देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर में जश्न का दौर कभी खत्म ही नहीं होता। अंबानी खानदान में बीते वर्ष से शादियों का दौर चल रहा है। पहले ईशा अंबानी की शादी का जश्न मनाया गया फिर अंबानी खानदान को घर के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी को सेलिब्रेट करने का मौका मिला और अब पूरा अंबानी खानदान मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की बहन नीना कोठारी के बेटे अर्जुन कोठारी की शादी के उत्साह में चूर नजर आ रहा है। कुछ दिन पहले ही अंबानी हाउस एंटीलिया में अर्जुन कोठारी के प्री-वेडिंग फंक्शन में बहुत सारे सेलिब्रिटीज ने शिरकत की थी। अब अजु्रन की शादी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में अंबानी परिवार के सभी सदस्य नजर आ रहे हैं मगर, सबसे ज्यादा हाइलाइट श्लोका मेहता ही हो रही हैं। हों भी क्यों न भई श्लोका मेहता भाभी जो ठहरीं।
इसे जरूर पढ़े: Ambani Fashion: ईशा अंबानी, श्लोका मेहता और राधिक मर्चेंट से लें 'वेडिंग फैशन' के टिप्स
सोशल मीडया पर जो वीडियो वायर हो रहा है उसमें श्लोका मेहता अपने देवर अर्जुन कोठारी की बारात में नजर आ रही हैं। अर्जुन कोठारी फिल्म सिंबा के सुपर डुपर हिट गाने ‘आंख मारे ओ लड़की आंख मारे’ पर घोड़ी पर सावार होकर ही डांस कर रहे हैं और वहीं मौजूद श्लोका मेहता भी पहले डांस करते हुए नजर आती हैं और फिर अपने देवर को डांस करता देख उन पर पंखा झलने लगती हैं। अपनी भाभी को ऐसा करते देख अर्जुन मुस्कुराने लगते हैं।नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के घर एनटीलिया की ये अनदेखी तस्वीरें और राज कर देंगे आपको हैरान
इसे जरूर पढ़े: जेठानी श्लोका मेहता और देवरानी राधिका मर्चेंट के बीच जानें कैसे हैं रिश्ते
सोशल मीडिया पर एक वीडियो और भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्लोका मेहता स्टेज के नीचे खड़ी होती हैं और देवर अर्जुन की होने वाली वाइफ को निहार रही होती हैं। इसके बाद ही वह अपनी नंद ईशा अंबानी और होने वाली देवरानी राधिका मर्चेंट के साथ देवर अर्जुन की दुल्हन को वेलकम करती हैं।नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता के बारे में कितना जानती हैं आप, दें इन सवालों का जवाब
इस वीडियो में श्लोका मेहता ने लाइट गोल्डन और ऑफ व्हाइट कलर का लेहंगा पहने हुए हैं और इसके साथ रूबी पिंक कलर का मल्टी लेयर हार और डायमंड ज्वेलरी पहने हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने हॉफ बालों को बैक पिनअप किया हुआ है और हमेशा की ही तरह श्लोका ने मिनिमल मेकअप किया है।
श्लोका मेहता इस अंदाज में बहुत ही सुंदर नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि इससे पहले अर्जुन कोठारी के प्री वेडिंग फंक्शन में श्लोका मेहता ने फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना का डिजाइन किया हुआ मोव कलर का लेहंगा पहना था।Quiz: नीता अंबानी की लाइफ से जड़ें कुछ रोचक सवाल, दें जवाब
गौरतलब हैं कि मुकेश अंबानी की बहन नीना कोठारी की शादी एच सी कोठारी ग्रुप के मालिक भद्रश्याम कोठारी से हुई थी।उनकी दो संताने हैं। पहली बेटी नयनतारा कोठारी। जो कि शादीशुदा हैं और दूसरे नंबर पर उनका बेटा अर्जुन कोठारी।नीता अंबानी के हैं ये 5 महंगे शौक, जान कर हैरान रह जाएंगी आप
भद्रश्याम कोठारी का वर्ष 2015 में स्वर्गवास हो गया था। तब से नीना कोठारी कोठारी शुगर मील्स मालकिन बन चुकी हैं और भारत की पावरफुल महिलाओं में उनका नाम गिना जाता है। अर्जुन कोठारी पिता की शुगर मील्स, केमिकल बिजनेस और पेट्रोलियम बिजनेस को बखूबसी संभाल रहे हैं और कोठारी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों