मच्छरों से पाना चाहती हैं छुटकारा तो गार्डन में लगाएं ये 3 पौधे

गर्मी का मौसम शुरू होते ही घर में मच्छरों आतंक बढ़ जाता है। अगर आप अपने घर से मच्छरों को दूर रखना चाहती हैं तो अपने गार्डन में इन 3 प्लांट्स को लगा सकती हैं। 

 
Yashasvi Yadav
plants list that repel mosquitoes

मौसम में बदलाव होने के साथ जगह-जगह मच्छरों का पनपना शुरू हो जाता है। मच्छरों से निजात पाना इतना भी आसान नहीं है। शाम हो या सुबह यह आपको घर में बैठना तक मुश्किल कर देते हैं। मच्छर काटने से न सिर्फ गंभीर बीमारी होने का खतरा रहता है बल्कि यह एलर्जी का कारण भी माना जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप मच्छरों को अपने घर से दूर रखने के लिए नेचुरल तरीके अपनाएं।

इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे पौधे बताएंगे जिससे मच्छर आपके घर के अंदर नहीं आएंगे और ये पौधे आपके गार्डन की खूबसूरती में चार चांद भी लगा देंगे। तो चलिए जानते हैं कि वह सभी पौधे कौन-कौन से हैं।

हॉर्समिंट

यह एक जंगली पुदीना होता है, जिसे इंग्लैंड में हॉर्स मिंट के नाम से जाना जाता है। हॉ‍र्समिंट पौधे की पत्तियां स्वाद में कड़वी होती हैं और इसकी पत्तियों का इस्तेमाल दवाइयां बनाने में होता है। लोग हॉर्स मिंट का सेवन गैस और पाचन की समस्याओं में करते हैं।

आप अगर यह पौधा अपने गार्डन में लगाती हैं घर में मच्छर आने की संभावनाएं बहुत कम हो जाएंगी। आपको बता दें कि इसकी खुशबू के कारण मच्छर इससे दूर रहते हैं। यह पौधा आप आसानी से अप्रैल या मई में लगा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- अपनी अनुपस्थिति में भी इन तरीकों से दे सकेंगी पौधों में पानी

नीम

plants that repel mosquitoes

नीम औषधीय गुणों से भरपूर होता है, इसलिए आम जीवन में इसका खूब प्रयोग होता है। आप अगर नीम का पौधा अपने गार्डन में लगाती हैं तो यकीन मानिए मच्छर आसपास भी नहीं भटकेंगे।(गर्मियों में भी पौधों में चाहिए ज्यादा फल और फूल तो अपनाएं ये आसान गार्डनिंग हैक्स ) सिर्फ यही नहीं नीम का पौधा मक्खी और दूसरी तरह के कीड़ों को दूर करने के लिए भी लोग अपने गार्डन में लगाते हैं।

नीम की पत्तियां एंटी बैक्टीरियल होने के साथ-साथ एंटी फंगल भी होती हैं। इसके अलावा यह एंटीऑक्सीडेंट भी होता है। इसलिए अगर आप नीम का पौधा अपने गार्डन में लगाती तो इससे आपको कई प्रकार से लाभ होगा।

इसे जरूर पढ़ें- इन 10 ट्रिक्स से घर के पौधों को कीड़े लगने से बचाएं और गार्डन को बनाएं हरा-भरा

कैटनिप

आपको बता दें कि कैटनिप को आयुर्वेदिक औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। मच्छर भगाने में यह बहुत असरदार पौधा माना जाता है। इस पौधे की ग्रोथ हर मौसम में सही से होती है और इसके फूल सफेद रंग के होते हैं।(गार्डन के ये 5 फूल कर सकते हैं कई बीमारियों का इलाज) यह पौधा आप घर के अंदर भी रख सकती हैं क्योंकि इससे मच्छर आपके घर के कमरों में नहीं आएंगे।

इन पौधों को अगर आप गार्डन में लगाती हैं तो इससे आपके घर में मच्छर नहीं आएंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

Disclaimer