herzindagi
the desert palace resort jaisalmer

जैसलमेर के 'The Desert Palace' में करें अपनी ड्रीम वेडिंग, जानें खर्च-बुकिंग और बेस्ट वेन्यू के बारे में सबकुछ

जैसलमेर डेजर्ट पैलेस रिसॉर्ट एंड कैंप की बुकिंग कैसे कर सकते हैं, इसका क्या बजट है और बेस्ट वेन्यू क्या है, इन सबके बारे में इस लेख में जानेंगे...
Editorial
Updated:- 2025-11-20, 16:01 IST

रेगिस्तान के बीचों-बीच बसा जैसलमेर डेजर्ट पैलेस रिसॉर्ट एंड कैंप ऐशो-आराम, सुंदरता और परंपरा का बेजोड़ नमूना है। बता दें कि राजस्थान राज्य की पुरानी विरासत को ध्यान में रखकर बनाया गया यह शानदार रिसॉर्ट उन जोड़ों को बहुत पसंद आता है जो डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं। यहां की राजस्थानी बनावट आधुनिक सुविधाओं के साथ मिलकर एक यादगार एक्सपीरियंस देती है। ऐसे में यदि आप ड्रीम वेडिंग करना चाहते हैं तो ये वेन्यू आपके बेहद काम आ सकता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि जैसलमेर डेजर्ट पैलेस रिसॉर्ट की बुकिंग, खर्च या बेस्ट वेन्यू क्या है। पढ़ते हैं आगे...

मिलेगा काफी स्पेस

इस रिसॉर्ट के खूबसूरत बगीचे, बड़े आंगन और शांत माहौल सुनहरी रेत के टीलों और तारों भरी रातों के बीच शादी के लिए एकदम सही जगह बनाते हैं। यह केवल एक वेडिंग वेन्यू नहीं है, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो राजस्थान की शान को दिखाता है और मेहमानों को हमेशा के लिए याद रहने वाली यादें देता है।

The Desert Palace (2)

जैसलमेर डेजर्ट पैलेस रिसॉर्ट में कई जगहें हैं, जो शादी के अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं-

बैंक्वेट हॉल - यह सुंदर इनडोर जगह रस्मों या छोटे रिसेप्शन के लिए शानदार है। इसमें 300 मेहमान तक आ सकते हैं।

आंगन और लॉन - हरे-भरे गार्डन मेहंदी या कॉकटेल पार्टी के लिए बेहतरीन हैं। इसमें 500 मेहमान तक आ सकते हैं।

पूलसाइड - पूल के किनारे का एरिया संगीत या अन्य प्री-वेडिंग इवेंट्स के लिए रोमांटिक माहौल देगा। यहां 200 मेहमान तक आ सकते हैं।

डेजर्ट कैंप - रेत के टीलों के बीच बना यह कैंप पारंपरिक राजस्थानी संस्कृति के अनुभव के लिए खास है। इसमें 150 मेहमान तक आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें -ठंड के दिनों में फैमिली संग जरूर करें इन 4 धार्मिक स्थलों के दर्शन, मिलेगा सुकून का अनुभव

इस रिसॉर्ट में 102 शानदार कमरे और सुइट्स हैं। हर कमरे को राजस्थानी संस्कृति दिखाते हुए आधुनिक सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है, ताकि मेहमानों को शाही महसूस हो।

The Desert Palace (3)

वहीं, ₹5,000 से ₹8,000 पर नाइट यहां पे करना होता है। हालांकि ये पैस वेडिंग सीजन के हिसाब से चेंज हो सकते हैं। वहीं, 150 मेहमानों वाली दो दिन की शादी के लिए यह खर्च लगभग ₹15 लाख से ₹25 लाख तक हो सकता है।

रिसॉर्ट की अपनी कैटरिंग टीम है, जो हर तरह का बेहतरीन खाना तैयार करती है। मेनू में राजस्थानी, भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजन शामिल होते हैं।

इसे भी पढ़ें -क्या दिल्ली के ऐतिहासिक स्मारकों में होंगी अब शादियां? 80 धरोहरों को पार्टी-इवेंट के लिए खोलने की तैयारी

ये रिसॉर्ट शादी की योजना और सजावट के लिए पूरी सुविधा देता है, ताकि सबकुछ कपल की पसंद से हो। फंक्शन के पैमाने के आधार पर ₹5 लाख से ₹15 लाख तक खर्चा आ सकता है। इसमें डीजे, लाइव म्यूजिक, और राजस्थानी लोक प्रदर्शन शामिल हैं, जिसका खर्च ₹3 लाख से ₹8 लाख तक हो सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: official website 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।