
हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में पौधों का विशेष महत्व बताया गया है जिनमें केले का पौधा अत्यंत पवित्र और प्रभावशाली माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, केले के पौधे का सीधा संबंध देवगुरु बृहस्पति से है जो धन, सुख-समृद्धि, ज्ञान और सौभाग्य के कारक हैं। जहां सही दिशा और नियमों के साथ लगाया गया केले का पौधा रंक को राजा बना सकता है, वहीं इसकी अनदेखी या गलत स्थान पर चुनाव व्यक्ति को आर्थिक तंगी और दरिद्रता की ओर धकेल सकता है। इसे घर में लगाने से पहले इसके धार्मिक और ज्योतिषीय नियमों को समझना अनिवार्य है ताकि बृहस्पति देव की कृपा बनी रहे और घर में सुख का वास हो। आइये जानते हैं इस बारे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, केले का पौधा यदि गलत दिशा में लगा हो तो यह घर की सकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है। सबसे बड़ी सावधानी इसकी स्वच्छता को लेकर बरतनी चाहिए। अगर पौधे के पास गंदगी रहती है या उसका पत्ता सूखकर सड़ने लगता है, तो इससे गुरु ग्रह 'नीच' का फल देने लगते हैं।

ज्योतिष में खराब गुरु का अर्थ है जमा धन का खर्च हो जाना, व्यापार में घाटा और कर्ज का बढ़ना। इसीलिए कहा जाता है कि लापरवाही बरतने पर यह पौधा अमीर को भी गरीबी के मुहाने पर खड़ा कर सकता है। अगर आप अपने घर में खुशहाली चाहते हैं तो कुछ नियमों का पालन अवश्य करें।
यह भी पढ़ें: क्यों रखा जाता है मंदिर में चंदन लगाकर तुलसी का पत्ता?
केले के पौधे को हमेशा घर के ईशान कोण या उत्तर दिशा में ही लगाना चाहिए। इसे भूलकर भी घर के मुख्य द्वार के ठीक सामने न लगाएं। पौधे के आसपास हमेशा सफाई रखें। इसमें गंदा या बचा हुआ पानी न डालें, हमेशा शुद्ध जल ही अर्पित करें।
वास्तु के अनुसार, केले के पौधे के पास एक तुलसी का पौधा लगाना अत्यंत शुभ होता है। इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों की कृपा एक साथ प्राप्त होती है। इसके आसपास कोई भी कांटेदार पौधा न रखें, अन्यथा इसके सकारात्मक प्रभाव खत्म हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: तुलसी के पास गुड़ और इलायची करें अर्पित, बिगड़े ग्रह होंगे शांत और पति-पत्नी का रिश्ता होगा मजबूत
ज्योतिषीय दृष्टि से जिनकी कुंडली में गुरु कमजोर है, उन्हें नियमित रूप से केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। प्रत्येक गुरुवार को जल में हल्दी डालकर पौधे को अर्पित करने और शुद्ध घी का दीपक जलाने से रुका हुआ धन वापस मिलने लगता है।

जब पौधा हरा-भरा और स्वस्थ रहता है, तो यह घर में धन के आगमन के नए रास्ते खोलता है और परिवार के सदस्यों की बौद्धिक उन्नति करता है। याद रखें, पौधे का सूखना अशुभ संकेत है, इसलिए इसकी सेवा किसी बालक या गुरु के समान ही श्रद्धा भाव से करनी चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।