शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हो रही है और 5 अक्टूबर तक चलेगी। 9 दिन तक माता रानी के अलग-अलग स्वरूप की पूजा अर्चना करने के बाद लोग कन्या पूजन करते हैं। कुछ लोग अष्टमी के दिन पूजा करते हैं और कुछ नवमी के दिन।
कन्या पूजन के दौरान माता रानी के बाल स्वरूप को बुलाकर हलवा पूड़ी का प्रसाद बांटा जाता है। साथ ही गिफ्ट्स भी दिए जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कंजक पर दिए जाने वाले गिफ्ट्स के बारे में बताने वाले हैं।
कंजक पर दी जाने वाली स्टडी किट एक छोटी बच्ची की बहुत मदद कर सकती है। यह कुछ ऐसा है जिसे वो अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगी। वहीं अगर आपके बजट में स्टडी कीट नहीं आ रही है तो आप पेंसिल और कलर जैसी चीजों को भी गिफ्ट कर सकते हैं।
इसे भी पढेंः Navratri 2022: घर में अखंड ज्योति जलाने से बरसेगी मां दुर्गा की कृपा, जानें इसका महत्व
बच्चों को तरह-तरह के लंच बॉक्स और वॉटर बोतल खरीदना पसंद होता है। आप कन्या पूजन पर ऐसी चीजों को भी गिफ्ट में दे सकते हैं। यह दोनों सामान हर कंजक को पसंद आएंगे और वह रोजाना यूज भी कर पाएंगी।
कन्या पूजन पर छोटी-छोटी बच्ची को घर पर बुलाया जाता है। हर लड़की की तरह छोटी बच्चियों को भी हेयर एक्सेसरीज यूज करना बहुत अच्छा लगता है। ऐसे में किसी भी क्लिप का एक पेयर या अलग-अलग हेयर एक्सेसरीज की कीट बनाकर भी गिफ्ट में दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःअखंड दीपक जलाने की सही विधि पंडित जी से जानें
पढ़ाई लिखाई से जुड़े सामान के साथ-साथ आप कंजक पर खिलौने भी गिफ्ट कर सकते हैं। अक्सर छोटी बच्चियों को बार्बी डॉल के साथ खेलना बहुत अच्छा लगता है। इन गिफ्ट्स से कन्याएं बहुत खुश हो जाती हैं।
यह विडियो भी देखें
बच्चों से लेकर बढ़ों तक हर कोई खानपान से जुड़ी चीजे पसंद करते हैं। मार्केट में चॉकलेट के ढेर सारे प्यारे-प्यारे पैकेज आपको आसानी से मिल जाएंगे। वहीं अगर आपका बजट कम है तो आप खाने की कोई और चीज भी गिफ्ट कर सकते हैं।
कुछ ऐसी ही चीजों के साथ आप भी कन्याओं को खुश कर सकते हैं। आप नवरात्रि और कन्या पूजन से जुड़ी कोई और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:Jagran, Shopify, Pepperfry
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।