
बिग बॉस 19 के घर में हर दिन कोई न कोई विवाद और हंगामा होता ही है। शो में इन दिनों पूरा घर अशनूर और अभिषेक के खिलाफ है क्योंकि उन दोनों की एक गलती के चलते सभी घरवाले नॉमिनेट हो गए हैं। सभी लोग अशनूर और अभिषेक को खरी-खोटी सुना रहे हैं और मृदुल की कैप्टेंसी में भी काम करने से मना कर रहे हैं। हाल ही के एक एपिसोड में नीलम, तान्या और कुनिका, अशनूर को बॉडी शेम करते नजर आए। ये तीनों मिलकर, अशनूर के वजन को लेकर कई कमेंट्स कर रहे थे, जो न अशनूर के फैंस को रास आए और न सेलिब्रिटीज को ये बात पसंद आई। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर इन तीनों की जमकर फजीहत हो रही है और कई सेलिब्रिटीज भी अशनूर के सपोर्ट में उतरे हैं। सभी को यह भी उम्मीद है कि वीकेंड के वार पर यह मुद्दा जरूर उठाया जाएगा। चलिए, आपको बताते हैं कि तान्या, नीलम और कुनिका ने अशनूर के बारे में क्या कुछ कहा था और अब सेलिब्रिटीज किस तरह अशनूर को सपोर्ट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर में तान्या मित्तल, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद, अशनूर को बॉडी शेम करते नजर आए थे। हाल ही के एक एपिसोड में ये तीनों अशनूर को लेकर बातें कर रहे थे कि किस तरह उसका वजन बढ़ रहा है...वह मम्मी जैसी लगने लगी है...डिटॉक्स का असर नहीं हो रहा है या जिम करने के बाद भी मोटी होती जा रही है, इन तीनों ने अशनूर को लेकर कई ऐसे कमेंट्स किए, जो सही नहीं थे और अब इसे लेकर अशनूर के फैंस इन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं और कई सेलिब्रिटीज ने भी अशनूर को सपोर्ट किया है और इन तीनों को पूरी तरह गलत बताया है।
Body shaming is unacceptable. What happened to @ashnoorkaur03 today was wrong and needs to be called out. Respect and kindness should be the bare minimum. Shame on you @Kunickaa Neelam and Tanya 👎. https://t.co/b5FzvO5mCr
— Rohan Mehra (@rohan4747) October 27, 2025
अशनूर की घर में हुई बॉडी शेमिंग के बाद, कई सेलिब्रिटीज उनके सपोर्ट में उतरे हैं। रोहन मेहरा, जो अशनूर के मुंहबोले भाई और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स है, उन्होंने लिखा, "बॉडी शेमिंग को किसी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। जो अशनूर के साथ हुआ, पूरी तरह गलत था और इसका विरोध किया जाना चाहिए। सम्मान और दयालुता बेर मिनिमम है। कुनिका, नीलम और तान्या को शर्म आनी चाहिए।" इसके अलावा, जन्नत जुबैर, अवेज दरबार और सुंबुल तौकीर ने भी तान्या, नीलम और कुनिका को मुंहतोड़ जवाब दिया है और अशनूर का सपोर्ट किया है।
Disgusting remarks like always!!!!!!
But I know @ashnoorkaur03 is strong she will handle it with grace ❤️ pic.twitter.com/SjxgbGslbo
— Awez Darbar (@darbar_awez) October 28, 2025
अमाल और शहबाज ने भी अशनूर की शक्ल को लेकर भद्दे कमेंट्स किए थे और अब अशनूर के फैंस का इन पर भी गुस्सा फूट रहा है। ऐसे में देखना होगा कि क्या वीकेंड के वार पर इस मुद्दे पर बात होगी या नहीं?
बिग बॉस 19 में कौन-सा कंटेस्टेंट या कौन-सा ग्रुप सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Jio Hotstar, Instagram/Ashnoor Kaur
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।