herzindagi
image

दूसरों के सामने अपने बच्चे को आप भी लगाते हैं डांट? हो जाइए सावधान! वरना सहना पड़ सकता है भारी नुकसान

बचपन की उम्र विकास की उम्र होती है। इस दौरान बच्चों पर हर बात का गहरा प्रभाव पड़ता है। कई बार पेरेंट्स द्वारा दूसरों के सामने डांटे जाने पर भी बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। आइए इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-09-23, 17:36 IST

बच्चों की परवरिश बहुत चुनौतीपूर्ण काम है। हर माता-पिता इसी प्रयास में रहते हैं कि कैसे बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जाएं और उन्हें अच्छी आदतें सिखाई जाएं। हालांकि इस प्रयास में अक्सर माता-पिता एक गड़बड़ी कर देते हैं, वह है दूसरों के सामने उन्हें डांटने का। ऐसा करना बच्चों पर कई नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। आइए इस बारे में आर्टेमिस हॉस्‍पि‍टल्‍स के मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार विज्ञान के प्रमुख मनोचिकित्सक डॉ. राहुल चंडोक से विस्तार से जानते हैं।

गिरता है आत्मविश्वास

effects of scolding child

बचपन की उम्र विकास की उम्र होती है। इस दौरान बच्चों पर इस बात का गहरा प्रभाव पड़ता है कि लोगों की नजर में उनकी क्या छवि है। अगर आप उन्हें दूसरों के सामने डांटते हैं, तो इससे उनके मन में शर्मिंदगी की भावना आती है। अध्ययन बताते हैं कि ऐसे बच्चों का आत्मविश्वास कमजोर हो जाता है और वे स्वयं को हीन दृष्टि से देखने लगते हैं। ऐसा होना उनके पूरे विकास को बाधित करता है।

डर और अवसाद का भी खतरा

effects on child

बात आत्मविश्वास कम होने तक ही सीमित नहीं है। दूसरों के सामने डांटना बच्चों के मन में स्थायी डर बना सकता है। ऐसे बच्चे अपने माता-पिता को सार्वजनिक जगहों पर अपने अपमान का कारण मानने लगते हैं। कभी-कभी इस स्थिति से बचने की कोशिश उसे एंजाइटी का शिकार भी बना देती है। बच्चा गलतियों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने का प्रयास करता है, जिससे उसके पूरे व्यक्तित्व का विकास बाधित हो जाता है।

कम हो जाता है भरोसा

बच्चों को बार-बार बाहर वालों के सामने डांटने से उनका माता-पिता पर भरोसा कम होने लगता है। बच्चों को अपने माता-पिता से सुरक्षा और सहयोग की उम्मीद होती है। बाहर वालों के सामने डांटने से बच्चों का यह भरोसा टूटता है और उन्हें धोखे जैसा अनुभव होता है। ऐसे में बच्चे ज्यादा से ज्यादा बातें छुपाने की कोशिश करते हैं, कम बातें करते हैं और भावनात्मक रूप से माता-पिता से दूर हो जाते हैं।

आदत पर भी पड़ता है नकारात्मक असर

parenting tips for 10 year old

दूसरों के सामने डांटने से एक और भी दुष्प्रभाव पड़ सकता है। अध्ययन बताते हैं कि माता-पिता का ऐसा स्वभाव बच्चों को बगावती बनाता है। ऐसे में जिस बात के लिए उन्हें डांट पड़ती है, वह जिद में आकर उसी काम को करने का प्रयास करने लगते हैं। माता-पिता जिस आदत को सुधारने की कोशिश में बच्चे को डांटते हैं, उस आदत के और भी ज्यादा बिगड़ने का खतरा रहता है। बच्चों की किसी भी आदत और व्यवहार के पीछे के कारण को समझे बिना उन्हें दूसरों के सामने डांटना उस व्यवहार को और भी बिगाड़ सकता है। ऐसा करना बच्चों के सामाजिक विकास की राह में भी बाधा है। ऐसे बच्चे लोगों से दूर-दूर रहने में ही खुद को सुरक्षित अनुभव करते हैं।

इसे भी पढ़ें-

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।