प्लास्टिक फर्नीचर की क्लीनिंग करते हुए ना करें ये मिसटेक्स

अगर आप प्लास्टिक फर्नीचर की सफाई कर रही हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। ये गलतियां आपके फर्नीचर को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

plastic furniture cleaning tips

हम सभी के घर में प्लास्टिक फर्नीचर होता ही है। अक्सर हम कुर्सियों से लेकर टेबल आदि में प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन घर के अन्य फर्नीचर की तरह ही प्लास्टिक फर्नीचर को भी क्लीन करना बेहद जरूरी होता है। प्लास्टिक फर्नीचर पर जब गंदगी जमा होती है तो वह देखने में मटमैले नजर आते हैं।

अमूमन हम सभी प्लास्टिक फर्नीचर को साफ करते हैं। लेकिन इस दौरान कुछ छोटी-छोटी गलतियां करते हैं, जिससे प्लास्टिक फर्नीचर को काफी नुकसान हो सकता है। इसलिए आपको ऐसी गलतियां करने से बचना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको प्लास्टिक फर्नीचर को क्लीन करते समय करने से बचना चाहिए-

बहुत अधिक केमिकल का इस्तेमाल करना

Chemical reuse

क्लीनिंग के लिए हम सभी कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं। हमें ऐसा लगता है कि इन केमिकल्स से सफाई करना काफी आसान हो जाएगा। जबकि वास्तव में हार्श केमिकल्स पलास्कि फर्नीचर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ये फर्नीचर के रंग को खराब कर सकते हैं, या फिर समय के साथ प्लास्टिक को कमजोर कर सकते हैं। इसलिए, हमेशा माइल्ड क्लीनर का इस्तेमाल करने की कोशिश करें।

स्क्रबर का इस्तेमाल करना

Scrub chaiir

प्लास्टिक फर्नीचर पर गंदगी जमी होती है तो उसे जल्द साफ करने के लिए हम स्क्रबर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन प्लास्टिक (पुराने बैग को रीयूज करने का तरीका) फर्नीचर की क्लीनिंग करते हुए स्कोअरिंग पैड या स्टील वूल का उपयोग करने से बचें। ये सरफेस पर स्क्रैच का कारण बन सकते हैं, जिससे फर्नीचर को काफी नुकसान हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: DIY Can Reuse:कोल्ड ड्रिंक के खाली कैन को फेंकने की बजाय ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल, जानें तरीका

हर दिन सफाई न करना

प्लास्टिक फर्नीचर की क्लीनिंग करते हुए यह एक बेहद ही कॉमन मिसटेक है, जो हम अक्सर करते हैं। प्लास्टिक फर्नीचर की जब हर दिन सफाई नहीं की जाती है तो इससे समय के साथ उस पर धूल और गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में बाद में बिल्डअप को क्लीन करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए बिल्डअप को रोकने के लिए हर दिन फर्नीचर की सफाई करें। इससे आप फर्नीचर पर लगे किसी भी तरह के दाग को भी आसानी से निकाल पाएंगे।

फर्नीचर को सीधी धूप में रखना

Protect sun rays

कई बार ऐसा होता है कि हम जब प्लास्टिक फर्नीचर को क्लीन करते हैं तो फिर उसे धोने के बाद सीधी धूप में रख देते हैं। जिससे वे अच्छी तरह से सूख जाएं। लेकिन इस तरह प्लास्टिक फर्नीचर (पुराने कप को रीयूज करने का तरीका) को धूप में रखना अच्छा नहीं माना जाता है। जब लंबे समय तक फर्नीचर को धूप में रखा जाता है तो इससे ना केवल उसका रंग फीका पड़ जाता है, बल्कि इससे फर्नीचर काफी कमजोर हो जाता है। इसलिए, आप प्लास्टिक फर्नीचर को बहुत लंबे समय तक सीधी धूप में रखने से बचें।

इसे भी पढ़ें: DIY Old Tyre: पुराने टायर को फेंकने की बजाए इस तरह करें गार्डन में इस्तेमाल, जानिए तरीका

ब्लीच का बहुत अधिक इस्तेमाल करना

अक्सर हम प्लास्टिक फर्नीचर को क्लीन करते समय ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं। कुछ हद तक इसका इस्तेमाल करने से यकीनन आप फर्नीचर क्लीनिंग को बेहतर बना सकती हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा नहीं किया जाना चाहिए। ब्लीच का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से कमजोर हो सकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP