रेलवे का महा अपग्रेड सिस्टम क्या है? जिससे यात्रियों को फटाफट मिल जाएगी कन्फर्म सीट

कन्फर्म टिकट की सुविधा को और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए रेलवे महा अपग्रेड सिस्टम लेकर आ रहा है। इसमें कुछ ऐसे बदलाव होंगे, जिसकी मदद से टिकट बुकिंग आसान हो जाएगी।
what is indian railway maha upgrade system that passengers will get confirmed seats easily

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर टिकट बुकिंग को लेकर अपडेट लाया जाता है। दरअसल, यात्रियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि हर यात्री को ट्रेन टिकट मिलना आसान नहीं है। कई बार लोग समय से टिकट बुकिंग करने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन फिर भी यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाती। इसका सबसे बड़ा कारण IRCTC की वेबसाइट और एप का स्लो प्रोसेस। अक्सर यात्रियों को रेलवे की ऐप से शिकायत यह रहती है कि इसके प्रोसेस में इतना ज्यादा समय लगता है कि टिकट बची भी होती है, तो बुक करने से पहले ही भर जाती है। इसी समस्या को खत्म करने और फास्ट टिकट बुकिंग के लिए रेलवे महा अपग्रेड सिस्टम लेकर आ रहा है। इस सिस्टम से अब फटाफट आप टिकट बुक कर पाएंगी। इसका कैसे प्रयोग और इसकी क्या खासियत होगी, इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी देंगे।

महा अपग्रेड में क्या होगा बदलाव?

  • इस सिस्टम के आने से अब यात्रियों ऐप या वेबसाइट की लोडिंग सिस्टम को इंप्रूव किया जाएगा।
  • इस अपडेट के बाद आपको पासवर्ड डालने और ऐप खोलने के दौरान, लोडिंग में जो समय लगता है, उसमें कमी आएगी।
  • सेंटर फॉर रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम्स (CRIS) की मदद से पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम यानी PRS में बदलाव किया जाएगा। इससे टिकट बुकिंग की प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
  • पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम से अभी लगभग 25 हजार के करीब टिकट प्रति मिनट बुक होती है। प्रोसेस स्लो होने की वजह से लोड ज्यादा पड़ता।
  • महा अपग्रेड आने के बाद एक लाख टिकट प्रति मिनट ऐप से करना आसान होगा। यानी अगर इतनी संख्या में यात्री एक साथ टिकट बुक भी करेंगे, तो भी लोड ज्यादा नहीं पड़ेगा।
what is indian railway maha upgrade system that passengers will get confirmed seats easilySS

यात्रियों को महा अपग्रेड से क्या होगा फायदा?

  • अपडेट आने के बाद यात्रियों को पेमेंट के दौरान अचानक कैंसिल या एरर की चिंता नहीं रहेगी। अक्सर लोगों के अकाउंट से पैसे कट जाते हैं और टिकट बुक नहीं होती। एप पर एरर लिखा हुआ नजर आ जाता है।
  • त्योहारों के समय कन्फर्म टिकट मिलना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है। क्योंकि, एप लोड बहुत धीरे करती है। अगर सीटें दिख रही हैं, तो भी ऐप के स्लो वर्क करने की वजह से आपकी बुकिंग के पहले ही वेटिंग में चली जाती है। लेकिन अपडेट आने के बाद ऐसा नहीं होगा।
  • यात्रियों को पासवर्ड और आईडी भरने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी, क्योंकि इसे खोलने का प्रोसेस और भी आसान करने की कोशिश रहेगी। महा अपग्रेड में नेटवर्क उपकरण और सिक्योरिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ हार्डवेयर, और सॉफ्टवेयर में भी बदलाव हो रहा है। इसके आने सेऑनलाइन टिकट बुकिंगसुविधा आसान हो जाएगी।
what is indian railway maha upgrade system that passengers will get confirmed seats easilySSS

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP