herzindagi
gemini haldi mehandi ai prompts for image generation

Google Gemini से हल्दी-मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें बनाएं, इन Hindi AI Prompts से अलग-अलग पोज बन जाएंगी फोटो

Haldi Photo Prompt का यूज करने के लिए आपको पहले Google पर Gemini सर्च करना होगा। यहां आप आर्टिकल में दिए गए प्रोम्पट्स को कॉपी करें और जेमिनी पर पेस्ट करें। प्रोम्पट के साथ आपको अपनी तस्वीर भी अपलोड करनी है।
Editorial
Updated:- 2025-12-08, 16:17 IST

Gemini Haldi Image Prompt या Mehandi Photo Prompt सर्च कर रही हैं, तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शादी के इस सीजन में आप अपनी फोटो को और भी ज्यादा क्रिएटिव बनाने के लिए इन प्रोम्पट को यूज कर सकती हैं। अगर फोटोग्राफर आपकी अच्छी तस्वीरें क्लिक करके नहीं गया है, तो आप उन्ही फोटो को अच्छे बैकग्राउंड के साथ Gemini से अपडेट कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ अच्छे प्रोम्पट्स बताएंगे, जिससे आप अलग-अलग हल्दी-मेहंदी की खूबसूरत तस्वीरें अलग-अलग पोज में बना लेंगी।

हल्दी फोटो के लिए प्रोमप्ट (Gemini Prompt for Haldi)

Gemini Prompts for Haldi Function इस समय सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। आप फोटो क्रिएट करने के लिए नीचे दिए गए प्रोमप्ट को कॉपी कर सकती हैं। 

मेरी फोटो को साइड-प्रोफाइल पोज में बदलें। चेहरा बिलकुल वैसी ही रखें। हरे और पीले रंग का ब्राइडल लुक दें, फूलों के आभूषण पहना हो, हाथों में बारीक मेहंदी दिखाएं, भारतीय शादी की पृष्ठभूमि रखें और सिनेमैटिक पोर्ट्रेट लाइटिंग का उपयोग करें।

Gemini Prompt for Haldi

हंसते हल्दी फोटो बनाने के लिए AI Prompt (Prompts for Haldi Function)

मेरी फोटो को साइड-प्रोफाइल पोज में बदल दें, चेहरा बिल्कुल वही रखें। मुझे एक कैंडिड हल्दी ब्राइड लुक में दिखाएं- चेहरे पर हल्दी लगी हो, हंसते हुए फोटो हो, पीले रंग का आउटफिट पहनाया जाए, गेंदे के फूलों की बारिश का इफेक्ट हो, हल्की धूप और भारतीय शादी की सजावट बैकग्राउंड में हो। पूरा लुक अल्ट्रा-रियलिस्टिक दिखे।

Prompts for Haldi Function

सेल्फी लेते हुए हल्दी फोटो बनाने के लिए Prompt (Haldi Photo Prompts)

मेरी फोटो को बीच डेस्टिनेशन वाली हल्दी ब्राइड की तरह बदल दें। चेहरा बिल्कुल वही रखें। पीला लहंगा पहनाया जाए, गेंदे के फूलों के गहने हों और गालों पर हल्दी लगी हो। दुल्हन नंगे पैर रेत पर खड़ी दिखे, पीछे समंदर की लहरें हों और हल्की सुनहरी सनसेट लाइट पड़े। पूरा लुक एक खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग जैसा दिखाई दे।

इसे भी पढे़ं- Google Gemini से बनाएं अपनी Wediing Couple Photo, इन Hindi AI Prompt से सिंगल इमेज से भी बन जाएगी पार्टनर के साथ तस्वीरें

Haldi Photo Prompts

हल्दी फोटो आइडिया प्रोमप्ट (Haldi Image AI Prompt)

मेरी फोटो को हल्दी ब्राइड के रूप में बदल दें, जो फूलों के झूले पर साइड से बैठी हो। पीला लहंगा हो, बालों में फूलों के एक्सेसरीज लगे हों, चेहरे पर हल्दी का ग्लोइंग मेकअप हो। पीछे हरियाली और गेंदे के फूलों की सजावट दिखे, और लाइटिंग सपने जैसी हल्की और खूबसूरत हो। पूरा लुक अल्ट्रा एचडी दिखे।

gemini haldi mehandi ai prompts for image generation

शरारा में हल्टी फोटो लुक 

मेरी फोटो को हल्दी ब्राइड के रूप में बदल दें, जो फर्श पर बैठी हो और चारों तरफ फूलों की पंखुड़ियां हों। पीला शरारा पहनाया जाए, हाथों में फूलों की चूड़ियां हों, गालों पर हल्दी की नैचुरल चमक दिखे। पीछे गेंदे के फूलों की सजावट दिखाई दे और लाइटिंग हल्की, गर्म और खूबसूरत हो। पूरा पोर्ट्रेट DSLR-क्वालिटी जैसा लगे।

HALDI IMAGE PROMPT

मेहंदी फोटो के लिए AI Prompt (Mehandi AI Prompts)

मेरी फोटो को मेहंदी ब्राइड में बदल दें, लेकिन चेहरा बिल्कुल वही रखें। हरा लहंगा पहनाया जाए, फूलों के गहने हों और हाथों में बारीक मेहंदी दिखाई दे। मैं रंग-बिरंगे कुशन पर बैठी दिखूं, पीछे मेहंदी सेरेमनी की सजावट हो और पूरी फोटो में चमकीले रंग और रियलिस्टिक DSLR-क्वालिटी नजर आएं।

इसे भी पढे़ं- Google Gemini पर AI Nano Banana 3D फोटो हर पोज में बना सकती हैं आप, यहां से कॉपी करें अलग-अलग AI Prompt


Mehandi PHOTOAI Prompt

साइड पोज मेहंदी लुक के लिए एआई प्रोमप्ट (Mehandi image AI Prompt)

मेरी फोटो को साइड-प्रोफाइल पोज में मेहंदी ब्राइड की तरह बदल दें। चेहरा बिल्कुल वही रखें। हरे और पीले रंग का ब्राइडल लुक दें, फूलों के गहने पहनाएं, हाथों पर बारीक मेहंदी दिखाएं। बैकग्राउंड में भारतीय शादी की सजावट हो और लाइटिंग सिनेमैटिक पोर्ट्रेट स्टाइल की हो।

Mehandi image AI Prompt

मेहंदी वाली फोटो के लिए AI Prompt

मेरी फोटो को मेहंदी ब्राइडल पोर्ट्रेट की तरह बदल दें, जिसमें मैं अपना मेहंदी लगा हाथ ठोड़ी के नीचे टिकाए हुए दिखूं। चेहरा बिल्कुल वही रखें। हरा अनारकली पहनाया जाए, कानों में फूलों की बालियां हों। बैकग्राउंड हल्का ब्लर हो और पूरा लुक सिनेमैटिक क्लोज-अप जैसा दिखे।

gemini haldi mehandi ai prompts for image generations

मेहंदी ब्राइड की फोटो AI से बनाएं

मेरी फोटो को एक मेहंदी ब्राइड के रूप में बदल दें, जो एक लग्जरी पूल के पास बैठी हो। चेहरा बिल्कुल वही रखें। हरा लहंगा पहनाया जाए, फूलों के एक्सेसरीज लगाए जाएं, और हाथ-पैर पर मेहंदी साफ दिखाई दे। बैकग्राउंड में मॉडर्न रिजॉर्ट की सजावट हो, रोशनी ट्रॉपिकल और चमकीली हो। पूरी फोटो हाई-रेजोल्यूशन DSLR स्टाइल में दिखे।

 mehandi ai prompts for image generation

मेहंदी पोज के लिए AI Prompt

मेरी फोटो को मेहंदी ब्राइड के रूप में बदल दें, जो मॉडर्न हरे इंडो-वेस्टर्न गाउन में हो। फूलों के एक्सेसरीज बहुत हल्के और मिनिमल रखें। बाजुओं पर मेहंदी साफ दिखाई दे। पोज फैशन मैगजीन जैसा हो और बैकग्राउंड स्टूडियो जैसा दिखे। पूरी फोटो बिल्कुल रियल और अल्ट्रा-रीएलिस्टिक लगे।

ai prompts for image generation

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।