
Sa Re Ga Ma Pa Seniors Season 5 का ग्रैंड फिनाले 23 नवंबर को संपन्न हो गया। इसका हर पल ऑडियंस के लिए बहुत खास रहा। हफ्तों तक चले मुकाबलों, शानदार गानों और अलग-अलग स्टाइल वाले कंटेस्टेंट्स की मेहनत के बाद आखिरकार वो रात आ ही गई, जिसका सभी को इंतजार था। लोग अपने टीवी के सामने बैठे थे, सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट्स चल रहे थे और हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी थीं कि इस बार ट्रॉफी किसके हाथ जाएगी।
श्रीहरि रवींद्रन, सुसांतिका, सपेसन, चिन्नू सेंथमिलन, पवित्रा और शिवानी ने फिनाले में अपना पूरा दम लगा दिया। हर परफॉर्मेंस के बाद तालियां रुक नहीं रही थीं। इस बार की खास बात ये भी रही कि शो का फिनाले पूरे छह घंटे तक चला और इसे Zee Tamil और Zee5 पर लाइव दिखाया गया था। रात लगभग 11 बजे विजेता की घोषणा हुई। इस कड़ी टक्कर के बीच सुसांतिका (Susanthica) को विनर घोषित कर दिया गया। आइए जानते हैं ग्रैंड फिनाले से जुड़ी हर एक बातें-
-1763966102778.jpg)
Susanthica को इस सीजन का विजेता घोषित किया गया है। उनकी गायिकी, स्टेज पर सेल्फ कॉन्फिडेंस और लगातार मजबूत परफॉर्मेंस ने उन्हें बाकी कंटेस्टेंट्स से अलग बना दिया। जीत के साथ उन्हें लगभग 15 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली और इसके साथ ही MP Developers ने उन्हें एक ड्रीम होम का तोहफा भी दिया। इसके अलावा, विनर को म्यूजिक एलबम भी मिला है। ये जीत उनके लिए जीवन बदल देने वाला पल रही और फिनाले के दौरान उनकी खुशी साफ नजर आ रही थी।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: Indian Idol Season 15 Grand Finale: मानसी घोष ने जीती इंडियन आइडल 15 की ट्रॉफी, ब्रैंड न्यू कार के साथ जीती बड़ी धनराशि
हर फाइनलिस्ट ने स्टेज पर अपनी तरफ से बेहतरीन परफॉर्मेंस दी और किसी ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया।
ये तमिल सिंगिंग रियलिटी शो 24 मई 2025 से Zee Tamil पर शुरू हुआ था। शुरू से ही शो में बहुत दमदार कंपटीशन देखने को मिला। हर हफ्ते गानों के नए-नए दौर, थीम राउंड और म्यूजिकल बैटल्स ने कंपटीशन को और भी दिलचस्प बना दिया। कई कंटेस्टेंट्स ऐसे थे जिन्हें पहली बार इतना बड़ा मंच मिला और उन्होंने साबित कर दिया कि असली टैलेंट कहीं भी हो सकता है।
फिनाले की रात बिल्कुल एक म्यूजिकल सेलिब्रेशन की तरह रही। ये शो शाम 5 बजे लाइव शुरू हुआ और रात 11 बजे तक चला। हर फाइनलिस्ट ने अपनी खासियत के साथ परफॉर्म किया। किसी ने मेलोडी से लोगों का दिल जीत लिया, ताे किसी ने फोक और हाई-एनर्जी गानों से स्टेज पर माहौल बना दिया। जजों ने भी परफॉर्मेंस के दौरान कंटेस्टेंट्स की खूब तारीफ की।
View this post on Instagram
Sa Re Ga Ma Pa Seniors ने इस सीजन में एक नया कॉन्सेप्ट लाया। इसमें 35 साल से ऊपर की उम्र वाले कंटेस्टेंट्स को हिस्सा लेने का मौका मिला था। आपको बता दें कि ये सभी अलग-अलग जगहों से आए थे। कोई नौकरी करता था, कोई होममेकर था और कोई छोटे शहर से सपने लेकर आया था। हर हफ्ते लाइव ऑडियंस की मौजूदगी और दर्शकों के वोट्स ने मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया था।
इसे भी पढ़ें: अगर आप भी हैं बाथरूम सिंगर तो गाते-गुनगुनाते लेते रहिए सेहत से जुड़े लाभ
ग्रैंड फिनाले ने दिखा दिया कि जब मेहनत, जुनून और टैलेंट एक साथ आते हैं तो बड़ा मंच भी छोटा लगने लगता है। Susanthica की जीत सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि उन सभी लोगों की जीत है जो अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।