हम सभी का पूरा फोकस सिर्फ और सिर्फ इंटर्नशिप ढूंढने पर ही होता है। हालांकि, ऐसा करने से बचना चाहिए। इससे पहले आप आप अपने इंटरेस्ट को क्लियर करें। खुद से पूछें कि कॉलेज में कौन-से सब्जेक्ट या एक्टिविटीज आपको अच्छी लगती थी। उसी के आधार पर आप अपनी फील्ड चुनें और फिर सही जगह पर अप्लाई करें। इससे आपको वही वर्क एक्सपीरियंस मिलने में मदद मिलती है, जिसकी आपको सच में जरूरत है।

आज के समय में ऑनलाइन की दुनिया आपके करियर के दरवाजे खोल सकती है। इसलिए, लिंक्डइन जैसी वेबसाइट पर अपना एक मजबूत प्रोफाइल बनाएं। यह एक प्रोफेशनल नेटवर्किंग हब है और इसलिए इसकी मदद से अच्छी इंटर्नशिप मिलने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं। आप प्रोफाइल बनाते समय अपनी एजुकेशन, स्किल्स और सर्टिफिकेट्स को उसमें ऐड करो।
यह भी पढ़ें: इस राज्य की बेटियों को सरकार दे रही है विदेश में पढ़ने का मौका, हर साल मिलेंगे 10 साल
अगर आप एक अच्छी कंपनी में इंटर्नशिप हासिल करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको खुद से अप्रोच करना आना चाहिए। इसके लिए आप सबसे पहले उन कंपनियों की लिस्ट बनाएं, जिसके साथ आप काम करना चाहती है। उन कंपनियों की वेबसाइट्स पर रेग्युलर विजिट करती रहें। साथ ही, आप वेबसाइट से ई-मेल आईडी लेकर एचआर को सीधे मेल कर सकती हैं। जिसमें आप अपना रिज्यूमे अटैच करो और साथ ही साथ, ये भी बताओ कि आप उनके साथ क्यों काम करना चाहती हो।

अगर आप एक अच्छी कंपनी में वर्क एक्सपीरियंस हासिल करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको अपने सॉफ्ट स्किल्स पर भी जरूर काम करना चाहिए। कई बार अच्छी कम्युनिकेशन और टीमवर्क किताबी ज्ञान से ज्यादा काम आते हैं। इसलिए, खुद को बेहतर बनाने के लिए ग्रुप डिस्कशन या ऑनलाइन कम्युनिटीज का हिस्सा बनें। इसके अलावा, दोस्तों के साथ मॉक इंटरव्यू प्रैक्टिस करें। अगर जरूरी हो तो आप शॉर्ट टर्म क्लासेस लेकर भी खुद को बेहतर बना सकती हैं। इससे अच्छी कंपनी में इंटर्नशिप मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें: क्या आप भी अपने बच्चों पर बनाती हैं पढ़ाई का प्रेशर? एक्सपर्ट से जानें ऐसा करना कितना है गलत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।