herzindagi
What is best to mix with soil for plants

Gardening Tips: पौधों को हरा-भरा रखने के लिए इन चीजों को मिट्टी में जरूर मिलाएं

How to Prepare Soil For Plants: पौधों को हमेशा हरा-भरा रखने के लिए जरूरी है कि आप सही मिट्टी का इस्तेमाल करें। मिट्टी में कुछ चीजें मिलाकर आप पौधों की ग्रोथ का ख्याल रख सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-11, 09:52 IST

How to Prepare Soil For Plants: हम सभी अपने घर के गार्डन में पौधे लगाते हैं। आजकल घर के अंदर भी पौधे लगाना लोग पसंद कर रहे हैं। हालांकि, पौधे को हरा-भरा रखने के लिए जरूरी है कि आप सही मिट्टी का इस्तेमाल करें। बहुत बार खराब मिट्टी का उपयोग करने पर भी पौधे बार-बार मुरझा जाते हैं। आइए जानते हैं कि आप मिट्टी में किन चीजों को मिलाकर पौधों को हरा-भरा बना सकते हैं। 

मिट्टी में खाद मिलाने के फायदे (Benefits of Fertilizer for Plants) 

Benefits of Fertilizer for Plants

पौधों को अच्छे से उगाने के लिए सही खाद का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। खाद की मदद से मिट्टी को पोषक तत्व मिलते हैं, जो खाद और पौधे को हरा-भरा रहने में मदद करते हैं। मार्केट से बनी बनाई खाद खरीदने की बजाए आप कोशिश करें कि गाय के गोबर और फल-सब्जियों के छिलके इस्तेमाल करें। 

इसे भी पढ़ेंः घर का करना है मेकओवर तो पौधों की मदद से करें सजावट

पौधों की मिट्टी में डालें चाय पत्ती का पानी (What is the Best Mixture for Garden Soil)

पौधों की बढ़िया ग्रोथ के लिए जरूरी है कि आप मिट्टी में चाय पत्ती भी डालें। इस हैक को बहुत कम लोग जानते हैं। आपको बस 1 गिलास पानी को उबालना है और उसमें 2 चम्मच चाय पत्ती डालनी है। अब जब पानी आधा गिलास बचे उसे छानकर मिट्टी में डाल दें। 

पौधे की मिट्टी में डालें कॉफी (Benefits of Coffee in Gardening) 

कॉफी ग्राउंड में कैल्शियम, पोटेशियम, नाइट्रोजन और फास्फोरस जैसे तत्व मौजूद होते हैं, जिससे पौधों को बढ़ने में मदद मिलती है। ऐसे में आपको महीने में कम से कम 2 बार कॉफी ग्राउंड पानी में जरूर मिलाना चाहिए। 

यह विडियो भी देखें

पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए मिट्टी में क्या मिलाए? (Homemade Pesticide for Plants)

Homemade Pesticide for Plants

इन सभी हैक्स के अलावा आप पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए मिट्टी में इनो मिला सकते हैं। इससे आपके पौधे कीड़ों से दूर रहेंगे और फूल भी जल्दी-जल्दी आएंगे। 

इसे भी पढ़ेंः इंडोर प्लांटिंग के दौरान करेंगी यह गलतियां, तो मर जाएगा आपका पौधा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik     

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।