herzindagi
image

IRCTC का अंडमान- निकोबार टूर पैकेज सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, 50 हजार के अंदर यात्रियों को होटल के साथ कई सुविधाएं मिल रही हैं

भारतीय रेलवे ने हाल ही में यात्रियों को बजट में अंडमान- निकोबार घुमाने के लिए टूर पैकेज लाइव किया है। इस पैकेज की खासियत यह है कि आप अपनी पूरी फैमिली के साथ भी इससे यात्रा कर सकती हैं। अगर आप केवल अपने पार्टनर के साथ जाना चाहती हैं, तो इसके लिए भी यह बेस्ट है।
Editorial
Updated:- 2025-10-17, 17:04 IST

IRCTC टूर पैकेज से अब अंडमान- निकोबार घूमने का मौका मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह पैकेज वायरल हो रहा है। ऐसे में लोग इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाह रहे हैं। पैकेज में यात्रियों को हर तरह की सुविधा मिल रही है, इसलिए उन्हें यात्रा में परेशानी नहीं होगी। अगर आप भी पहली बार टूर पैकेज से सफर करने वाली हैं, तो आपको भारतीय रेलवे की इस पैकेज यात्रा से घूमने का प्लान करना चाहिए। इस पैकेज में आप कितने दिन घूम पाएंगी और आने-जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिल रही है या नहीं, इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी देंगे।

अंडमान- निकोबार टूर पैकेज

  • पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
  • पैकेज 12 नवंबर 2025 से शुरू होकर 18 दिसंबर तक चलने वाला है। इस बीच आप कभी भी इससे यात्रा कर सकती हैं।
  • पैकेज की शुरुआत लखनऊ से हो रही है।
  • लखनऊ से पोर्ट ब्लेयर तक हवाई यात्रा की सुविधा दी जाएगी, यानी आप फ्लाइट से सफर कर पाएंगी।
  • पैकेज का नाम FAMILY ANDAMAN HOLIDAY GOLD है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज में कहां घूम पाएंगी- पोर्ट ब्लेयर, कार्बिंस कोव बीच, ऐतिहासिक सेल्युलर जेल, प्रसिद्ध लाइट एंड साउंड शो, रॉस द्वीप, नॉर्थ बे द्वीप का भ्रमण, हैवलॉक द्वीप के साथ-साथ कई जगहों पर घूम पाएंगी।

irctc andaman nicobar tour package starting location facility and all details1

पैकेज फीस

  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 30600 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 26920 रुपए है।
  • 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए किराया 17245 है।
  • माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज फीस 57700 रुपये है।
  • ध्यान रखें कि जितने लोग आपके साथ यात्रा करेंगे, उसके लिए आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से फीस देनी होगी।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

irctc andaman nicobar tour package starting location facility and all detailssdf

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • पैकेज में आपको थ्री स्टार होटल में रात गुजारने का मौका मिलेगा।
  • ध्यान रखें कि पैकेज में पहले आओ और पहले पाओ वाली सुविधा मिल रही है। पैकेज खत्म होने से पहले बुकिंग करा लें।
  • पैकेज में खाने-पीने की सुविधा में केवल ब्रेकफास्ट मिल रहा है। लंच और डिनर के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।

इसे भी पढ़ें- October Tour Packages: अक्टूबर खत्म होने से पहले बुक कर लें 30 हजार वाले ये 3 टूर पैकेज, खाना-रहना और घूमने के लिए गाड़ी भी दे रहा है IRCTC

कैसे बुकिंग करें?

  • अगर आप टिकट बुक करना चाहती हैं, तो आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आप अपने पसंद के अनुसार पैकेज बुक करें।
  • पैकेज में आपको सुविधाएं पहले ही पढ़ने को मिल जाएंगी।
  • अगर आपको बजट में पैकेज लगता है, तो आप बुकिंग कर सकती हैं।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

इसे भी पढ़ें- Diwali पर माता वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान बना रहे हैं लोग, इन टूर पैकेज से मात्र 5 हजार में घूमने का मिल रहा है मौका

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- irctc official website

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।