herzindagi
image

ये हैं भारत की सबसे पुरानी लाइब्रेरी, मिलेगा यहां पर ज्ञान का खजाना

लाइब्रेरी को ज्ञान का खजाना माना जाता है और भारत में दुनिया की कई सबसे पुरानी लाइब्रेरीज हैं। यहां पर आप कुछ बेहतरीन किताबों को पढ़ सकते हैं। जानिए इस लेख में।  
Editorial
Updated:- 2024-10-06, 12:30 IST

टेक्नोलॉजी के इस जमाने में अधिकतर लोग अब सिर्फ स्क्रीन पर ही पढ़ना पसंद करते हैं, लेकिन इससे किताबों का महत्व कम नहीं हो जाता। किताबें ना केवल ज्ञान का भंडार होती हैं, बल्कि ये आपकी सच्ची साथी भी साबित हो सकती हैं। जब आप किताबों के साथ कुछ वक्त बिताते हैं तो इससे आप कई मायनों में बेहतर बनते हैं।

तरह-तरह की किताबें पढ़ने के लिए सबसे अच्छी जगह है लाइब्रेरी। भारत के हर राज्य में कई लाइब्रेरी हैं और उनमें से कुछ काफी पुरानी हैं। आप जरा सोचकर देखिए कि आप एक ऐसी जगह पर कदम रख रहे हैं, जहां प्राचीन ग्रंथ बीते युगों की कहानियां सुनाते हैं। तंजावुर की जीवंत सड़कों से लेकर कोलकाता की चहल-पहल भरी गलियों तक, आपको इन लाइब्रेरी में भारत के वर्तमान से लेकर इतिहास तक की कई अनसुनी कहानियों के बारे में जानने को मिलता है। वास्तव में, ये लाइब्रेरी सिर्फ़ किताबों का संग्रह नहीं हैं, बल्कि ये हमारे अतीत और हमारी परंपराओं से भी हमें रूबरू करवाती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको भारत में मौजूद कुछ पुरानी लाइब्रेरी के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आपको एक बार तो जरूर जाना चाहिए-

सरस्वती महल लाइब्रेरी, तंजावुर (The Saraswati Mahal Library)

Saraswati Mahal Library

यह लाइब्रेरी तमिलनाडु के तंजावुर में स्थित है और इसकी स्थापना 16वीं शताब्दी में हुई थी। बता दें कि इस लाइब्रेरी की स्थापना तंजावुर के मराठा शासकों ने की थी। इसमें तमिल, संस्कृत और फ़ारसी सहित अलग-अलग भाषाओं में पांडुलिपियों, पुस्तकों और दस्तावेजों का बहुत बड़ा कलेक्शन है। यह लाइब्रेरी मुख्य रूप से अपनी ऐतिहासिक पांडुलिपियों के लिए प्रसिद्ध है और शोधकर्ताओं और विद्वानों के लिए एक खजाना है। इसकी वास्तुकला मराठा राजवंश की भव्यता को दर्शाती है।

केरल स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी, तिरुवनंतपुरम (The Kerala State Central Library)

The Kerala State Central Library

केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित केरल स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी हर किसी को जरूर जाना चहिए। इस लाइब्रेरी की स्थापना साल 1829 में हुई थी। यह भारत की सबसे पुरानी पब्लिक लाइब्रेरी में से एक है और इसके चारों ओर एक सुंदर बगीचा है। इसमें पुस्तकों का एक काफी बड़ा कलेक्शन है। यह पढ़ने वाले बच्चों और बुक लवर के लिएए एक बेहतरीन स्थान है। अगर आप शांतिपूर्ण वातावरण में कुछ अच्छी किताबों में खो जाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको केरल स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी जरूर जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- लाइब्रेरी साइंस से जुड़े ये कोर्स करके आप भी आसानी से पा सकती हैं नौकरी, जानिए पूरी डिटेल्स

रामपुर रज़ा लाइब्रेरी, रामपुर (The Rampur Raza Library)

The Rampur Raza Library

उत्तर प्रदेश में रामपुर में मौजूद रामपुर रज़ा लाइब्रेरी भारत की सबसे पुरानी लाइब्रेरियों में से एक है। इसकी स्थापना 1774 में नवाब फैजुल्लाह खान द्वारा की गई थी। इस लाइब्रेरी में अरबी, फ़ारसी, उर्दू और अंग्रेजी में पांडुलिपियों और किताबों का एक बेहतरीन कलेक्शन है। इस लाइब्रेरी में 30,000 से अधिक पांडुलिपियां हैं, जिनमें कुछ दुर्लभ ग्रंथ और कलाकृतियां शामिल हैं। यह लाइब्रेरी अपने ऐतिहासिक दस्तावेजों और पांडुलिपियों के अपने बेहतरीन कलेक्शन के लिए जानी जाती है।

इसे भी पढ़ें- घर में लाइब्रेरी तैयार करते समय इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

टैगोर लाइब्रेरी, शांतिनिकेतन (The Tagore Library)

The Tagore Library

पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में स्थित टैगोर लाइब्रेरी को बहुत ही विशेष माना जाता है। साल 1900 में इसकी स्थापना खुद रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा की गई थी। यह लाइब्रेरी विश्वभारती विश्वविद्यालय का हिस्सा है और इसमें टैगोर की कृतियों और कई अन्य साहित्यिक खजाना है। अगर आप पश्चिम बंगाल में हैं तो ऐसे में आपको टैगोर लाइब्रेरी जरूर जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- इन तरीकों से घर में बनाएं लाइब्रेरी, नहीं पड़ेगी बहुत अधिक जगह की जरूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- wikipedia

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।