मोनाली ठाकुर ने बॉलीवुड के एक से एक हिट गानों से फैंस का दिल जीता है। बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर आज यानि 3 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। मोनाली ठाकुर कोलकाता में जन्मी थीं, उनके पिता भी एक संगीतकार थे और इंडियन आइडल 2 की कंटेस्टेंट भी रही थीं। इंडियन आइडल में भाग लेने के बाद भी मोनाली को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था, जिसमें उन्हें आसानी से सफलता का रास्ता दिखाई नहीं दिया। 2008 में फिल्म 'रेस' के लिए 'जरा-जरा टच मी' गाना गाने का मौका मिला और फिर मोनाली की फैन फॉलोविंग बढ़ती गई। इन सबके अलावा मोनाली ठाकुर की शादी को 3 साल हो चुके हैं, जबकि इस बात की खबर उन्होंने कुछ महीने पहले ही फैंस को दी है। यहां हम आपको मोनाली ठाकुर की लव लाइफ और शादी के बारे में बताएंगे।
स्विट्जरलैंड से हैं मोनाली के पति माईक रिचर

मोनाली ठाकुर एक ऐसा नाम है, जिसे सुनते ही सबको बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों के गाने याद आ जाते हैं। अपने एक से एक गानों से दुनिया का दिल जीतने वाली मोनाली का दिल, दरअसल स्विट्जरलैंड में रहने वाले माइक रिचर पर आ गया था। इस बात को तीन साल हो चुके हैं और दोनों ने साल 2017 में ही शादी कर ली थी। मोनाली ठाकुर और माइक की मुलाकात स्विट्जरलैंड में ही हुई थी, जहां माइक का एक रेस्टोरेंट है।
फैमिली के बिना ही हुई थी शादी

मोनाली ने जब अपनी शादी के बारे में बताया, तो यह काफी चौंकाने वाली बात थी कि उनके परिवार का कोई सदस्य वहां नहीं था। मोनाली ठाकुर ने अपनी शादी के बारे में बताते हुए कहा कि उनके पति रिचर नहीं चाहते थे कि शादी छिपाई जाए। लेकिन स्थिति खुद ही ऐसी बनती गई कि शादी 3 साल तक छिपी रही। इन सबके बावजूद मोनाली ठाकुर का कहना है कि दोनों जल्द ही भारतीय परंपराओं के अनुसार शादी करेंगे, जिसमें परिवार और दोस्त शामिल रहेगें।
इसे जरूर पढ़ें: हरिहरन के दिल को छू लेने वाले गीत आज भी गुनगुनाना पसंद करते हैं संगीतप्रेमी
दोस्तों को थी पूरी जानकारी

मोनाली ठाकुर से जब भी किसी इंटरव्यू में पूछा जाता था कि आप शादी कब कर रही हैं? तो उन्हें इस बारे में मना करते हुए अच्छा नहीं लगता था। इसलिए मोनाली ने यह सच्चाई सबको बता दी कि वह तीन साल पहले ही शादी कर चुकी हैं। मोनाली ने कहा कि उनके करीबी दोस्त शादी के बारे में जानते थे और मोनाली ने किसी कोभी बताने से मना किया था। लेकिन जब 3 साल हो चुके थे, तो उन्होंने खुद ही इस राज को मीडिया के सामने खोल दिया।
इसे जरूर पढ़ें: सिंगर मोनाली ठाकुर कैसे रहती हैं इतनी फिट, वजह है ‘पानी’
प्रपोजल की फोटो की शेयर

जब रिचर ने मोनाली को प्रपोज किया था, तो उन्हें काफी खुशी हुई थी। उस फोटो में 50 गुलाब के फूलों के साथ रिचर मोनाली को प्रपोज कर रहे हैं। मोनाली ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आप सभी इस बात को नहीं जानते होंगे, लेकिन मैं आज अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों की फोटो शेयर कर रही हूं। जब रिचर ने मुझे 50 गुलाब के फूलों के साथ प्रपोज किया और शादी के लिए पूछा था। ऐसा 2016 में क्रिसमस के दिन हुआ, मोनाली ने हां बोल दिया था और उनकी आंखें नम हो गई थीं। मोनाली ने बताया कि अगर उनकी नई एल्बम 'फितूर' देखें, तो उनकी लव स्टोरी के बारे में करीब से जान सकते हैं। मोनाली ठाकुर ने कहा कि वह अपनी शादी से बेहद खुश हैं।
यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी ब्यूटी हैक्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों