Curtain Cleaning Tips: परदे पर लगे दाग-धब्बे ने साफ न होने की खा रखी है कसम? धुलने से पहले पानी में मिला दें ये चीज...नए जैसा जाएगा चमक

Curtain Stain Removing Hacks:क्या आपके घर के परदों पर लगे जिद्दी दाग-धब्बे धोने के बाद भी जस के तस ही है। मानो उन्होंने कभी न साफ होने की कसम सी खा ली है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। नीचे बताए गए हैक से आप कम मेहनत में इन्हें पहले जैसा चमका सकती हैं।
image
image

Parde Par Lage Daag Ko Kaise Hatayen: क्या आपके पति और बच्चे हाथ धुलने के बाद बिना सोचे-समझे किचन के पर्दे या कमरे के बाहर लगे परदे पर हाथ पोंछ लेते हैं। अगर हां, तो यकीनन परदे का हाल बद से बत्तर हो गया है। अब ऐसे में इस पर लगे दाग लाख कोशिशों के बाद भी साफ नहीं होते हैं। इस स्थिति में ऐसा लगता है मानो जैसे उन्होंने साफ न होने की कसम सी खा ली है। दरअसल परदे के कपड़ों में धूल और गंदगी इतनी गहराई तक बैठ जाते हैं कि नॉर्मल धुलाई में वो अच्छे से साफ नहीं हो पाते हैं। अब ऐसे में अक्सर लोग केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। पर बता दें कि अगर आप इसे भिगोने से पहले पानी में टूथपेस्ट नमक को मिला देते हैं, तो कम मेहनत में आसानी से दाग की छुट्टी कर सकती हैं। नीचे लेख में जानिए जिद्दी दागों को साफ करने के लिए इस तरीके को यूज करने का पूरा प्रोसेस क्या है-

परदे पर चिपके दागों को हटाने का आसान तरीका क्या है?

how to remove curtain stains

गंदे परदे न केवल घर की शोभा को खराब करते हैं बल्कि शर्मिंदगी का कारण बनते हैं। अब ऐसे में हम इन्हें हफ्ते में एक से दो बार जरूरी धुलते हैं। लेकिन इसके बाद भी इस पर लगे दाग कई बार इतने जिद्दी होते हैं कि साफ होने के नाम नहीं लेते हैं। अगर आपके घर में लगे परदो ने आपको परेशान कर रखा है, तो आप नीचे बताए गए तरीके को अपना सकती हैं-

जरूरी सामान

  • नमक
  • टूथपेस्ट
  • गर्म पानी

पर्दे पर लगे कसम खा चुके दागों को साफ करने का प्रोसेस

curtain par laga stain kaise hataye

  • सबसे पहले एक बड़ी बाल्टी लेकर इसमें आधा से कम पानी भर देंय़
  • अब इसमें गर्म पानी डालकर डिटर्जेंट, नमक और टूथपेस्ट डालकर घोलें।
  • फिर इसमें परदे को धीरे-धीरे दबाते हुए डुबो दें।
  • अगर दाग बहुत पुराने या जिद्दी है, तो पानी में 1 कप सफेद सिरका मिलाएं।
  • पर्दों को इस पानी में कम से कम 4 से 6 घंटे या पूरी रात के लिए छोड़ दें।
  • अगले दिन पर्दों को निकालकर ब्रश या हल्के हाथ से रगड़ते हुए साफ करें।

दूसरा तरीका

toothpaste hack for curtain cleaning

अगर दाग किसी एक जगह पर लगा है, तो एक कटोरी में गर्म पानी लेकर इसमें डिटर्जेंट, नमक और टूथपेस्ट डालकर मिक्स कर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाकर 2-4 घंटे के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद ब्रश से रगड़ते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें-बारिश के मौसम में पर्दे धोना और सुखाना लग रहा है झंझट भरा? ये 4 यूनिक हैक्स करेंगे सफाई और बदबू दूर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • परदे पर लगे तेल के दाग को हटाने के लिए क्या करें?

    परदे पर लगे तेल के दाग को हटाने के लिए फिटकरी, नमक और गर्म पानी का इस्तेमाल करें।