herzindagi
How prepare soil for summer

Potting Soil: गर्मी में उगाई जाने वाली सब्जियों के लिए इस विधि से तैयार करें मिट्टी का मिश्रण

Potting Soil: गमले के अनुसार तीन हिस्सा मिट्टी ले लें, अगर मिट्टी में पहले से ही रेत मिली हुई है तो आप इसके लिए तीन के बजाए पांच हिस्सा मिट्टी ले लें।
Editorial
Updated:- 2024-04-25, 11:25 IST

Potting Soil: मार्च का महीना गर्मी में गर्मी में उगाई जाने वाली सब्जियों के लिए सबसे अच्छा महीना माना जाता है। अगर आप भी इस महीने में गार्डनिंग करने का सोच रहे हैं और आपने इसके लिए इस विधि से मिट्टी तैयार करने के लिए अच्छे से मिश्रण नहीं किया है तो हो सकता है पौधों की ग्रोथ रूक जाए। आइए आज हम जानते हैं कि गर्मी में उगाई जाने वाली सब्जियों के लिए मिट्टी का मिश्रण तैयार करने की क्या है आसान और बेहतरीन विधि।

मिट्टी का मिश्रण तैयार करने के लिए सामग्री

  1. 12 इंच का गमला
  2. 3 भाग गार्डन मिट्टी
  3. 3 भाग गोबर की खाद
  4. 2 भाग रेत
  5. 3 भाग वर्मीकम्पोस्ट
  6. 2 चम्मच हल्दी पाउडर
  7. नीम खली और बोन मील
  8. जरूरत के अनुसार पानी

What is the best soil mixture for plants

गर्मी में उगाई जाने वाली सब्जियों के लिए मिट्टी का मिश्रण तैयार करने की विधि

  • सबसे पहले गमले के अनुसार तीन हिस्सा मिट्टी ले लें, अगर मिट्टी में पहले से ही रेत मिली हुई है तो आप इसके लिए तीन के बजाए पांच हिस्सा मिट्टी ले लें और अगर मिट्टी में रेत नहीं मिली है तो इसके लिए तीन हिस्सा मिट्टी और दो हिस्सा रेत मिला लेनी चाहिए।
  • इसके बाद आप इसमें तीन हिस्सा वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद मिला लें। 
  • इसमें कोकोपीट की जगह पर दो हिस्सा Rice Husk यानी चावल की भूसी को मिला लें।
  • 12 इंच के गमले के लिए दो चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें।
  • अब इसमें दो से तीन मुट्ठी नीम की खली और लगभग एक मुट्ठी बोन मील लें।
  • आखिर में इन सबको अच्छे से मिक्स कर के आप गर्मी में गर्मी में उगाई जाने वाली सब्जियों लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Grow Spinach At Home: इन टिप्स की मदद से गमले में उगाएं पालक, खाद की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

मिट्टी का मिश्रण तैयार करते समय इन तरीकों को फॉलो करें

  • एक बड़ी क्यारी या गमले में गार्डन मिट्टी, गोबर की खाद, रेत, वर्मीकम्पोस्ट और नीम खली को अच्छी तरह मिलाएं।
  • मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गीला करें। ध्यान रखें कि मिट्टी बहुत अधिक गीली या सूखी नहीं होनी चाहिए।
  • मिट्टी को अपने हाथों से अच्छी तरह से मसले ताकि सभी सामग्री अच्छी तरह से मिल जाए।
  • मिट्टी को 24 घंटे के लिए ढककर रखें ताकि यह अच्छी तरह से सेट हो जाए।
  • 24 घंटे बाद, मिट्टी में अपनी सब्जियों के बीज बोएं या पौधे लगाएं।

What the best soil mixture for plants

मिट्टी का मिश्रण तैयार करने के लिए कुछ जरूरी बातें

  • गर्मी में उगाई जाने वाली सब्जियों के लिए मिट्टी का मिश्रण हल्का और ढीला होना चाहिए।
  • मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व होने चाहिए।
  • मिट्टी में पानी का निकास अच्छा होना चाहिए।
  • ध्यान रखें कि मिट्टी बहुत अधिक गीली न हो, इसलिए मिट्टी को नियमित तौर पर पानी देनी चाहिए।
  • मिट्टी को समय-समय पर खुरचकर ढीला करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Vegetables To Grow In January: जनवरी में घर पर ही उगा सकती हैं आप ये 3 सब्जियां

गर्मी में उगाई जाने वाली कुछ पसंदीदा सब्जियां हैं

  • टिंडा
  • लौकी
  • करेला
  • भिंडी
  • खीरा
  • टमाटर
  • मिर्च
  • बैंगन
  • काकड़ी

इन सब्जियों को उगाने के लिए ऐसे मिट्टी का मिश्रण इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी ध्यान रखें

कई सब्जियों की अलग-अलग तरह की मिट्टी की जरूरत होती हैं। अपनी सब्जियों के लिए मिट्टी का मिश्रण तैयार करते समय आप चाहें तो किसी माली से भी सलाह ले सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

Image credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।