Astro Tips: घर पर लगाएं ये पौधा, हो सकता है चट मंगनी पट ब्याह

आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे घर में लगाने से जल्दी शादी होने के आसार कई गुना तक बढ़ सकते हैं।  

peony plant for early marriage
peony plant for early marriage

Astro Tips: ज्योतिष में पेड़-पौधों को बहुत महत्व दिया जाता है। पेड़-पौधे न सिर्फ वातावरण शुद्ध करते हैं बल्कि कई ग्रह दोषों से भी मुक्ति दिलाते हैं। घर में मौजूद पेड़-पौधे सकारात्मकता का संचार करते हैं और जीवन में आ रही बाधाओं को दूर करते हैं। इन्हीं बाधाओं में से एक है शादी की बाधा।

यानी कि आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हें शादी की जल्दी होगी या शादी में अड़चनें आ रही होंगी। ऐसे में हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आप को घर में बस एक पौधा लगाने की जरूरत है। फिर परिस्थितियों में बदलाव आपको खुद ब खुद नजर आने लगेगा।

हमारे एक्सपर्ट का कहना है कि ज्योतिष में इस पौधे को बेहद प्रभावकारी माना जाता है और अगर नियम पालन के साथ इस पौधे को घर में लगाया जाए तो इससे शादी से जुड़ी परेशानियां तो दूर होंगी ही बल्कि कई और भी लाभ आपको पहुंचेंगे। तो चलिए जानते हैं कौन सा ये पौधा।

  • ज्योतिष और वास्तु में पियोनिया प्लांट को एक ऐसा अचूक पौधा माना जाता है जो जल्दी शादी (जल्दी शादी के उपाय) कराने के लिए जाना जाता है।
  • पियोनिया प्लांट को घर में लगाने से विवाह में अवरोध पैदा करने वाले दोष नष्ट हो जाते हैं और शुक्र ग्रह जिसे विवाह का कारक माना जाता है वह भी मजबूत होता है।
peony plant ke labh
  • विवाह के योग्य लड़का या लड़की अगर खुद अपने हाथों से घर में पियोनिया का पौधा लगाए तो इससे विवाह संबंध तय हो जाएगा और शादी बिना किसी रुकावट के पूरी होगी।
shadi ke liye peony plant
  • अगर पियोनिया का पौधा लगाना संभव न हो तो पियोनिया प्लांट की पेंटिंग या पियोनिया का फूल भी घर के ड्राइंग रूम (ड्राइंग रूम के वास्तु टिप्स) में रख सकते हैं।
peony plant ke fayde
  • ध्यान रहे कि जब विवाह हो जाए तब इस पौधे या इसकी पेंटिंग का इसके फूल को घर में न रखें बल्कि किसी और को दे दें।
  • बता दें कि पियोनिया के पौधा के प्रभाव से सिर्फ शादी नहीं होती बल्कि घर का क्लेश भी दूर होता है और परिवार में प्यार बढ़ता है।

तो ये था पियोनिया प्लांट जिसे घर में लगाने से आपके विवाह में आ रही अड़चनें दूर हो सकती हैं और आपका जल्दी ही विवाह हो सकता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik, Shutterstock, Pinterest

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP