
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को धूमधाम से संपन्न हो गई। दोनों की शादी के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें दोनों का वेडिंग लुक तो सराहा ही जा रहा है साथ ही कैटरीना के हाथों में नजर आ रही एक अंगूठी की भी खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल, इस रिंग को रिपोर्ट्स के अनुसार कैटरीना की इंगेजमेंट रिंग बताया जा रहा है। इस रिंग में नीले रंग का एक पत्थर लगा हुआ है। यह रिंग टिफनी एंड कंपनी द्वारा डिजाइन की गई है। यह नीला पत्थर कोई और नहीं बल्कि बेशकीमती 'नीलम' है। आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में नीलम को बहुत ही स्ट्रॉन्ग रत्न माना गया है और इसे पहनने के अच्छे और बुरे दोनों प्रभाव देखे गए हैं।
नीलम के प्रभाव के विषय में हमने एस्ट्रोलॉजर डॉक्टर शेफाली गर्ग से बात की और उन्होंने हमें इस पत्थर से जुड़ी विस्तार में जानकारी दी।
इसे जरूर पढ़ें: एक्वामरीन स्टोन पहनने के 3 अद्भुत लाभ जानें

ज्योतिष शास्त्र में नौ ग्रहों के उपायों के लिए नौ रत्नों और कई उपरत्नों का जिक्र मिलता है। अगर रत्नों की बात की जाए तो हीरा, माणिक, पुखराज ( पुखराज पहनने के फायदे ), नीलम और पन्ना सबसे प्रमुख रत्न हैं। मगर इन सभी में नीलम सबसे प्रभावशाली रत्न है। नीले रंग का यह पत्थर मनुष्य के जीवन को इस कदर प्रभावित करता है कि या तो सब कुछ अच्छा होता है या सब कुछ बुरा। आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में नीलम शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। आमतौर पर नीलम को तब पहना जाता है, जब जातक को शनि ग्रह को मजबूत करना हो या फिर संतुलन बनाए रखना हो।
इसे जरूर पढ़ें: नीलम रत्न कौन पहन सकता है और इसके फायदों के बारे में एक्सपर्ट से जानें
शेफाली जी कहती हैं, 'इस पत्थर की पहचान करने के कई तरीके हैं। असली नीलम पत्थर में इतनी शक्ति होती है कि इस पत्थर के आस-पास जो भी हल्के-फुल्के कण होते हैं वह उसकी ओर खिंचे चले आते हैं।' शेफाली जी इसके और भी तरीके बताती हैं।
शेफाली जी कहती हैं, 'किसी एस्ट्रोलॉजर को पहले अपनी कुंडली दिखाएं और यह जान लें कि आपको नीलम पहनना चाहिए या नहीं। अगर आपको नीलम रत्न पहनने के लिए कहा गया है तो आपको पहले उसे परखना होगा और अगर सब कुछ ठीक रहे तब ही उसे धारण करें।'
इंगेजमेंट रिंग हमेशा अनामिका उंगली में पहनी जाती है, जो कि सूर्य की उंगली होती है। नीलम पत्थर शनि का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए इसे हमेशा शनि की उंगली अर्थात मध्यमा में पहनना चाहिए। शेफाली जी कहती हैं, 'नीलम को कभी भी सूर्य की उंगली में न पहनें क्योंकि शनि और सूर्य की एनर्जी मैच नहीं करती है, इससे केवल नुकसान ही होगा। आपका रिश्ता तक टूट सकता है या फिर पार्टनर के साथ आपके हमेशा वैचारिक मतभेद रहेंगे। ' इस तरह से कहा जा सकता है कि नीलम जड़ी अंगूठी कभी भी आपकी इंगेजमेंट रिंग नहीं हो सकती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष, तुला, वृषभ, वृश्चिक राशि के जातक नीलम को धारण कर सकते हैं मगर पहले उन्हें इस पत्थर को परख लेना चाहिए और अपनी कुंडली किसी पंडित को दिखा लेनी चाहिए।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही ऐसे और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock, Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
