Kanya Pujan Gift Ideas: 22 सितंबर से शुरू हुए शारदीय नवरात्रि का आज आठवां दिन है। इस लोग माता महागौरी की पूजा-अर्चना करते और कन्या भोज करते हैं। वहीं कुछ लोग नवमी यानी समापन के दिन कंजक का आयोजन करते हैं, जो देवी दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित है। इस दिन छोटी कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर आदर सत्कार किया जाता है, उन्हें भोजन कराया जाता है और श्रद्धापूर्वक उपहार दिए जाते हैं।
कन्याओं को उपहार के रूप में लोग अलग-अलग चीजें खरीद कर लाते हैं, लेकिन कई बार यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि ऐसा क्या दें जो बच्चों को पसंद भी आए और बजट में भी रहे। अगर आप भी इस नवरात्रि पर कन्याओं को देने के लिए गिफ्ट सर्च कर रही हैं, तो इस लेख में आज हम आपको 50 रुपये के अंदर मिलने वाले बेहतरीन गिफ्ट्स आइडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
अगर आप बच्चियों को खाने-पीने की चीजें उपहार में देना चाहती हैं, तो आप नीचे बताई गई चीजें खरीद सकती हैं। देखें-
बच्चों को कुरकुरे, चिप्स और चॉकलेट बहुत पसंद होती हैं। ऐसे में आप 5-5 या 10-10 रुपये के छोटे-छोटे पैकेट लेकर लेकर उसका कॉम्बो बनाएं और उन्हें गिफ्ट करें। आराम से आप 1 कंजक के लिए 30-40 रुपये का उपहार ले सकती हैं।
अगर आप बच्चियों को लिक्विड चीजें देना चाहती हैं, तो फ्रूटी/जूस पैक के साथ बिस्किट का कॉम्बो बेस्ट रहेगा। इसके लिए 10 या 15 वाला छोटा फ्रूटी या किसी अन्य जूस का पैक और उसके साथ 10 वाला बिस्कुट का पैकेट लें।
अगर आप कन्याओं को कुछ हेल्दी खाने वाली चीजें देना चाहती हैं, तो आप ओट्स या रागी से बने छोटे एनर्जी बार खरीद सकती हैं जो आजकल आसानी से 50 रुपये से कम में मिल जाएंगे हैं।
कंजक में बच्चियों को देने के लिए आप शकरपारे के छोटे-छोटे पैकेट्स खरीदकर उपहार स्वरूप दे सकती हैं। यह पैकेट आपको 30-50 रुपये में आसानी में मिल जाएंगे।
अगर आप हेल्दी ऑप्शन वाले गिफ्ट देना चाहती हैं, तो 40-50 ग्राम किशमिश, बादाम और काजू के मिलने वाले छोटे-छोटे पाउच खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Kanjak Gifts Under 100: नवरात्रि में कन्याओं को टिफिन और प्लेट की जगह चढ़ाएं ये चीजें, आपके घर से खुश होकर जाएंगी माता रानी
कन्याओं को आप इस खास मौके पर स्टेशनरी का सामान गिफ्ट कर सकती हैं। ये चीजे बच्चियों को बहुत पसंद आएगी। नीचे जानें आइडिया
बच्चियों को देने के लिए आप पेंसिल और पेन रखने वाला बॉक्स खरीद कर दे सकती हैं। बॉक्स आपको आसानी से 40 रुपये में मिल जाएगा।
कंजक को आप रंग-बिरंगे जेल पेन या फैंसी बॉल पेन का सेट दे सकती हैं। यह सेट आपका आसानी से 30-40 रुपये में तैयार हो जाएगा।
बच्चियों को आप आप ड्राइंग कॉपी या पतली नोटबुक और साथ में 5-6 रंगों वाला क्रेयॉन का पैक दे सकती हैं। यह आसानी से आपको 20-40 रुपये के बीच मिल जाएगा।
कन्याओं को देने के लिए आप कार्टून वाली एक छोटी डायरी या नोटपैड ले सकती हैं। साथ ही आप इसके साथ एक 5रुपये वाली पेंसिल भी दे सकते हैं।
अगर आप बच्चियों के लिए हेयर एक्सेसरीज या फैशनेबल चीजें देना चाहती हैं, तो आप नीचे बताई गई चीजों से आइडिया ले सकती हैं।
बच्चियों को देने के लिए आप 2-3 फैंसी हेयर क्लिप्स या रंग-बिरंगे हेयर बैंड्स या रबर बैंड्स का सेट गिफ्ट में दे सकती हैं। यह आसानी से आपको 30-40 रुपये में मिल जाएगा।
कन्याओं के लिए आप कार्टून प्रिंट, लेस या हल्के एम्ब्रॉयडरी वाले रंग-बिरंगे छोटे-छोटे रूमाल गिफ्ट में दे सकती हैं। ये आपको बाजार में 35-40 रुपये में मिल जाएंगे।
वैसे तो किड्स सनग्लासेस अगर आप एक-एक पीस में खरीदते हैं, तो यह महंगा मिलेगा, लेकिन अगर आप थोक में खरीदती हैं, तो यह आपको आसानी से 40 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- Navratri Gift Ideas: नवरात्रि में बच्चियों को दें इस तरह के फैशनेबल गिफ्ट, खुशी से झूम उठेगी कन्याएं
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।