यात्रियों को सबसे ज्यादा दिक्कत तब आती है, जब उन्हें अपने परिवार या बच्चों के साथ सफर करना होता है। ऐसे में उन्हें छोटे बच्चों के लिए नीचे की सीट चाहिए होती है, लेकिन जब वह ऑनलाइन बुक करते हैं, तो उम्र कम होने की वजह से नीचे की सीट मिलती नहीं। ऑनलाइन टिकट बुकिंग ने यात्रियों को घर बैठे रिजर्वेशन करने की सुविधा तो दी है, लेकिन रेलवे ने नीचे की सीटें आरक्षित लोगों के लिए तय की गई है। यही कारण है कि जब आप नीचे की सीट का सिलेक्शन करते हैं, तो कम उम्र की वजह से आपको आपको ऊपर की सीट आसान हो जाती है। इस परेशानी से बचने के लिए लोग एजेंट का सहारा लेते हैं और जिसकी वजह से उन्हें एक टिकट पर एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको टिकट बुक करने के कुछ हैक्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी पसंदीदा सीट बुक कर पाएंगी।
कैसे बुक करें पसंदीदा सीट?
- टिकट बुक करते समय आपको सबसे पहले ‘पसंदीदा बर्थ’ चुनना जरूरी है, अगर आप Lower, Upper, Side Lower जैसे ऑप्शन सिलेक्ट ही नहीं करेंगे, तो आपको कैसे पसंद की सीट मिलेगी।
- दूसरा ऑप्शन है कोटा के आधार पर टिकट बुक करें। ट्रेन में लेडीज कोटा होता है, जिसमें महिलाएं महिलाओं के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं के लिए लोअर बर्थ का ऑप्शन मिलता है।
- एजेंट से टिकट बुक करवाने का काम अक्सर तत्काल बुकिंग करवाने वाले लोग करते हैं। क्योंकि, तत्काल बुकिंग करवाना लोगों के लिए मुश्किल होता है।
- तत्काल टिकट टाइमिंग ट्रेन चलने से एक दिन पहले होती है। अगर आप एसी कोच में टिकट चाहती हैं, तो सुबह 10:00 बजे से टिकट बुकिंग शुरू होती है। स्लीपर कोच के लिए तत्काल टिकट टाइमिंग सुबह 11:00 बजे है।
- इसके लिए आपको पहले ही IRCTC ऐप खोलकर फोन में रखना होगा। आप IRCTC वॉलेट में पैसे डाल कर रखें, ताकि बुकिंग के समय पेमेंट करने में ज्यादा समय न जाए।
- इसके साथ टिकट किस डेट पर और किस रूट पर बुक करनी है, इसकी सारी डिटेल्स भी आप पहले ही बुक करके रख लें।
- फोन में इंटरनेट सेवा अच्छी होनी चाहिए, ताकि समय ज्यादा न जाए।
- अगर आप इन बातों का ध्यान रखती हैं, तो आपको टिकट बुक करने के लिए एजेंट को ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ेंगे।
- ट्रेन से सफर करती हैं, तो आपकोरेलवे के सभी नियमोंकी जानकारी होना जरूरी है, इससे आपका सफर आसान हो जाता है।

ट्रेन में टिकट वेटिंग में है तो क्या करें?
Alternate Station से टिकट बुक करने की कोशिश करें। जैसे अगर आप पानीपत से बनारस आ रही हैं और टिकट नहीं मिल रही है, तो आप सोनीपत, सब्जी मंडी या दिल्ली से टिकट बुक करने की कोशिश कर सकती हैं। हो सकता है कि आपको अन्य स्टेशन से टिकट मिल जाए।इसलिएवेटिंग टिकट के नए नियमआपको पता होनी चाहिए। इसके अलावा आप प्रीमियम तत्काल का ऑप्शन भी चुन सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
Image credit- Herzindagi
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों