
Halloween Look में माता-पिता अपने बच्चों को तैयार करना चाहते हैं, लेकिन लास्ट मिनट में उनके लिए कॉस्टयूम कैसे तैयार किया जाए, उन्हें समझ नहीं आ रहा है। अगर आप भी अपने बच्चों को Halloween Party में लेकर जाना चाहती हैं, लेकिन हेलोविन कॉस्टयूम आइडिया समझ नहीं आ रहा है, तो आप Gemini से फोटो क्रिएट कर सकती हैं। Google Gemini पर फोटो बनाकर आप अपने बच्चों का लुक डिसाइड कर सकती हैं। इससे आपको समझ आएगा कि आपका बच्चा किस लुक में कैसा लगने वाला है। अगर आप लास्ट मिनट में कॉस्ट्यूम नहीं बना पाई हैं और पार्टी में नहीं जा पा रही हैं, तो क्या हुआ? आप घर पर ही बैठे बच्चों को अलग-अलग लुक में फोटो क्रिएट कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Gemini से फोटो क्रिएट करने के कुछ आसान Halloween AI Prompts विस्तार से बताएंगे।
बच्चे की फोटो को एक जादुई हैलोवीन चुड़ैल लुक में बदल दो- बच्चा काले रंग का चोगा (रोब) पहने हो जिस पर बैंगनी सितारे बने हों, सिर पर नुकीली टोपी (पॉइंटेड हैट) हो, और हाथ में झाड़ू (ब्रूमस्टिक) पकड़े हो। पीछे चांदनी रात का नजारा हो, आसमान में चमगादड़ उड़ रहे हों और चारों ओर चमकते हुए कद्दू (पम्पकिन) रखे हों। ध्यान रहे- बच्चे का असली चेहरा और उसकी अभिव्यक्ति (एक्सप्रेशन) बिल्कुल वैसी ही रहे, उसमें कोई बदलाव न हो।

इस बच्चे को सुपरहीरो थीम वाले हैलोवीन लुक में बदल दो, उसने लाल और काले रंग की कॉस्ट्यूम पहनी हो, जिस पर मकड़ी के जाले (स्पाइडर वेब) का डिजाइन बना हो। वह रात के समय किसी शहर की छत (रूफटॉप) पर खड़ा हो, पीछे आसमान में पूरा चांद दिखाई दे।ध्यान रहे- बच्चे का असली चेहरा बिल्कुल वैसा ही रहे, उसमें कोई बदलाव न हो।

साधारण फोटो को हैलोवीन स्पाइडर थीम वाले लुक में बदल दो- काले और लाल रंग की मकड़ी वाली कॉस्ट्यूम हो, पीछे की जाले दिखाई दें, आंखों में हल्की चमक (ग्लो) हो और माहौल डरावनी रात जैसा लगे। ध्यान रहे -चेहरा और पो बिल्कुल वही रहें, उनमें कोई बदलाव न हो।

इस बच्चे को हैलोवीन के लिए एक प्यारे कद्दू (पम्पकिन) में बदल दो- वह चमकीले नारंगी रंग की कद्दू वाली ड्रेस पहने हो, सिर पर हरे पत्ते वाली टोपी (लीफ हैट) लगी हो, और वह मुस्कुराती हुई दिखाई दे। पिछे डरावने हैलोवीन सजावट वाले नजारे हों, जैसे जैक-ओ-लैंटर्न्स (कद्दू के लैंप) और मोमबत्तियां जल रही हों। ध्यान रहे- बच्चे का चेहरा बिल्कुल वैसा ही रहे, उसमें कोई बदलाव न हो।

बच्चे की फोटो को हैलोवीन वैम्पायर लुक में बदल दो- उसकी आंखें लाल हों, काले रंग की केप (लंबा लिबास) पहने हो, छोटे-छोटे दांत (फेंग्स) दिख रहे हों और पीछे धुंधला डरावना बैकग्राउंड हो। ध्यान रहे- बच्चे का असली चेहरा बिल्कुल वैसा ही रहे, उसमें कोई बदलाव न हो।
इसे भी पढ़ें- Google Gemini से Halloween लुक बनाना भी हुआ आसान? इन Hindi AI Prompt से अलग-अलग हेयर स्टाइल और ड्रेस में बन जाएंगी तस्वीरें

बच्चे को एक छोटी चुड़ैल के रूप में दिखाओ- उसने काली टोपी पहनी हो, बैंगनी रंग का चोगा (रोब) पहना हो और हाथ में छोटी झाड़ू पकड़ी हो। वह रात के आसमान के नीचे खड़ी हो, जहां चमगादड़ उड़ रहे हों और पूरा चांद दिखाई दे। ध्यान रहे - चेहरा असली और वैसा ही रहे, उसमें कोई बदलाव न हो।
      
    
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- GEMINI
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।