भारत को अगर मंदिरों का देश कहा जाए, तो यह बोलना गलत नहीं होगा। हर गली, हर शहर और हर राज्य में आपको भगवान के मंदिर देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में विश्वकर्मा दिवस पर विश्वकर्मा मंदिर की चर्चा होना कोई बड़ी बात नहीं है। भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्पकार और वास्तुकार के रूप में पूजा जाता है। माना जाता है कि देवताओं के लिए खूबसूरत महलों का निर्माण भी विश्वकर्मा भगवान ने ही किया था। सृष्टि की रचना से लेकर कई अद्भुत महलों तक का निर्माण विश्वकर्मा भगवान से जुड़ा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत में सबसे पुराने विश्वकर्मा मंदिर के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
गुवाहाटी में नीलाचल हिल्स की पहाड़ियों के पास यह मंदिर स्थित है। माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण साल 1965 में किया गया था। कहा जाता है कि मंदिर को कामाख्या मंदिर के पुजारी भाबकांत शर्मा ने महावीर प्रसाद धीरसरिया के साथ मिलकर बनवाया था। यह मंदिर एक छोटे-पहाड़ी की तलहटी पर स्थित है, इसलिए इसकी यहां की खूबसूरती हर किसी को आकर्षित करती है। वह जगह काफी शांत है, आसपास की प्राकृतिक सुंदरता मिलती है। यह भारत के फेमस मंदिरों में से एक है।
यह मंदिर कामाख्या हिल्स और नर्सरी इलाके के बीच स्थित है। आप ट्रेन, फ्लाइट और बस से यहां पहुंच सकती हैं। हालांकि ध्यान रखें कि दूसरे शहरों से आने वाले लोगों को रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ऑटो या कैब बुक करनी होगी।
यह विडियो भी देखें
ध्यान रखें कि मंदिर पहाड़ी पर स्थित है। इसलिए ऑटो या कैब से सफर करने के बाद आगे के सफर के लिए आपको छोड़ा चलना पड़ सकता है। चढ़ाई पर चढ़ने के लिए आपको ज्यादा सामान नहीं लेकर जाना चाहिए और आरामदायक जूते पहनना जरूरी है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।