Government Scholarships India: अच्छे कॉलेज और अच्छी पढ़ाई करना सभी बच्चों का सपना होता है, लेकिन कई बार आर्थिक दिक्कत की वजह से वह आगे की शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। इस समस्या को दूर रखने के लिए सरकार की ओर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ताकि वह बिना किसी बाधा के पढ़ाई को जारी रख सकें। अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और कॉलेज जाने वाले हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर है। यहां आज हम आपको गवर्नमेंट की तरफ से दी जाने वाली स्कॉलरशिप के बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे लेख में जानें इनके बारे में पूरी डिटेल जानकारी-
अगर आप ने कॉलेज में 80 प्रतिशत से ज्यादा नंबर मिलें है, तो आप सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए परिवार की सालाना इनकम 4.5लाख रुपये से कम होनी चाहिए। इस स्कॉलरशिप के तहत पहले तीन साल 12 हजार रुपये सालाना और चौथे और पांचवे साल 20 हजार रुपये साल के दिए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- 12वीं के बाद बेटियों के सपनों को उड़ान देने वाली ये टॉप 5 सरकारी स्कॉलरशिप, जानिए आवेदन का तरीका
AICTE यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए वे कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं, जो एआईसीटीई की ओर से मान्यता प्राप्त संस्थानों में डिग्री डिप्लोमा स्तर कोर्स के पहले वर्ष में प्रवेश लेते हैं। इन छात्रों को हर साल 18 हजार रुपये और डिप्लोमा स्तर के छात्रों को 12 हजार रुपये दिए जाता है।
AICTE प्रगति स्कॉलरशिप स्कीम खासतौर से महिलाओं के लिए हैं। इसके लिए डिग्री या डिप्लोमा लेवल कोर्स के पहले या दूसरे साल में एडमिशन लेने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। इस छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए परिवार की सालाना कमाई 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
UGC ईशान उदय स्पेशल स्कॉलरशिप पूर्वोत्तर क्षेत्र के उन छात्रों के लिए है जो यूजीसी की ओर से यूजी डिग्री प्रोग्राम करना चाहते हैं। यूजी डिग्री के फर्स्ट ईयर वाले स्टूडेंट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
EdCIL विद्यांजलि स्कॉलरशिप नवोदय विद्यालय के मेधावी छात्रों को दी जाती है,जिन्होंने 12वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है। आगे की शिक्षा के लिए कॉलेज में एडमिशन लिया है। यह स्कीम विद्यांजलि फाउंडेशन को मिलने वाले CSR फंड से स्कॉलरशिप दिलाना है।
इसे भी पढ़ें- यूरोप में पढ़ाई करने के लिए फ्री एजुकेशन दिलाएगी ये स्कॉलरशिप, जानें किसे और कितना मिलेगा फायदा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।