herzindagi
Natural Mosquito Repellent

मच्छरों ने कर रखा है परेशान...यह 1 वायरल ट्रिक घर में बैन कर देगी उनकी एंट्री

Natural Mosquito Repellent: मौसम बदलते ही मच्छरों का कहर बढ़ जाता है। ऐसे में मच्छरों से खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए आप एक देसी वायरल हैक को आजमा सकते हैं। इससे मच्छरों की घर में एंट्री बैन हो जाएगी। आइए जानें, घर से मच्छरों को कैसे भगाएं? 
Editorial
Updated:- 2025-02-17, 12:30 IST

What smells do mosquitoes hate: गर्मियों के आते ही मच्छरों का आतंक भी फिर से बढ़ने लगता है। फरवरी में ही मच्छरों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। मच्छरों की भिन-भिन दिमाग खराब कर देती है। इससे अच्छी खासी नींद भी खराब हो जाती है। अगर वक्त रहते इन मच्छरों को भगाने का तरीका ना खोजा जाए, तो ये आपको बीमार भी कर सकते हैं। इनके काटने पर डेंगू और मलेरिया जैसे बुखार का खतरा बढ़ सकता है।

 

लोग मच्छरों को भगाने के लिए केमिकल अगरबत्ती या कॉइल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जैसे ही इनका असर खत्म होता है, मच्छर फिर से घर में अपना कहर मचाने लगते हैं। ऐसे तो मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट मिलते हैं, जिनसे मच्छरों का खात्मा किया जा सकता है, लेकिन अगर आप घर बैठे खुद से ही इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे शानदार तरीके के बारे में बताएंगे, जिससे आपको मच्छरों से राहत मिल सकती है। सोशल मीडिया पर एक तरीका काफी वायरल हो रहा है, जिससे आप आसानी से मच्छरों का खात्मा कर सकते हैं। आइए जानें, घर से मच्छरों का भगाने के लिए क्या करें? 

 

यह भी देखें- मौसम बदलते ही मच्छरों का बढ़ गया है आतंक, इस हरी सब्जी के छिलके दिला सकते हैं राहत

मच्छर भगाने के लिए चाहिए

needed to ward off mosquitoes

कैसे काम करेगा मच्छर वाला हैक

इस वायरल हैक के लिए आपको लेना है एक बर्तन। इस बर्तन में 3 तेज पत्ते, सूखे हुए नीम के 6-7 पत्ते और 4-5 कपूर की गोलियां डालें। इन सभी चीजों को एक बर्तन में अच्छे से मिला कर डालें। इसे ऐसे सेट करें कि पत्ते जलाने कपूर के साथ आसानी से जल जाएं। इसके साथ ही उसमें धुआं उठे। इसी धुएं और महक से मच्छर आपका घर छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे। 

यह विडियो भी देखें

कैसे भागेंगे मच्छर?

How will mosquitoes run away

सभी सामग्री को मिक्स करने के बाद उन्हें जला लें। इसे घर के उस हिस्से में रखें, जहां मच्छर ज्यादा आते हैं। ध्यान रहे इस दौरान सारे खिड़की दरवाजे बंद रखने हैं। धुआं घर के अंदर रहना चाहिए। मच्छरों का इन सभी चीजों की महक बिल्कुल पसंद नहीं आती। इस ट्रिक से आप पूरे घर के मच्छर भगा सकते हैं। 

इन तरीकों से भी भागेंगे मच्छर

Mosquitoes will run away in these ways also

  • जहां भी पानी जमा है, उन जगहों पर आप कॉफी पाउडर छिड़क सकते हैं। इससे लार्वा नहीं पनपते। साथ ही अंडे की गद्दे वाली ट्रे पर कॉफी पाउडर डालकर जलाने से भी मच्छर दूर रहेंगे।
  • लहसुन की महक मच्छरों का दूर भगाती है। ऐसे में पानी में लहसुन पीसकर मिलाएं। इसे घर में स्प्रे करें। 

यह भी देखें- यदि आप भी हो चुके हैं मच्छरों से परेशान ? कर चुके हैं सारे उपाय, यह एक सब्जी भगा देगी घर के सारे मच्छर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Meta AI

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।