herzindagi
neha kakkar on body shaming main

नेहा कक्कड़ ने बॉडी शेमिंग करने वाले गौरव गेरा और कीकू शारदा को ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

नेहा कक्कड़ ने गौरव गेरा और कीकू शारदा जैसे एक्टर्स को उनकी बॉडी शेमिंग करने पर जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने क्या कहा, जानें।
Editorial
Updated:- 2019-12-05, 16:28 IST

महिलाएं कभी अपनी कद-काठी, रंग तो कभी अपनी फिजीक के आधार पर लंबे समय से बॉडी-शेमिंग की शिकार होती रही हैं। लेकिन बहुत कम महिलाएं इस पर खुलकर बोल पाती हैं। ज्यादातर महिलाएं बचपन से ही इसकी शिकार हो जाती हैं और उन्हें पता ही नहीं होता कि उन्हें किस तरह से बॉडी शेमिंग के जरिए मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है। वे खामोशी से दर्द सहती रहती हैं और सोचती हैं कि यही उनकी नियति है, लेकिन अब समय बदल रहा है और महिलाएं अपने साथ होने वाली हर ज्यादती के खिलाफ आवाज उठा रही हैं। ताजा मामला है बॉलीवुड सिंगिंग सेसेंशन नेहा कक्कड़ का, जिन्होंने अपनी बॉडी शेमिंग करने वाले गौरव गेरा और कीकू शारदा जैसे एक्टर्स की कड़ी आलोचना की है। 

गौरव गेरा-कीकू शारदा की बॉडीशेमिंग पर नेहा कक्कड़ ने जताई नाराजगी

neha kakkar singing sensation

गौरव गेरा और कीकू शारदा ने अपने एक कॉमेडी शो में नेहा कक्कड़ के लिए अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया और उनके लिए ऐसे बहुत से कमेंट किए, जो सभ्य समाज के लोगों से कतई एक्सपेक्ट नहीं किए जाते। उन्होंने नेहा को 'छोटा ब्लू टूथ स्पीकर' तक कह डाला।

 


नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़, दोनों ने इन कलाकारों के इस शो पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इस विवादित शो में गौरव गेरा नर्स बने हुए थे, जिसे सोनी मैक्स पर फिल्मों के बीच में दिखाया जाता है। 

 

 

 

View this post on Instagram

Repost by @reposta.app_ ——— ❣#sawanaayahai #nehakakkar #sonukakkar #tonykakkar #dipikakakkar #nehakakkarlive #nehakakkarsongs #nehakakkarfans #teamnehakakkar #nehakakkarfan #nehakakkarsong #nehakakkarfanclub #neheart #nehearts #jassigillfan #akshaykumar #sunnyleone #ritikroshan #singers🎤 #swaggy #singerisland

A post shared by Kakkarnehaa🔵 (@nehakakkar_official_01) onNov 17, 2019 at 9:56pm PST

 

इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड की इन हीरोइन्स को है अपनी बॉडी पर गर्व, इनसे लें इंस्पिरेशन

इस वीडियो में एक छोटे कद की महिला को ग्लैमरस तरीके से ड्रेस करके 'नेहा शक्कर' के तौर पर पेश किया गया और उनके छोटे कद का शर्मनाक तरीके से मजाक उड़ाया गया। यहां नेहा के गाने 'दो पैग मार ले' का भी जिक्र था। गौरव गेरा और कीकू शारदा, दोनों अब तक कई कॉमेडी शोज में नजर आ चुके हैं और टीवी की पॉपुलर एक्टर्स में गिने जाते हैं। इन दोनों ही कलाकारों के प्रशंसक बड़ी संख्या में हैं। ऐसे में इनकी जिम्मेदारी बनती है कि ये अपनी भूमिकाओं में जिम्मेदार तरीके से पेश आएं। लेकिन इसके उलट इन्होंने नेहा के लिए शर्मनाक बात कह डाली। उन्होंने कहा, 'इस भोंडी सी शकल के साथ जब तुम माइक के सामने जाती हो तो माइक मुंह नहीं फेर लेता है?'

 

इसे जरूर पढ़ें: 'बढ़ो बहू' की रिताशा राठौर हैं बॉडी पॉजिटिविटी की मिसाल, देखिए उनकी खूबसूरत तस्वीरें

'क्या तुम्हें शर्म नहीं आती'-नेहा कक्कड़ 

 

इस एक्ट के बारे में नेहा ने एक बड़े मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो इस तरह का नेगेटिव और लोगों की बेइज्जती करने वाला कंटेंट बनाते हैं। मुझे जानने वाले लोग अच्छी तरह वाकिफ हैं कि मैं अपने ऊपर की जाने वाली कॉमेडी को कितना अप्रीशिएट करती हूं, लेकिन यहां जो हुआ, वह हास्यास्पद है। अगर आपको मुझसे इतनी नफरत है, तो मेरा नाम लेना बंद करिए, मेरा गानों पर डांस और एक्ट करना बंद करिए। मेरे लिए इतनी गलत बातें करते तुम्हें शर्म नहीं आती? हम जिन लोगों की वजह से खुश रहते हैं, उनका शुक्रगुजार होना चाहिए। आजकल तो वैसे भी खुशियां इतनी मुश्किल से मिलती हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

#nehakakkar #nehakakkarlive #nehakakkarfans #nehakakkarsongs #nehakakkar💕 #nehakakkarfan #nehu #nehuhappyneheartshappy #neheart_loveez #nehakakkarfanclub #nehakakkarlove #milehotumhumko @nehakakkar @__indianidol_11

A post shared by 🎶 nk__music 🎶 (@neheart_loveez) onOct 21, 2019 at 4:15am PDT

 टोनी कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर ये लिखा 

 

 

View this post on Instagram

This is how you respect a small town girl who achieved everything on her own with so much struggle in life. Being a short girl My sister has already suffered a lot. Do you understand what a person goes through when you make fun about her/his body size or shape. Will you ever stop making fun of what god has made us ? Not just that you are talking rubbish about her talent too. Aren’t you damaging her career by saying all that wrong things about her talent ? Those who don’t understand music much would believe you easily coz you are a big national tv Channel. Fact is nobody becomes number 1 just by fluke and that too of a country which has a population of 1.3 billion 😐 #nehakakkar

A post shared by Tony Kakkar (@tonykakkar) onDec 4, 2019 at 7:34am PST

नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने भी गौरव गेरा और कीकू शारदा के एक्ट की आलोचना करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आप इस तरह एक छोटे शहर से आई लड़की की इज्जत करते हैं, जिसने संघर्ष करते हुए अपने बूते इतना कुछ हासिल किया है। मेरी बहन अपने छोटे कद की वजह से पहले ही बहुत कुछ झेल चुकी है। क्या आपको इस बात का अहसास है कि जब आप किसी के बॉडी साइज या शेप का मजा बनाते हैं, तो उस पर क्या गुजरती है? भगवान ने हमें जैसा बनाया है, क्या आप उसका मजा बनाना बंद करेंगे? सिर्फ यही नहीं, आप नेहा के टैलेंट के बारे में भी अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं।' उनके बारे में ऐसी बातें कहकर क्या आप उनके करियर को बर्बाद नहीं कर रहे? जिन्हें संगीत की समझ नहीं है, वो आप पर आसानी से भरोसा कर लेंगे, क्योंकि आप एक नेशनल टीवी हैं, जबकि हकीकत ये है कि कोई किस्मत से ही नंबर 1 नहीं बन जाता और वो भी तब, जब देश की आबादी 1.3 billion है।'  

चर्चित सेलेब्स भी हो चुके हैं बॉडी शेमिंग के शिकार 

नेहा कक्कड़ से पहले देश की कई जानी-पहचानी शख्सीयतों को उनकी फिजीक की वजह से ट्रोल किया जा चुका है। इनमें भारती सिंह, कल्कि कोचलिन, इलियाना डिक्रूज, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, प्रियंका चोपड़ा, सलोनी चोपड़ा और विद्या बालन जैसे सेलेब्स भी शामिल हैं, लेकिन इन्होंने खुद को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया।

 

आज के समय में जब देश की महिलाएं अपने साथ होने वाली हर ज्यादती के खिलाफ खुलकर बोल रही हैं तो बॉडी शेमिंग पर भी उन्हें अपने विचार खुल कर रखने चाहिए, क्योंकि बॉडी पॉजिटिविटी महिलाओं को गजब का कॉन्फिडेंस देती है और गलत चीजों से लड़ने का हौसला भी।

अगर आप भी बॉडीशेमिंग और वुमन इशुज पर अपने विचार जाहिर करना चाहती हैं तो जुड़ें HerZindagi के साथ और खुलकर जाहिर करें अपने विचार, यहां महिलाओं के सामाजिक जीवन और वुमन सेफ्टी जैसे तमाम अहम मुद्दों पर रेगुलर अपडेट मिलते हैं। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।