लाइब्रेरी साइंस से जुड़े ये कोर्स करके आप भी आसानी से पा सकती हैं नौकरी, जानिए पूरी डिटेल्स

लाइब्रेरी साइंस से जुड़े कुछ कोर्स करके आप लाखों रुपये की कमाई कर सकती हैं। चलिए जानते हैं इन कोर्स के बारे में विस्तार से। 

 

library science course for students

स्‍कूल कॉलेज में आपने लाइब्रेरी जरूर देखा होगा। कई लोग को लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ना पसंद होता है। किताबों की देखभाल करने के लिए लाइब्रेरियन को रखा जाता है। यह हर एक सरकारी कार्यालय या प्राइवेट कार्यालय में होता है। अगर आपको भी किताबों में रुचि है और आप भी अपना समय किताबों के बीच बिताना चाहती हैं तो आपको हम बताएंगे कि आप कैसे लाइब्रेरी साइंस से जुड़े कुछ कोर्स कर सकते हैं।

लाइब्रेरी साइंस का कोर्स क्या होता है

सबसे पहले जान लें आखिर लाइब्रेरी साइंस का कोर्स होता क्या है। इस क्षेत्र में करियर के विकल्प काफी ज्यादा है। इस कोर्स के तहत छात्रों को लाइब्रेरी और इनफार्मेशन सिस्टम मैनेजमेंट, डॉक्यूमेंटेशन, मैनुस्क्रिप्ट आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको कंप्यूटर की भी बेसिक जानकारी होनी चाहिए।

लाइब्रेरी साइंस में कोर्स कैसे करें

career in library science inside

लाइब्रेरी साइंस में कोर्स करने के लिए आप चाहे तो प्राइवेट या सरकारी कालेज में दाखिला ले सकती हैं। कैंडिडेट्स को इस कोर्स को करने के लिए 12वीं पास होना चाहिए। बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस या बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस करने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना होगा। बैचलर करने के बाद आप चाहे तो मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े-SSC जल्द जारी कर सकता है CGL एग्जाम का नोटिफिकेशन, जानें योग्यता

नौकरी कैसे मिलेगी

लाइब्रेरी साइंस का कोर्स करने के बाद आपक प्राइवेट या सरकारी सेक्टर में आसानी से नौकरी मिल सकती हैं। यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एक बार नौकरी मिलने के बाद आपको ज्यादा दिक्कत नहीं होनी वाली हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप चाहे तो प्रेशर के तौर पर 20 से 30 हजार रुपए कमा सकती हैं।

इसे भी पढ़े-Twitter Video को फोन में डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP