Food Stain Removing Hacks: कार से सफर के दौरान अधिकतर लोग रास्ते में स्नैक्स खाते हैं। अब ऐसे में अगर सॉस, चटनी या ऑयली फूड सीट पर गिर जाए, तो इसका दाग तुरंत कवर सीट पर लग जाता है। अगर इन्हें साफ न किया जाए तो इसका दाग लंबे समय के जस का तस बना रहता है। वहीं अगर हल्दी या तेल का दाग लग जाए, तो कवर चेंज कराने जैसी सिचुएशन आ जाती है। दाग लगा कवर न केवल कवर को गंदा दिखाता है बल्कि कार के लुक को भी खराब कर देता है। ऐसे में लगे दाग को हटाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये केमिकल क्लीनर न केवल जेब खर्च बढ़ाते हैं बल्कि कार की सीट की फिनिशिंग और फैब्रिक को भी नुकसान पहुंचाते है। अगर आपकी कार की सीट कवर पर दाग लग गया है, तो इस लेख में आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इसे मिनटों में साफ कर सकती हैं।
सीट कवर से दाग हटाने का तरीका
सीट कवर से दाग हटाने के लिए टूथपेस्ट, नमक और शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में टूथपेस्ट लें। अब इसमें नमक डालकर अच्छे से मिक्स करके दाग वाली जगह पर लगाएं। दूसरी तरफ एक कटोरी में हल्का गुनगुना पानी लेकर उसमें शैंपू डालकर गाढ़ा घोल बनाएं। अब इस घोल को बोतल में भरें। बोतल में भरने के बाद दाग वाली जगह पर पेस्ट को लगाकर शैंपू वाले घोल का स्प्रे करके 10-15 मिनट के लिए छोड़ें। अब ब्रश की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।
दूसरा तरीका
- 2 चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 चम्मच विनेगर
- 1 चम्मच नींबू का रस
- गुनगुना पानी ( अगर दाग तुरंत साफ करना है)
इसे भी पढ़ें-अगर फट गई है कार की सीट, तो इन ट्रिक्स की मदद से करें रिपेयर
पेस्ट बनाने का तरीका
- दाग साफ करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में बेकिंग सोडा लें।
- अब उसमें सफेद सिरका और नींबू का रस डालकर मिक्स करें।
- इसके बाद इसमें थोड़ा सा गुनगुना पानी डालकर पेस्ट तैयार करें।
- अब तैयार पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें।
- सूखने के बाद पेस्ट पर हल्का पानी स्प्रे कर टूथब्रश की मदद से रगड़े।
- आखिर में गीले कपड़े से पोंछ कर साफ करें।
रास्ते में अगर लग जाए कवर पर दाग तो कैसे करें साफ?
अगर रास्ते में सीट कवर पर दाग लग जाए तो इसे तुरंत साफ करना जरूरी होता है। अन्यथा कई बार खाने के दाग इतने जिद्दी होते हैं कि इसे हटाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप इन दागों को हटाने के लिए इंटेस्ट होममेड पेस्ट बना सकती हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा, विनेगर और नींबू के रस को मिक्स करके एक पेस्ट तैयार करें। अब इसे पेस्ट को धूप में रखकर सुखा लें। अब इस पाउडर को डिब्बी में रखकर गाड़ी में रखें। अब इस पाउडर को दाग हटाने के लिए इस्तेमाल में ला सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-कार की बोनट में घुस गया है चूहा, करें ये काम कूद-कूद कर आ जाएगा बाहर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों