हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और उसके बाद उन्हें जिंदा जला दिए जाने की घटना के बाद देशभर में विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं। जहां देशभर में लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं, महिला सुरक्षा को लेकर आवाज उठा रहे हैं, वहीं देश की जानी-मानी शूटर हिना सिद्धु ने अमित शाह से रिक्वेस्ट की है कि महिलाओं को लाइसेंसी रिवॉल्वर दी जाए, ताकि वे अपनी हिफाजत कर सकें। हिना सिद्धू इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन की वर्ल्ड रैकिंग्स में नंबर वन पिस्टल शूटर रह चुकी हैं। साल 2013 में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय पिस्टल शूटर थीं।
हिना सिद्धु ने ट्विटर पर ये लिखा
देश में बढ़ता रेप कल्चर महिलाओं की चिंता की सबसे बड़ी वजह बन रहा है। इस पर बहुत से लोगों का कहना है कि महिलाओं को हथियार लेकर चलना चाहिए, ताकि वे महिलाओं के साथ ज्यादती करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे सकें। हालांकि इस विषय पर कई तरह के तर्क सामने आ रहे हैं, लेकिन शूटर हिना सिद्धु ने ट्विटर है, 'मैं अमित शाह से रिक्वेस्ट करती हूं कि वे लाइसेंस एक्ट में कम हथियार रखने का सुधार करने के बजाय महिलाओं के लिए लाइसेंस वाले हथियार रखना अनिवार्य कर दें।
इसे जरूर पढ़ें: Telangana veterinary doctor केस महिला सुरक्षा पर उठाता है गंभीर सवाल
I request the home ministry and honorable home minister @AmitShah to make licenses and licensed weapons mandatory for every woman in this country rather than amending the arms act for lesser licensed weapons. #HyderabadHorror
— Heena SIDHU (@HeenaSidhu10) December 3, 2019
लाइसेंस वाले हथियार रखने से किसी को प्रॉब्लम नहीं है। हम सुरक्षित महसूस करते हुए ट्रेवल करना चाहते हैं। हम सुरक्षित घर वापस आना चाहते हैं, क्योंकि सेना/पुलिस महिलाओं की सुरक्षा करने में असमर्थ हैं।
Ppl with licensed weapons r not d problem. We want 2 feel safe n travel around, go 2 our work n come back safely, we want to b able to defend ourselves because d forces/police is not up for it. when its a gang against 1 girl gun may b her only chance #HyderabadHorror@AmitShah
— Heena SIDHU (@HeenaSidhu10) December 3, 2019
इसे जरूर पढ़ें: यौन हिंसा के खिलाफ तकनीक को बनाइए अपना सबसे बड़ा हथियार, फोन की एक घंटी से पाएं मदद
रेप की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर महिलाओं में असुरक्षा का भाव है। बच्चियों से लेकर वयोवृद्ध महिलाओं तक, हर उम्र वर्ग की महिलाएं इस तरह की ज्यादती की शिकार हो रही हैं। साल 2012 में हुए निर्भया मामले के बाद भी देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए व्यापक चर्चा हुई थी और महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्भया फंड की घोषणा की गई थी। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि इस फंड का अब तक नाम मात्र ही इस्तेमाल हुआ है और महिलाओं के लिए हालात कमोबेश वैसे ही हैं, जैसे कि 2012 से पहले थे।
आरोपियों ने उन्नाव रेप पीड़िता को जिंदा जलाया
WTH
— Ana (@pplthink24) December 5, 2019
Unnao rape victim burnt alive !!
Who give bail to rape accused?
Now He burnt the victive alive !!
UP Govt & BJP is responsible for this ,despite for alot of threats she was not given security & accused got bail !!
#Unnao #HangRapists #BJPHataoDeshBachao #RapistKoFansiDo
The #Unnao rape survivor in her police complaint has said that #KuldeepSinghSengar started molesting her when she was 11 years old. A rapist & a paedophile
— Swati Chaturvedi (@bainjal) July 30, 2019
रेप के ज्यादातर मामलों में यही चीज देखने में आती है कि गैंगरेप पीड़िताओं को भयानक दर्द को से गुजरना पड़ता है। अगर वे जिंदा बच पाती हैं तो न्याय पाने की लड़ाई के दौरान भी आरोपी उन्हें नुकसान पहुंचाने और जान से मारने की कोशिश करते हैं। ऐसे ही एक ताजा मामले में उन्नाव रेप सर्वाइवर जब अदालत में सुनवाई के लिए जा रही थी, तो आरोपियों ने उससे बदला लेने के लिए उसे दिन-दहाड़े जला दिया। सूत्रों के अनुसार तीन आरोपियों ने पीड़िता पर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे आग लगा दी। बुरी तरह जल जाने के बाद गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि 19 साल की लड़की ने बीजेपी के पूर्व नेता कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप लगाया था कि उसने साल 2017 में अपने घर पर लड़की का रेप किया, जब वह नाबालिग थी। फिलहाल आरोपी विधायक कुलदीप जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट के इस मामले में हस्तक्षेप के बाद मामले की सुनवाई अब दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हो रही है।
हथियार रखने पर बढ़ सकती है गलत इस्तेमाल की आशंका
वकील भावना राव का मानना है कि लाइसेंसी हथियार रखने पर भले ही महिलाएं सुरक्षित महसूस करें, लेकिन इससे प्रॉब्लम बढ़ भी सकती है, क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल होने पर किसी मासूम की जान जा सकती है। हथियार रखने पर घर में बच्चों या किसी गलत के हाथ इंसान के हाथ में पड़ने पर इससे मुश्किलें बढ़ने का अंदेशा हो सकता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों