नवरात्रि में कंजक के समय कन्याओं को भोजन के साथ-साथ उपहार में क्या दिया जाए, इस समय हर कोई यह सर्च कर रहा है। यह समय ऐसा होता है जब हम अपने घर में देवी की जगह कन्याएं आपके घर में आती हैं। इसलिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए लोग अच्छी चीजें सर्च करते हैं। वह कन्याओं को ऐसी चीजें देना चाहते हैं, जिसे देखकर कन्याएं खुश होकर आपके घर से जाएं। अगर आपको इस नवरात्रि कन्याओं को क्या दिया जाए, समझ नहीं आ रहा है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कन्याओं को देने के लिए 100 रुपये के अंदर कुछ अच्छे और सस्ते गिफ्ट्स आइडिया देंगे।
हेयर एक्सेसरीज-अगर आपका बजट लगभग 100 रुपये है, तो आप हेयर एक्सेसरीज दे सकती हैं। छोटे बच्चों के लिए रबर, हेयर बैंड, क्लीप्स और कलरफुल बीट्स जैसी चीजें 100 रुपये के अंदर आ जाती है। कन्याओं को इस तरह की चीजें बहुत पसंद आती हैं, वह इसे देखकर खुश हो जाएंगी।
इसे भी पढे़ं- नवरात्रि में कन्या पूजन के बाद उपहार में दे सकते हैं ये चीजें
आप चाहें, तो उन्हें डॉल्स का सेट दे सकती हैं। इसमें डॉल्स के कपड़े, जूती, पर्स और हेयर ब्रश जैसी चीजें भी होती है। इसके अलावा किचन सेट और मेडिकल सेट भी दे सकती हैं। 100 रुपये के बजट वालों के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है।
100 रुपये के अंदर आप बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी चीजें भी दे सकती हैं। यह उनके काम भी आती है और इसे देखकर कन्याएं खुश भी हो जाती है। इससे केवल बच्चे ही नहीं, बल्कि बच्चों के माता-पिता भी खुश हो जाएंगे। इसमें आप कलर बुक्स, क्ले और कलर्स का सेट भी दे सकती हैं।
कन्याओं को सजने-सवरने का शौक होता है। वह अक्सर माता-पिता से तरह-तरह की फैशन की चीजें डिमांड करती हैं। ऐसी चीजें आप कन्याओं को कंजिका में दे सकती हैं। इसमें आप कड़ा. चूड़ियां बिंदी, गले का सेट, पायल, कमर बंद या माता रानी का लॉकेट जैसी चीजें उन्हें तोहफे में दे सकती हैं। 100 रुपये में आसानी से आप ऐसी चीजें खरीद लेंगी।
इसे भी पढ़ें:दोस्तों को खुद बर्थडे कार्ड बनाकर करें सरप्राइज, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका
बच्चों को स्कूल में ले जाने के लिए अच्छी बोतल चाहिए होती है। आप उन्हें स्ट्रॉ वाली बोतल या सीपर गिफ्ट कर सकती हैं। इस तरह की चीजें उन्हें बहुत ज्यादा पसंद आएंगी। वह आपके घर से खुश होकर लौटेंगी। इसके अलावा आप खाने-पीने की चीजें जैसे चिप्स, नमकीन, कोल्ड ड्रिंक, टॉफी या चॉकलेट भी दे सकती हैं।
इसे भी पढे़ं- Chaitra Navratri 2025 Mandir Decoration: नवरात्रि पर मंदिर की ऐसे करें सजावट कि लगे धरती पर उतर आया है स्वर्ग
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- freepik,amazone
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।