
आजकल जॉब ढूंढने के लिए लोग सड़कों पर नहीं बल्कि लिंक्डइन पर जाते हैं। जी हां, लिंक्डइन एप्लीकेशन बेरोजगारों को एक ऐसा प्लेटफार्म देता है, जहां पर वह अपनी प्रोफाइल को दर्शा सकते हैं, अपनी स्किल्स को दिखा सकते हैं और अपने लिए एक बेहतर जॉब की तलाश कर सकते हैं, लेकिन सबसे पहले यह पता होना जरूरी है कि अपनी लिंक्डइन की प्रोफाइल को कैसे आकर्षक बनाया जाए और एचआर तुरंत आपकी प्रोफाइल को देखकर आपसे संपर्क करें। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि लिंक्डइन की प्रोफाइल को आकर्षक बनाने में कौन से तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...
सबसे पहले आप प्रोफाइल समरी पर ध्यान दें। ये भी बेहद महत्वपूर्ण होता है। सबसे पहले एचआर आपकी प्रोफाइल समरी को ही पड़ता है। ऐसे में समरी को बनाते वक्त आप यह डालें कि आप कौन हैं, क्या करते हैं और आप दूसरों से अलग क्यों हैं।

आप प्रोफाइल समरी में अपनी मुख्य स्किल्स, अपना एक्सपीरियंस, जिस इंडस्ट्री में आप काम करते हैं, उसमें आपका क्या रोल है, वह सब डालें। उदाहरण के तौर पर जैसे आपको मार्केटिंग में 7 साल से ज्यादा का अनुभव है, साथ ही आप डाटा संचालित, डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हैं तो उसे भी लिखें। साथ ही क्रिएटिव टैगलाइन जैसे - हम मार्केटिंग की दुनिया में एक विकास ला सकते हैं, लिखें।
इसे भी पढ़ें -LinkedIn के ऐसे सीक्रेट हैक्स, जिन्हें जानने के बाद आसानी से मिल सकती है नौकरियों की लिस्टिंग
आपको अपनी समरी में बड़ी सफलताएं, सर्टिफिकेट आदि जरूर लिखनी चाहिए। बता दें कि आप इसके लिए सिंबल्स का इस्तेमाल करें। उदाहरण यदि आप एसईओ में हैं और आप अपनी कंपनी में 30% ग्रोथ लेकर आए हैं तो ऐसे में आप उस नंबर को वहां पर मेंशन करें। इससे आपकी प्रोफाइल और अट्रैक्टिव बनती है। इससे अलग आपको यह लिखना चाहिए कि आप किस प्रकार की जॉब ढूंढ रहे हैं या किस फील्ड से जुड़ना चाहते हैं।

कुछ लोग अपनी हैडलाइन में केवल अपना डेजिग्नेशन डालते हैं, लेकिन बता दें कि केवल डेजिग्नेशन डालने से काफी नहीं है बल्कि आप उसमें टेक्नोलॉजी लीड क्लाउड, आर्किटेक्चर एक्सपर्ट आदि लिख सकते हैं। ये एकदम देहाती अट्रैक्टिव हैडलाइन होती हैं। साथ ही इससे पता चलता है कि आपके अंदर कितना कॉन्फिडेंस है।
इसे भी पढ़ें -LinkedIn से नौकरी के अलावा आप पैसा भी कमा सकते हैं, जानिए तरीका
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।