Car Leather Seat Care Tips in Winter: कार की लेदर सीटें गाड़ी की इंटीरियर को एक शानदार लुक देती हैं, लेकिन इन्हें खास देखभाल करने की भी जरूरत पड़ती है। कार को मेंटेन रखने से उसकी खूबसूरती भी अच्छी बनी रहती है। बहुत से लोग कार की परफॉर्मेंस अच्छी बनाए रखने के लिए उसकी समय-समय पर सर्विसिंग और बाहरी साफ-सफाई तो करवाते हैं, पर इस चक्कर में वह कार में लगी हुई लेदर सीटों पर ध्यान नहीं देते हैं।
लेदर की सीट का सर्दियों के सीजन में खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। कई बार तो लोग लेदर सीट्स को मेंटेन करने के चक्कर में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे सीट्स के रंग या क्वालिटी खराब हो जाती है। आइए ऐसी ही कुछ गलतियां और इनसे बचने के उपाय के बारे में जानते हैं।
सर्दियों में ऐसे रखें लेदर सीट का ख्याल
लेदर की सीटों को लंबे समय तक एकदम नए जैसा बनाए रखने के लिए उनकी नियमित सफाई करना बेहद जरूरी होता है। यदि आप साफ-सफाई पर ठीक से ध्यान नहीं देते हैं, तो वह जल्द ही खराब हो सकते हैं। बहुत ज्यादा गंदगी और धूल-मिट्टी पड़ने से लेदर सीटों पर क्रैक भी आ सकते हैं। ऐसे में, इसकी खास देखभाल करना बेहद जरूरी है। लेदर की सीट को माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से साफ कर सकते हैं।
लेदर सीट को होममेड क्लीनर से करें साफ
कार की लेदर सीटों को मेंटेन रखने के लिए जरूरी है कि आप इन्हें किसी अच्छे क्लीनर से साफ करें। कई लोग मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, आप लेदर सीट को साफ करने के लिए खुद भी होममेड क्लीनर बनाकर उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरे में गुनगुना पानी, 2 से 3 चम्मच डिश सोप और 2 चम्मच सफेद सिरका मिलाना है। बस होममेड क्लीनर बनकर तैयार है। इसकी मदद से आप की सीटों को नया जैसा बना सकते हैं। वहीं, यह कार की लेदर सीटों को बहुत ही अच्छे तरीके से क्लीन कर देता है।
इसे भी पढ़ें-Driving Car: ड्राइविंग आसान बनाने के लिए कार में पहले से ही होते हैं ये 9 फीचर
लेदर सीट को साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर की लें मदद
कार की लेदर सीटों को साफ करने के लिए आप उसके आसपास की जगहों को सही तरीके से वैक्यूम करें। इससे धूल और गंदगी को हटाने में मदद मिलेगी। साथ ही, अगर सीटों में दरार आ गई है, तो वहां पर फंसे धूल के कण भी निकल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-कार में परफ्यूम की स्मेल से आती है उल्टी तो घर की इन चीजों से बनाएं Perfume Spray
कार की लेदर सीट मेंटेंन करने के लिए बरतें ये सावधानियां
- अगर आपकी कार में लेदर सीटें लगी हैं, तो गाड़ी को सूरज की रोशनी में पार्क करने से बचें। दरअसल सूरज की रोशनी से कार की लेदर सीट पर बुरा असर पड़ता है। इससे दरारें पड़ सकती हैं।
- कार की लेदर की सीटों को खुला रखने के बजाय उसपर कवर डाल दें। इससे वह सुरक्षित रहेगा और क्रैक या दरार आने से भी सीट को बचाया जा सकता है।
- लेदर की सीट को साफ करने के लिए इसमें बहुत ज्यादा पानी लगाने से बचें। यह नुकसानदायक हो सकता है।
- लेदर की सफाई में खुरदरे कपड़े का इस्तेमाल करने से बचें। इससे लेदर को रगड़ने से खरोंच लग सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-सर्दियों में कार यात्रा करते वक्त दुर्घटना से बचने के लिए इन टिप्स को न करें नजरअंदाज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों