
Christmas Prompts से आप अपने फेस्टिवल को और भी मजेदार बना सकती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए अगर आपको अच्छी तस्वीरें नहीं मिल रही हैं, तो आप परेशान न हो। ऐसा इसलिए, क्योंकि आप घर से बाहर जाए बिना भी क्रिसमस की तस्वीरें क्रिएट कर सकती हैं। गूगल जेमिनी से तस्वीरें बनाना अब बहुत आसान हो गया है। खास बात यह है कि फोटो नकली नहीं लगती है, इसलिए किसी को शक भी नहीं होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको क्रिसमस पार्टी और क्रिसमस फेस्टिवल को लेकर एक से एक फोटो पोज के लिए प्रोम्पट्स बताएंगे। आप इन प्रोम्पट्स को कॉपी करें और जेमिनी पर डाल दें। इस तरह आप देखेंगी कि अलग-अलग पोज में खूबसूरत फोटो बनकर तैयार हो गई है।
इस नॉर्मल फोटो को क्रिसमस थीम वाली फोटो में बदल दो। चेहरों को बिल्कुल भी न बदलें, जैसे हैं वैसे ही रहने दो। कपड़े बदलकर आरामदायक क्रिसमस आउटफिट कर दो – लाल और हरे रंग के स्वेटर, स्कार्फ और विंटर बूट्स। बैकग्राउंड में गर्माहट वाला इंडोर क्रिसमस लिविंग रूम हो, जिसमें सजा हुआ क्रिसमस ट्री, फेयरी लाइट्स, फायरप्लेस और सॉफ्ट सुनहरी रोशनी हो। फोटो अल्ट्रा-रियलिस्टिक लगे, DSLR क्वालिटी हो और स्किन टोन नैचुरल दिखे।

इस नॉर्मल फोटो को क्रिसमस स्ट्रीट सीन में बदल दो। कपड़े बदलकर स्टाइलिश विंटर जैकेट, ग्लव्स और बूट्स पहना दो। बैकग्राउंड में यूरोपियन स्टाइल की क्रिसमस स्ट्रीट हो, हल्की बर्फ गिर रही हो, चारों तरफ क्रिसमस लाइट्स लगी हों, सजी हुई दुकानें हों और जलते हुए स्ट्रीट लैंप दिखें। फोटो हाइपर-रियलिस्टिक लगे, नाइट फोटोग्राफी जैसा फील आए और पूरा माहौल फेस्टिव लगे।
इसे भी पढ़ें- Google Gemini से बनाएं अपनी Wediing Couple Photo, इन Hindi AI Prompt से सिंगल इमेज से भी बन जाएगी पार्टनर के साथ तस्वीरें

इस फोटो को क्रिसमस मार्केट सीन में एडिट कर दो। चेहरों को बिल्कुल भी न बदलना, जैसे हैं वैसे ही रहने दो। कपड़े बदलकर गर्म विंटर कोट पहनाओ, जिनमें क्रिसमस के रंग (लाल, हरा आदि) हों। बैकग्राउंड में क्रिसमस मार्केट दिखे, जहां लकड़ी की छोटी-छोटी दुकानें हों, लाइट्स और सजावट लगी हो, क्रिसमस ऑर्नामेंट्स हों, हॉट चॉकलेट के स्टॉल हों और हल्की बर्फ गिर रही हो। फोटो रियलिस्टिक लगे, डेप्थ ऑफ फील्ड नैचुरल हो और कैंडिड फोटोग्राफी जैसा फील आए।

इस फोटो को पहाड़ों में क्रिसमस हॉलिडे वाली फोटो में बदल दो। चेहरों को बिल्कुल भी न बदलना, जैसे हैं वैसे ही रखें। कपड़े बदलकर विंटर कोट, ऊनी टोपी और बूट्स पहना दो। बैकग्राउंड में बर्फ से ढके पहाड़, चीड़ के पेड़, लकड़ी के केबिन हों, क्रिसमस लाइट्स लगी हों और हल्की बर्फबारी हो रही हो। फोटो नैचुरल डे-लाइट में हो, अल्ट्रा-रियलिस्टिक लगे और ट्रैवल फोटोग्राफी जैसा फील आए।

इस फोटो को प्रोफेशनल क्रिसमस फोटोशूट में बदल दो। चेहरों को बिल्कुल भी न बदलना, जैसे हैं वैसे ही रखें। कपड़े बदलकर लाल, सफेद और हरे रंग के मैचिंग क्रिसमस आउटफिट पहना दो। बैकग्राउंड में स्टूडियो सेटअप हो, जिसमें गिफ्ट बॉक्स, क्रिसमस की सजावट, फेयरी लाइट्स और स्नो इफेक्ट हो। लाइटिंग स्टूडियो जैसी हो, फोटो हाई रेजोल्यूशन में हो और फोकस एकदम साफ और शार्प हो।

इस फोटो को मिनिमल और एस्थेटिक क्रिसमस इमेज में बदल दो। कपड़े बदलकर सिंपल विंटर आउटफिट पहनाओ, जिनमें हल्के और सॉफ्ट क्रिसमस कलर हों। बैकग्राउंड में साफ-सुथरा क्रिसमस सेटअप हो, सॉफ्ट लाइट्स हों, सफेद टोन दिखे, साथ में पाइन की टहनियां और हल्की सजावट (ऑर्नामेंट्स) हों। फोटो नैचुरल लाइट में हो और एडिटोरियल फोटोग्राफी जैसा फील आए।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।