बारिश का मौसम हर किसी को अच्छा लगता है...पर रोज बाहर जाने वालों को दिक्कत होती है...खासकर जूते गीले होने की। हम कहां गीले जूतों को पूरे दिन सूखाते फिरेंगे। गीले जूते न सिर्फ खराब हो जाते हैं, बल्कि इनमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और पैरों में फंगस, खुजली या स्किन डिजीज आदि की संभावना बढ़ जाती है।
ऐसे में जूतों को ड्राई या क्लीन रखना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में अगर काम पर जाने की वजह से जूतों के गीले होने की टेंशन रहती है, तो कुछ हैक्स आपकी मदद कर सकते हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं जूतों को साफ और सूखा रखने के टिप्स-
जूते को पानी से बचाने के लिए पॉलिथीन बैग का करें इस्तेमाल
मानसून में जूतों को गीला होने से बचाने के लिए आप पॉलिथीन बैग का उपयोगकर सकते हैं। इसका उपयोग करने से न सिर्फ जूते सूखे रहेंगे, बल्कि कीचड़ लगने का खतरा भी नहीं रहेगा।
पॉलिथीन बैग का उपयोग करके जूतों को कवर करें। फिर ऊपर से पॉलिथीन बैग बांध लें। इसके अलावा, इस मौसम में अपने साथ पॉलिथीन बैग जरूर रखें। गर बारिश शुरू होती है, तो जूते को पॉलिथीन बैग से तुरंत कवर कर लें।
इसे जरूर पढ़ें-बार-बार फिसलते हैं आपके जूते तो इन ट्रिक्स की लें मदद
बारिश में लेदर के जूते वियर करें
बारिश में पहनने के लिए लेदर के जूते पहनना आरामदायक साबित हो सकता है। बता दें कि लेदर वाटरप्रूफ होता है, जिसके अंदर पानी नहीं जाता। पर बारिश के दिनों के लिए जूतों को वाटरप्रूफ स्प्रे या कंडीशनर से ट्रीट करें। यह आपके जूतों को जलने से बचाने में मदद करेगा।
वहीं, अगर आपके लेदर के जूते ऊपर से भीग जाते हैं, तो उन्हें धीरे-धीरे सुखाएं। जूतों को सीधे सुखाने की कोशिश न करें, न ही धूप में या आंच के पास, क्योंकि यह नुस्खा जूतों को खराब कर सकता है।
बारिश में जूतों पर लगाएं वैक्स पॉलिश
यह तो हम सभी को पता है कि वैक्स पॉलिश जूतों पर एक वाटरप्रूफ लेयर बनाने का काम करता है। यह आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा, जिसे जूतों पर लगाया जा सकता है।
इसके लिए सबसे पहले जूतों को साफ करें। फिर जूतों में हो रहे छेद को फिल करें। जूतों पर वैक्स पॉलिश लगाएंऔर सूखने के लिए छोड़ दें। बस आपके जूते तैयार हैं।
जूतों को साफ करने के लिए चार्ट पेपर का उपयोग करें
जूतों को साफ करने के लिए चार्ट पेपर उपयोगी साबित हो सकता है। (झूमर से अपने घर को सजाएं) चार्ट पेपर न सिर्फ जूतों से कीचड़ को साफ करेगा, बल्कि सूखी मिट्टी को भी हटाने का काम करेगा। तो आइए जानते हैं, इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-जूतों को कंफर्टेबल बनाने के लिए अपनाएं ये 5 शू ट्रिक्स
अगर जूतों पर सूखी मिट्टी लगी है, तो इसे हल्के हाथों से कपड़े की मदद से साफ कर दें। फिर एक चार्ट पेपर को फोल्ड करें और जूते के ऊपर रखें। फिर जूतों पर लगी मिट्टी पेपर पर आ जाएगी और कीचड़ साफ होने लगेगी। यह तब तक करें जब तक जूते से मिट्टी साफ हो जाएगी।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों