-1767009142673.webp)
डिजिटल भुगतान के चलते हमारा जीवन बेहद ही आसान हो गया है, लेकिन इस दौरान धोखाधड़ी की घटनाएं भी बेहद ही बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में फ्रॉड से बचने के लिए यदि कुछ सेफ्टी नियमों का अपनाया जाएं तो बुरा नहीं है। खासकर यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने परिवारवालों को डिजिटल सेफ्टी नियम के बारे में बताएं वरना उनकी एक गलती पूरे खाते को खाली कर सकती है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि फ्रॉड को रोकने के लिए यूपीआई से जुड़े ऐसे कौन से सेफ्टी नियम हैं, जिनको अपनाना बेहद ही जरूरी है और इसके कारण कैसे आप फ्रॉड से बच सकती हैं। पढ़ते हैं आगे...
बता दें कि अक्सर जो लोग आपके साथ फ्रॉड करते हैं वे आपको एक लिंक भेजते हैं, जिसे हम अनजाने में क्लिक कर देते हैं। अनचाहे या फर्जी दिखने वाले लिंक पर भरोसा नहीं करना चाहिए वरना ये अकाउंट खाली हो सकता है।
-1767010024840.jpg)
ध्यान रहे कि कोई भी बैंक या एप कभी भी आपसे ओटीपी नहीं मांगते हैं, लेकिन यदि कोई आपसे ओटीपी मांग रहा है तो समज जाएं कि ये एक फ्रॉड हो सकता है या ओटीपी से आपके पूरे एकाउंट को खाली कर सकता है।
अक्सर हम जल्दी-जल्दी में कस्टमर केयर नंबर को गूगल पर सर्च करके बातचीत करना शुरू कर देते हैं। जबकि ऐसा करना भी गलत है। कुछ ठगी लोग हेल्पलाइन नंबर की जगह अपना नंबर डाल देते हैं, ऐसे में आप हमेशा एप या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से ही नंबर निकालें।
इसे भी पढ़ें -January 2026 Checklist: LPG/CNG, सैलरी और निवेश से जुड़े वो बड़े बदलाव जो नए साल पर आपकी जेब पर डाल सकते हैं असर
हमें अपने यूपीआई पिन को कभी भी लिखकर नहीं रखना चाहिए और ना ही कभी किसी को बताना चाहिए। यदि किसी गलत हाथों में आपका पिन आ जाए तो वे आपके खाते को खाली कर सकता है। छोटी सी गड़बड़ी बड़े नुकसान की तरफ लेकर जा सकती है।
आप नियमित रूप से अपने बैंक स्टेटमेंट को चेक करते रहें। बता दें कि यूपीआई का इस्तेमाल थोड़ा सोचकर करें। उदाहरण के लिए कई लोग दरवाजे में पेमेंट रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेते हैं या बिना सोचे समझें मनी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते हैं।
-1767010041266.jpg)
ऐसे में आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। ऐसे में थोड़ी सी देर रुक जाएं और फिर सोचें कि आखिर जो पेमेंट कर रहे हैं क्या वो बिल्कुल सही है। ऐसा करने से आप सुरक्षित डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे और फ्रॉड से बच पाएंगे।
इसे भी पढ़ें -आपका WhatsApp अकाउंट कभी नहीं होगा हैक, बस अपनाएं ये 5 आसान और असरदार सिक्योरिटी टिप्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।