चर्चा में रहने का हुनर जेनिफर विंगेट बखूबी जानती हैं। बेपनाह में अपने हुस्न और अदाओं के जलवे बिखेर रही जेनिफर ने हाल ही में पोल्का डॉट्स और न्यूड मेकअप वाला लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस रेट्रो लुक में जेनिफर काफी खूबसूरत लग रही थीं। एक ईवेंट में हिस्सा लेते हुए वह इस लुक में नजर आईं और इंस्टाग्राम पर भी उन्होंने इसकी तस्वीरें पोस्ट कीं और उस पर उनके फैन्स के बेशुमार लाइक्स आए।
Image Courtesy : Instagram (@jenniferwinget1)
पोल्का डॉट्स का फैशन हमेशा से ही ट्रेंड में रहा है। चाहे छोटा पर्दा हो या बड़ा पर्दा, एक्ट्रेसेस अक्सर डेनिम, लिनेन, स्वेटशर्ट और क्रॉप टॉप्स में खुद को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। एक बार डिजाइनर मार्क जेकब्स ने कहा था, <span class="paint">'पोल्का डॉट का फैशन ऐसा है जो कभी नहीं जाता। बड़ी बड़ी फैशनपरस्त शख्सीयतें पोल्का डॉट्स वाली ड्रेसेस में अपने जलवे दिखाते नजर आती हैं।'</span>
Read more : गर्मियों में ये स्टाइलिश स्कर्ट पहनकर आप भी दिख सकती हैं फैशनेबल
ऐसे हुई पोल्का डॉट्स के ट्रेंड की शुरुआत
<span class="paint">अमेरिका में इस ट्रेंड की शुरुआत हुई 1926 में, जब पोल्का डॉट्स वाली ड्रेस में मिस अमेरिका की तस्वीरें खींची गईं। इसके कुछ वक्त बाद ही पोल्का डॉट्स वाली फ्रॉक में मिनी माउस और उसका मैचिंग बैंड पॉपुलर हो गए। इस लुक की दीवानगी की झलक फ्रेंक सिनाट्रा के गाने 'पोल्का डॉट्स और सन बीम्स' में भी मिलती है। 1950 तक यह लुक क्रिश्चियन डायर के 'न्यू लुक कलेक्शन' का हिस्सा बनकर लग्जरी मार्केट में अपनी धमक दर्ज करा चुका था। बीते दशकों में इस लुक ने महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के वार्डोब में भी जगह बना ली।</span> वक्त के साथ पोल्का डॉट्स में कई वैरिएशन्स भी देखे गए। इस प्रिंट की सबसे दिलचस्प बात है कि इसे आप कई तरह से एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं और यह आपको हमेशा ही एक यूथफुल लुक देता है। आइए देखें आलिया भट्ट के पोल्का डॉट्स वाले लुक को ताकि इनसे इन्सपिरेशन लेकर आप भी दे सकें खुद को एक डिफरेंट लुक-
आलिया भट्ट के इस डेनिम क्रॉप टॉप और प्लीटेड स्कर्ट वाले लुक में गर्मियों की तपिश को भुलाया जा सकता है। मसाबा के कलेक्शन की इस ड्रेस के सात बिरमन सैंडल्स खूबसूरत लुक दे रहे हैं।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।