herzindagi
how to convert black and white blur photo clear with google gemini ai prompts image generating

Google Gemini से ब्लर फोटो को बनाएं एकदम क्लियर, इन Hindi AI Prompts से पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें भी हो जाएंगी रंगीन

Google Gemini से ब्लर फोटो को कैसे ठीक करें, यह सवाल आपके मन में आता होगा। क्योंकि, कई बार कुछ फोटोज आपको बहुत ज्यादा पसंद होती है, लेकिन वह ब्लर क्लिक हो जाती हैं, ऐसी स्थिती में आप इसे जेमिनी पर Prompt डालकर ठीक कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-11-13, 12:15 IST

Google Gemini से ब्लैक एंड वाइट फोटो को कलर कैसे बनाएं? अगर आपके मन में यह सवाल चल रहा है, तो परेशान न हो। ऐसा इसलिए, क्योंकि आप AI Prompt डालकर अपनी फोटो को कलर्ड भी बना सकती हैं, इसके साथ ही फोटो को क्लियर भी कर सकती हैं। अब AI ने इतनी चीजें आसान बना दी हैं कि लोग अपने माता-पिता की पुरानी फोटो या अपने दादा-दादी की ब्लर फोटो को भी AI Prompt की मदद से नए जैसा बनाया जा सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान प्रोम्पट की जानकारी देंगे। इसकी मदद से आप आसानी से अपनी फोटो को क्लियर और कलर्ड बनाकर, पुरानी यादों को ताजा कर सकती हैं।

ब्लैक एंड वाइट फोटो को कलर्ड और क्लियर करने के लिए AI Prompt

मेरी इस पुरानी फोटो को बढ़िया क्वालिटी का बना दो। इसमें से सारे खरोंच, मुड़े हुए निशान और जो भी डैमेज है, सब हटा दो। फोटो को थोड़ा शार्प करके बारीक डिटेल्स को भी अच्छे से दिखाओ, लेकिन वो एकदम नेचुरल लगना चाहिए। इसे बिल्कुल असली जैसे रंगों में रंगीन कर दो. स्किन टोन एकदम असली जैसी लगे, बैकग्राउंड के रंग हल्के और सॉफ्ट हो, और लाइटिंग भी एकदम बैलेंस हो। इसे देखकर ऐसा लगे जैसे किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर ने अभी-अभी ये कलर फोटो खींची हो।

इसे भी पढे़ं- Gemini Couple Photo Prompt से बना सकती हैं अपने पार्टनर के साथ अलग-अलग तस्वीरें, जानें सिंगल इमेज से कैसे बनेगी कपल्स फोटो

how to convert black and white blur photo clear with google gemini ai prompts image generating1

फोटो को क्लियर करने के लिए AI Prompt

मेरी दादी की इस पुरानी फोटो को अच्छी क्वालिटी का बना दो और इसे बेहतर करो। इसमें से सारे खरोंच, धूल और जो भी नुकसान हुआ है, सब हटा दो। डिटेल्स को थोड़ा शार्प करना, लेकिन फोटो की नेचुरल बनावट (टेक्सचर) वैसी ही रहनी चाहिए। इसे एकदम असली जैसे स्किन टोन  के साथ कलरफुल कर दो। 

इसे भी पढे़ं- Google Gemini पर AI Nano Banana 3D फोटो हर पोज में बना सकती हैं आप, यहां से कॉपी करें अलग-अलग AI Prompt

how to convert black and white blur photo clear with google gemini ai prompts image generatinga

फटी हुई फोटो को फुल बनाने के लिए AI Prompt

मेरे परिवार की फोटो में से सारे खरोंच, धूल के धब्बे और जो भी मोड़ हैं, सब हटा दो, लेकिन ध्यान रहे कि फोटो में जो शख्स है उसका चेहरा और हाथ और जो बैकग्राउंड की डिटेल्स हैं, वो सब एकदम नैचुरल लगनी चाहिए। फोटो को शार्प करके उसकी क्वालिटी को एकदम हाई-क्लैरिटी  का बना दो। इसे एकदम असली जैसे रंगों से रंगीन करो। स्किन टोन एकदम नैचुरल होनी चाहिए। 

how to convert black and white blur photo clear with google gemini ai prompts image generatingss

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- gemini

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।