Parenting Tips To Teach Your Child: हर माता-पिता चाहते हैं कि मेरा बच्चा परीक्षा में अव्वल आए और जीवन में खूब तरक्की करें। खासकर बात जब बोर्ड एग्जाम की हो तो, हर पेरेंट्स को अपने बच्चों से उम्मीदें काफी बढ़ जाती हैं। इसके लिए वे बेटे-बेटियों के पास बैठकर उन्हें कुछ टिप्स भी देते हैं, ताकि उनका बच्चा परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सके।
दरअसल, सीबीएसई सहित अन्य राज्य की 10 वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी गई है। ऐसे में बच्चे अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि, कुछ बच्चे सिलेबस कंप्लीट न होने के कारण थोड़े परेशान भी हो गए हैं, जिससे उनका मन पढ़ाई में बिल्कुल भी नहीं लग रहा है। इस स्थिति में, पेरेंट्स को भी बोर्ड एग्जाम को लेकर बच्चों की तैयारी सही तरीके से करवाने में मदद करना जरूरी होता है।
अगर आपके बच्चे भी इस साल 10 वीं या 12 वीं बोर्ड एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां से आइडिया लेकर आप अपने बच्चे को कुछ जरूरी बातें सिखा सकते हैं, ताकि वे परीक्षा को लेकर घबराए नहीं और हर पेपर के लिए खुद को अच्छे से तैयार करें। साथ ही, परीक्षा में कैसे आपके बच्चे अच्छा स्कोर कर सकते हैं और इसमें आप उनकी क्या मदद कर सकते हैं, आइए इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
इस साल अगर आपका बच्चा भी बोर्ड एग्जाम में शामिल होने जा रहा है और डेट शीट जारी होते ही वह काफी परेशान दिख रहा है, तो सबसे पहले उसके साथ बैठकर उसकी परेशानी को समझें। साथ ही, उनकी समस्याओं के लिए समाधान बताएं। इससे बच्चा रिलैक्स महसूस कर सकता है और पढ़ाई पर वापस फोकस भी कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- यौन शोषण से बेटियों को बचाने के लिए उन्हें बचपन से ही सिखाएं ये अहम बातें
अगर वाकई में आप अपने बच्चों को बोर्ड एग्जाम में अच्छा स्कोर करते देखना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले उनके विचलित मन के बारे में जानना होगा। परीक्षा को लेकर अक्सर बच्चे घबरा जाते हैं, जिसे कम करने में माता-पिता ही उनकी मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- अपने टीनेज बच्चे के अच्छे दोस्त बन कर भी रह सकते हैं आप, बस इन छोटी-छोटी बातों पर करें फोकस
यह विडियो भी देखें
अगर आप आपके बच्चे का भी इसी साल बोर्ड एग्जाम है और उसे आप सही तरीके से तैयारी करवाना चाहते हैं, तो आपको बच्चों की क्षमता के हिसाब से छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित कर दें, क्योंंकि एक साथ बहुत सारा पढ़ने के लिए दे देते हैं, तो इससे बच्चा बोर होने लगता है और वह ठीक से पढ़ाई नहीं कर पता है। इसलिए आप बच्चों की पढ़ाई और रिविडन के लिए एक टाइम टेबल जरूर बनाएं।
इसे भी पढ़ें-दूसरों के सामने अपने बच्चे को आप भी लगाते हैं डांट? हो जाइए सावधान! वरना सहना पड़ सकता है भारी नुकसान
परीक्षा में केवल 2 ही महीने बचे हैं। ऐसे में आसान सवाल और विषय को कवर करने में तो ज्यादा समय नहीं लगता है, पर मुश्किल विषयों को कवर करना बोझ लगता है। ऐसे में, अपने बच्चे को पहले टफ विषय को ही पहले कवर करने को कहें, ताकि समय रहते सारे सिलेबस पढ़े जा सके।
अधिकतर बच्चे एक ही लाइन को 10 बार पढ़ते हैं और रट्टा मार कर एग्जाम देने की कोशिश करते हैं। ऐसे में, आपको चाहिए कि आप अपने बच्चे को कॉन्सेप्ट क्लियर रखने की सलाह दें। साथ ही, उन्हें कॉन्सेप्ट समझकर टॉपक कवर करने के फायदे के बारे में भी बताएं। इससे आपका बच्चा जल्दी और कम समय में बोर्ड एग्जाम के लिए अच्छी तैयारी कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- गलत शब्दों का इस्तेमाल करने लगा है आपका बच्चा? ऐसे करें कंट्रोल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।