
जूतों की सही देखरेख के लिए उसे नियमित पॉलिश करना बहुत जरूरी होता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग शू पॉलिश घर पर रखते हैं, ताकि जब भी जरूरत हो इसका इस्तेमाल किया जा सकें। हालांकि, जूतों के अलावा शू पॉलिश का इस्तेमाल घर के अन्य कामों को निपटाने के लिए किया जा सकता है। इससे जुड़े कई हैक्स हैं जो बेहद काम के हैं। अगर पुराने शू पॉलिश को आप फेंक देती हैं तो इन हैक्स को जानने के आप ऐसा नहीं करेंगी। दरअसल, हमारे डेली लाइफ में कई ऐसे छोटे-बड़े काम होते हैं, जिसे करने के लिए हम जुगाड़ ढूढ़ते हैं। इन मुश्किल काम को शू पॉलिश के जरिए आसानी से किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं शू पॉलिश से जुड़े इन हैक्स के बारे में-


सिर्फ जूतों की चमक को ही नहीं बल्कि शू पॉलिश की मदद से आप फर्नीचर की भी चमक को बढ़ा सकते हैं। जिस तरह शूज को ब्रश करती हैं ठीक उसी तरह फर्नीचर को भी ब्रश करें। इसके लिए आप शू पॉलिश को फर्नीचर में लगा दें और किसी मुलायम कपड़े से रब करें। वहीं इसकी महक काफी तेज होती है जिसकी वजह से दीमक या फिर घुन भी फर्नीचर की संपर्क में नहीं आएंगे।

बारिश के मौसम में पानी के संपर्क में आने की वजह से लेदर बैग काफी खराब होने लगते हैं। यही नहीं हैंडबैग की चमक भी गायब होने लगती है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं बल्कि इसे अच्छी तरह सुखाएं और फिर शू पॉलिश लगाकर कपड़े से रब कर दें। आप चाहें तो कपड़े की जगह शू ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्रश करने के बाद थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें, फिर यूज करें।

शू पॉलिश की महक से कीड़े-मकोड़े आसानी से भाग जाते हैं। यही नहीं इससे चींटी भी भाग जाती है। फर्नीचर या फिर जिन जगहों पर कीड़े-मकोड़े या फिर चींटी आती है वहां शू पॉलिश का इस्तेमाल करें। कम मात्रा में शू पॉलिश लेने के बाद उसे रब कर दें, ताकि इसकी महक चारों तरफ फैल जाए। इससे कीड़े-मकोड़े भाग जाएंगे।

लकड़ी से बनी चीजों की शाइन बढ़ाने के अलावा शू पॉलिश इसे पानी से भी सुरक्षित रखता है। स्टडी टेबल या फिर चेयर आदि को पानी से सुरक्षित रखने के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, कई बार पढ़ते वक्त टेबल पर चाय या फिर पानी गिर जाता है, ऐसे में आप इसे नमी से बचाने के लिए शू पॉलिश का इस्तेमाल करें। यही नहीं आप चाहें तो घर के दरवाजे या फिर लकड़ी से बनी अन्य चीजों को पानी से सुरक्षित रखने के लिए शू पॉलिश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: जानिए गार्डन एरिया में टूथब्रश का किस तरह किया जा सकता है बेमिसाल इस्तेमाल

कई बार बैग के चेन खराब हो जाते हैं, उसे ठीक करने के लिए आप शू पॉलिश का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए शू पॉलिश को चेन पर लगा दें और उसे दो से तीन बार ऊपर नीचे करें। दरअसल, कई बार बैग की चेन बीच में ही अटक जाती है, ऐसे में आप शू पॉलिश का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं पैंट की जिप या फिर कपड़े में चेन को ठीक करने के लिए इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे दाग लग सकता है।

घर में विंडो या फिर दरवाजों को खोलने या बंद करने में आवाज आती है तो इससे छुटकारा पाने के लिए शू पॉलिश का इस्तेमाल करें। शू पॉलिश अधिक मात्रा में लें और उसे दरवाजे या फिर विंडो के किनारों पर लगा दें। इससे आवाज नहीं आएगी। इसके अलावा अगर दरवाजा खोलने और बंद करने में अटकता है तो उसके लिए भी आप शू पॉलिश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

बारिश के समय लकड़ी में नमी आ जाती है, जिसकी वजह से आग जल्दी नहीं पकड़ता। ऐसी स्थिति में आप एक कपड़े में पॉलिश लगाकर आगे जलाए तो यह जल्दी पकड़ लेगा। यही नहीं जो महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाती हैं, केरोसिन की जगह इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आप मच्छर या फिर कीड़ों को भगाने के लिए कंडे जलाती हैं तो उसमें भी पॉलिश लगाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी महक से कीड़े-मकोड़े तुरंत भाग जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: कार से चिपचिपापन को दूर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स एंड हैक्स

जिस तरह जूतों के रखरखाव के लिए नियमित उसकी पॉलिश की जाती है, ठीक उसी तरह बेल्ट को भी पॉलिश करना चाहिए। इससे बेल्ट लंबे समय तक सुरक्षित रहता है। आप चाहती हैं कि आपकी लेदर की बेल्ट जल्दी खराब न हो तो उसे हफ्ते में एक या फिर दो बार पॉलिश जरूर करें।