बच्चों का गाली देना हर माता-पिता के लिए बड़ी समस्या है। हर माता-पिता की चाहत होती है कि उनका बच्चा अच्छी बातें करे। कोई भी यह शिकायत न करे कि आपका बच्चा अपशब्दों का प्रयोग करता है। लेकिन, जिस तरह से फिल्मों और वेब सीरीज में गाली की भरमार हुई है, उसके बाद बच्चों को संभालना और भी मुश्किल हो गया है। अगर आपका बच्चा भी कभी गाली दे, तो कुछ बातों का ध्यान रखकर आप उसे समझा सकते हैं। आइए आर्टेमिस अस्पताल के मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार विज्ञान के प्रमुख मनोचिकित्सक व प्रमुख सलाहकार डॉ. राहुल चंडोक से ऐसी स्थिति में बच्चों को हैंडल करने के टिप्स जानते हैं।
न करें डांटने की कोशिश
बच्चा जब अचानक पहली बार गाली देता हुआ दिखता है, तो माता-पिता के तौर पर हमें बहुत गुस्सा आता है। निश्चित तौर पर गुस्सा स्वाभाविक है, लेकिन उस समय गुस्से पर नियंत्रण भी उतना ही जरूरी है। बच्चे को गाली देता देखकर उसे डांटने का प्रयास न करें। मन को शांत होने दें और उसके बाद उसे प्यार से समझाएं। उस समय ज्यादा डांट-फटकार बच्चे को जिद्दी बना सकती है, जिससे बच्चा दोबारा जिद में आकर गाली देने का प्रयास कर सकता है।
बच्चे के सामने न दें गाली
सबसे अहम बात, अगर आप चाहते हैं कि बच्चा गाली न दे, तो आपको भी अपनी आदत संभालनी होगी। बच्चे के सामने गलती से भी गाली न दें। अगर बच्चा आपको गाली देते सुनेगा, तो गाली न देने की आपकी सीख कभी नहीं मान पाएगा। उसके सामने वैसे ही बात करें, जैसी अपेक्षा उससे रखते हैं।
इसे भी पढ़ें-बच्चे की बदतमीजी पर उसे डांटे नहीं, बल्कि इस तरीके से उनकी आदतों में लाएं सुधार
सही-गलत का फर्क समझाएं
बच्चे को प्रेम और धैर्य के साथ सही-गलत का फर्क समझाएं। उसे समझाएं कि गाली देने के क्या नुकसान हो सकते हैं। कैसे लोगों के मन में उसके प्रति गलत धारण बन सकती है। साथ ही उसे यह भी बताएं कि अच्छे शब्दों के प्रयोग और अच्छे आचरण से कैसे लोगों के मन में उसकी अच्छी छवि बन सकती है। उसे समझाएं की अच्छा होना किस तरह से जीवन में सफलता का मार्ग खोल सकता है।
इसे भी पढ़ें-इकलौते बच्चे की परवरिश में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, बच्चे पर पड़ सकता है बुरा असर
कारण का पता लगाएं
बच्चा अगर गाली देने लगे, तो उसका कारण पता लगाना भी जरूरी है। उस जड़ तक पहुंचने का प्रयास कीजिए, जहां से बच्चे ने गाली सीखी है। अगर कोई व्यक्ति या परिवेश इसका कारण है, तो धीरे-धीरे बच्चे को उससे दूर कर दें। बच्चे को ऐसे साथ से होने वाले नुकसान के बारे में बताएं। बच्चा सही-गलत को समझकर स्वयं ही गाली से दूर हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें-बच्चों पर नहीं पड़ेगी चीखने की जरूरत, इन तरीकों से उनकी आदतों में ला सकते हैं सुधार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों