
इंटरनेट और सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय में AI का ट्रेंड बहुत ज्यादा बढ़ा है। लोग हर त्योहार पर अलग-अलग तस्वीरें एआई से जनरेट करते हैं और सोशल मीडिया पर डालते हैं। सोशल मीडिया यूज करने वाले लोगों के लिए New Year के मौके पर सिर्फ घूमने या पार्टी करना ही नहीं, बल्कि परफेक्ट फोटो क्लिक के लिए भी अच्छा माना जाता है। लोग सोशल मीडिया के लिए ऐसी तस्वीरें चाहते हैं, जो अलग हों, स्टाइलिश हों और देखने वाले को फोटो जनरेट करने के लिए मजबूर कर दें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ AI Prompt के बारे में बताएंगे। इससे आप अलग-अलग पोज में न्यू ईयर की खूबसूरत फोटो बना लेंगी।
मेरी फोटो को कैफे न्यू ईयर 2026 सेलिब्रेशन में बदलें। स्टाइलिश कैफे इंटीरियर, टेबल पर ड्रिंक और वार्म लाइट्स हों। लड़की ट्रेंडी पार्टी आउटफिट में हो, नैचुरल स्माइल कर रही हो। बैकग्राउंड में ‘Happy New Year 2026’ लिखा हो। फोटो में मेरी ड्रेस नीले रंग की हो और इसमें थोड़ी चमक हो। मुझे बैठे हुए दिखाए।

इस फोटो को इंटिमेट न्यू ईयर 2026 सेलिब्रेशन में बदलें। मोमबत्तियां, सॉफ्ट वार्म लाइट, आरामदायक लेकिन क्लासी आउटफिट। लड़की शांत मुस्कान में हो। बैकग्राउंड में हल्के स्टाइल में ‘Happy New Year 2026’ लिखा हो। फोटो सिंपल बनाएं, जिसमें मैंने वाइट कलर का टॉप पहना हो। मैं एक कमरे में बैठी हूं।
इसे भी पढ़ें- Christmas Prompt को यूज करके अलग-अलग पोज में बनाएं तस्वीरें, सोशल मीडिया पर डालने के लिए बन जाएंगी एक से एक फोटो

मेरी फोटो को बोल्ड न्यू ईयर 2026 फैशन लुक में बदलो। हाई-फैशन पार्टी ड्रेस, कॉन्फिडेंट पोज, ड्रामैटिक लाइटिंग। पीछे फायरवर्क्स और स्टाइलिश फॉन्ट में ‘Happy New Year 2026’ लिखा हो। मैगजीन कवर जैसा प्रीमियम लुक जैसा दिखना चाहिए। इस तरह के फोटो प्रोम्पट से आप अच्छी-अच्छी फोटो बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Google Gemini से बनाएं अपनी Wediing Couple Photo, इन Hindi AI Prompt से सिंगल इमेज से भी बन जाएगी पार्टनर के साथ तस्वीरें
मेरी फोटो को न्यू ईयर 2026 काउंटडाउन मोमेंट में बदलें। बैकग्राउंड में बड़ी डिजिटल घड़ी 12:00 दिखा रही हो। लड़की एक्साइटेड एक्सप्रेशन में हो, फैंसी ड्रेस, नाइट पार्टी मूड, ऊपर ‘Happy New Year 2026’ लिखा हो।

इस फोटो को न्यू ईयर 2026 काउंटडाउन मोमेंट में बदलो। पीछे बड़ी डिजिटल घड़ी 12:00 दिखा रही हो, कंफ़ेटी और रंगीन लाइट्स हों। ऊपर ‘Happy New Year 2026’ लिखा हो। कपल एक्साइटेड एक्सप्रेशन में, फैंसी कपड़े और नाइट पार्टी लुक जैसा हो।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- gemini
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।