अगर फट गई है कार की सीट, तो इन ट्रिक्स की मदद से करें रिपेयर

कार की फटी हुई सीट कवर को ठीक करने के लिए आप इस आर्टिकल में बताई गई ट्रिक्स को फॉलो कर सकती हैं। 
how to repair tear car seat

उस समय ये बात बेहद ही बुरी लगती हैं जब कोई आपकी कार में बैठने के बाद बाद बोलता है कि आपकी कार की सीट फट गई है। इसके बदलवा लो। या कई बार आपकी गलतियों की वजह से कार की सेट पर छेद हो जाता है। कार की सीट के कवर को बदलवाना मतलब की बड़ा खर्चा। लेकिन, अगर आप ये अपना मोटा खर्चा बचाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप फटी हुई कार की सीट को सस्ते में ठीक कर सकती हैं।

सुई-दागे या टेप का करें इस्तेमाल

how to repair tear car seat

अगर आपकी कार की सीट का कवर कपड़े का हैं तो आप सुई-धागे की मदद से इसे सिल सकती हैं। साथ ही, किसी सीट कवर की दुकान पर जाकर इससे कम पैसे खर्च करके सिलवा सकती हैं।

अगर आपकी कार की सीट लेदर की है और ये हल्की से फटी हैं तो आप डक्ट टेप या लेदर टेप लगा सकती हैं। यह टेप की मदद से आपकी कार की सीट ज्यादा फटने से बची रहेगी।

इसे भी पढ़ें-आप भी खरीद सकती हैं बैंक की नीलामी में गाड़ी, जानें कम कीमत में एकदम नई जैसी कार घर लाने का प्रोसेस

पैच लगाएं

how to repair tear car seat (2)

सीट कवर के फटे हुए कपडें का कवर को छुपाने के लिए आप मिलते-जुलते कपड़े का इस्तेमाल करके फटे हुए हिस्से को छुपा सकती हैं। इस कपडे को फैब्रिक ग्लू या सिलाई करके मजबूती से चिपका सकते हैं।

लेदर सीट होने पर आप पैच लगाकर फटे हुए हिस्से को ठीक कर सकते हैं। इसके लिए बाजार में आपको लेदर और विनाइल रिपेयर किट मिल जाएँगी जिसकी मदद से फटा हुआ हिस्सा ठीक हो सकता है।

रेडीमेड सीट कवर का करें चुनाव

अगर आपकी कार की सीट ज्यादा फटी हुई है तो, आप इसके ऊपर ऑनलाइन या बाजार में जाकर सस्ते कपड़ा वाला सीट कवर लगा सकती हैं।

इन आसान ट्रिक्स की मदद से आप अपनी कार की फटी हुई सीट को ठीक कर सकते हैं साथ ही लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-कार खरीदने का बना रही हैं मन,जान लीजिए बेस और टॉप मॉडल में अंतर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP