World Book Fair Ticket Booking Online or Offline: विश्व पुस्तक मेला 2025 की तारीखें नजदीक आ रही हैं और इस बार भी दिल्ली में आयोजित होने वाला यह मेला दुनियाभर के पुस्तकों, लेखकों और पाठकों के लिए एक अद्भुत अवसर होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह मेला 1 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित होगा। यह हर दिन सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहेगा।
पुस्तक मेला हर साल की तरह इस बार भी प्रगति मैदान के भारत मंडपम में लग रहा है। अगर आप भी इस मेले का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपको टिकट खरीदने की जरूरत पड़ेगी। आपको बता दें कि टिकटें 26 जनवरी से उपलब्ध हो गई हैं। आइए जानते हैं कि आप विश्व पुस्तक मेले की टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे खरीद सकते हैं और इसका क्या मूल्य हो सकता है।
विश्व पुस्तक मेला 2025 टिकट की कीमत
विश्व पुस्तक मेला की टिकट की कीमत प्रत्येक वर्ष में थोड़ी बहुत बदलती है। वैसे ही, इस साल भी इसमें थोड़ी बहुत बदलाव रह सकते हैं। हालांकि, साल 2025 के लिए टिकट की कीमत अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन पिछले वर्षों के अनुसार टिकट की कीमत अलग-अलग कैटेगरी के हिसबा से अलग-अलग रेट हो सकती है।
विद्यार्थियों के लिए टिकट का दाम
विद्यार्थियों और शैक्षिक समूहों के लिए कुछ रियायतें दी जाती हैं और इनकी टिकट आमतौर पर ₹10-₹30 के बीच होती है। अगर आप विशेष सदस्यता का विकल्प चुनते हैं, जिसमें कुछ सुविधाएं और अतिरिक्त एक्सेस मिलता है, तो टिकट की कीमत अधिक हो सकती है।
इसे भी पढ़ें-सोनपुर मेले में हाथी से लेकर सुई तक बिकती है, 32 दिनों तक चलता है यह मेला
विश्व पुस्तक मेले की ऑनलाइन टिकट कैसे खरीदें?
- सबसे पहले आपको विश्व पुस्तक मेला की आधिकारिक वेबसाइट nbtindia.gov.in पर जाना है।
- टिकट विकल्प चुनकर NDWBF 2025 एंट्री टिकट लिंक पर क्लिक करें।
- वेबसाइट पर जाकर आपको अपनी इच्छित तिथि और टिकट का प्रकार (जनरल, विशेष सदस्यता, आदि) का चयन करना होगा।
- टिकट खरीदने के बाद आपको भुगतान करना होगा। यह भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या डिजिटल वॉलेट्स के माध्यम से किया जा सकता है।
- भुगतान के बाद आपको ई-टिकट मिल जाएगी, जिसे आप मेले पर दिखाकर एंट्री ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-जानिए क्यों पुष्कर मेला देखने उमड़ती हैं विदेशियों की भीड़
ऑफलाइन टिकट खरीदने का तरीका
यदि आप ऑनलाइन टिकट नहीं खरीद सकते हैं, तो आप ऑफलाइन तरीके से भी टिकट खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको मेला स्थल के आस-पास के अधिकृत टिकट काउंटरों पर जाना होगा। यहां आप अपनी इच्छित टिकट खरीद सकते हैं। दिल्ली के प्रदर्शनी स्थल (प्रगति मैदान) पर टिकट काउंटर होते हैं। वहां से आप सिंगल या ग्रुप टिकट खरीद सकते हैं। ऑफलाइन टिकट खरीदने पर आप नकद या कार्ड से भुगतान भी कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों